चिकित्सक के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी
देवरिया -क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देवरिया, डॉ. विशाल चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया एवं मुख्यचिकित्साधिकारी, देवरिया के माध्यम से संज्ञान में आया कि स्वास्थ्य हॉस्पिटल, रामनाथ, देवरिया में 2 अप्रैल 2025 की रात एक प्रसूता की मृत्यु हो गई।
उक्त अस्पताल में कार्यरत बी.ए.एम.एस. चिकित्सक डॉ. कुलभूषण सिंह (पुत्र धनंजय सिंह) का पंजीकरण क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय द्वारा किया गया था, जो 31 मार्च 2025 को समाप्त हो चुका है।
इस मामले में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा 3 अप्रैल 2025 को अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जो मौके पर बंद पाया गया। चिकित्सक के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया है।