यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु आधारभूत संरचना के विस्तार के क्रम में वाराणसी मण्डल के घुघली स्टेशन पर तीसरी लाइन के प्रावधान के परिप्रेक्ष्य में 04 से 07 अप्रैल,2025 तक प्री-नान इण्टरलॉक कार्य एवं 08 अप्रैल,2025 को नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियां पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

पुनर्निर्धारण-

55096 गोरखपुर कैण्ट-नकहा जंगल सवारी गाड़ी गोरखपुर कैण्ट से 04 एवं 06 अप्रैल,2025 को 75 मिनट, 05 अप्रैल,2025 को 180 मिनट तथा 07 अप्रैल,2025 को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 

55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट सवारी गाड़ी नरकटियागंज से 04 एवं 06 अप्रैल,2025 को 60 मिनट, 05 अप्रैल,2025 को 150 मिनट तथा 07 एवं 08 अप्रैल,2025 को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 

दरभंगा से 05 अप्रैल,2025 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंघर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 

सहरसा से 07 अप्रैल,2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी सहरसा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 

नियंत्रण-

देहरादून से 05 अप्रैल,2025 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

गांधीधाम बीजी से 04 अप्रैल,2025 को चलने वाली 09451 गांधीधाम बीजी-भागलपुर विशेष गाड़ी  लखनऊ मण्डल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य