हिंदी रंगमंच दिवस पर तीन दिवसीय उत्सव कल से वाराणसी में

लखनऊ:भारतेंदु नाट्य अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा हिंदी रंगमंच दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय रंगमंच उत्सव का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है। जिला प्रशासन वाराणसी के सहयोग से आयोजित रंगमंच उत्सव 2 से 4 अप्रैल चलेगा। इस दौरान विविध रंगमंचीय प्रस्तुतियां की जाएंगी।

पहले दिन (दो अप्रैल) संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय है ‘हिंदी रंगमंच में युग-निर्माता कृतिकार भारतेंदु जी का योगदान’। इस संगोष्ठी का आयोजन भारतेंदु भवन, चौकाघाट, वाराणसी में किया जाएगा।

दूसरे दिन (तीन अप्रैल) नाटक ‘निर्माण से निर्वाण तक’ का मंचन किया जाएगा। यह नाटक लेखक विजय मिश्रा द्वारा रचित है और बिपिन कुमार द्वारा निर्देशित है। नाटक का मंचन श्री नागरी नाटक मंडली सभागार, वाराणसी में होगा।

रंगमंच उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन (चार अप्रैल) ‘कर्ण गाथा’ नाटक का मंचन होगा, जो लेखक आसिफ अली द्वारा लिखा गया है और ओएसिस सौगैजम द्वारा निर्देशित है। यह नाटक श्री नागरी नाटक मंडली सभागार, वाराणसी में शाम को प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी रंगमंच दिवस पर आयोजित इस तीन दिवसीय रंगमंच उत्सव के आयोजन पर श्री जयवीर सिंह ने बताया कि हिंदी रंगमंच न केवल हमारे साहित्य और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि यह हमारे समाज के विभिन्न पहलुओं को जीवंत रूप से प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम भी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य