गोरखपुर जं. की 140 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास और विकास गाथा को प्रदर्शित करने वाली ‘हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी
गोरखपुर -पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर ए.सी. लाउंज के निकट गोरखपुर जं. की 140 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास और विकास गाथा को प्रदर्शित करने वाली ‘हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी‘ को देखकर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, बौलिया रेलवे कॉलोनी, गोरखपुर के छात्र-छात्राओं ने गोरखपुर जं. स्टेशन के इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित की।
इस अवसर पर स्टेशन निदेशक/गोरखपुर जं. जय प्रकाश सिंह, भारी संख्या में छात्र-छात्रायें एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से ‘हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी‘ का गहनता से अवलोकन किया तथा गोरखपुर जं. स्टेशन की विकास यात्रा के बारे में जानकारियाँ प्राप्त कीं।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि गोरखपुर स्टेशन पर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म है। विद्यार्थियों ने स्टेशन के पहले और अब की स्थिति में हुये परिवर्तन को देखकर हर्ष व्यक्त किया।