संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विशाल सिंह ने निदेशक सूचना का पदभार ग्रहण किया

चित्र
लखनऊ : सूचना विभाग के नव नियुक्त निदेशक विशाल सिंह ने बुधवार को निदेशक सूचना का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने मुख्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यप्रगति की जानकारी ली और आगामी कार्यों की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिये। निदेशक सूचना ने बैठक में कहा कि सूचना विभाग शासन की नीतियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने में सेतु का कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करें, ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों का जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।  विशाल सिंह मूलतः जौनपुर के निवासी हैं। इसके पहले वे नगर आयुक्त अयोध्या नगर निगम तथा उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण तथा जिलाधिकारी भदोही एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

गोरखपुर जं. की 140 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास और विकास गाथा को प्रदर्शित करने वाली ‘हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी

चित्र
गोरखपुर -पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर ए.सी. लाउंज के निकट गोरखपुर जं. की 140 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास और विकास गाथा को प्रदर्शित करने वाली ‘हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी‘ को देखकर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, बौलिया रेलवे कॉलोनी, गोरखपुर के छात्र-छात्राओं ने गोरखपुर जं. स्टेशन के इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित की।  इस अवसर पर स्टेशन निदेशक/गोरखपुर जं. जय प्रकाश सिंह, भारी संख्या में छात्र-छात्रायें एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से ‘हेरिटेज फोटो प्रदर्शनी‘ का गहनता से अवलोकन किया तथा गोरखपुर जं. स्टेशन की विकास यात्रा के बारे में जानकारियाँ प्राप्त कीं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि गोरखपुर स्टेशन पर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म है। विद्यार्थियों ने स्टेशन के पहले और अब की स्थिति में हुये परिवर्तन को देखकर हर्ष व्यक्त किया।

केशव प्रसाद मौर्य ने महान चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए

चित्र
लखनऊ: भारत को राजनीतिक रूप से एक सूत्र में पिरोने वाले, विदेशी आक्रांताओं की षड्यंत्रकारी तिरछी दृष्टि से भारत भूमि की रक्षा करने वाले, मौर्य वंश के संस्थापक, महान चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य जी की जयंती पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने कैम्प कार्यालय  7-कालिदास मार्ग  पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य केवल एक सम्राट नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण की उस चेतना के वाहक थे, जिन्होंने ‘अखंड भारत’ के विचार को प्रारंभ किया।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर - रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर में किये जा रहे नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण पूर्व में निरस्त की गई 04 जोड़ी डेमू गाड़ियों का संचलन निम्नवत बहाल किया गया है। 75118/75117 बढ़नी-गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी का संचलन 23 अप्रैल से 06 मई,2025 तक बढ़नी से नकहा जंगल के मध्य बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी नकहा जंगल से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी। 75107/75108 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी का संचलन 23 अप्रैल से 06 मई,2025 तक बढ़नी से गोण्डा के मध्य बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी नकहा जंगल से बढ़नी के बीच निरस्त रहेगी। 75109/75110 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी का संचलन 23 अप्रैल से 06 मई,2025 तक बहाल कर दिया गया है।  75113/75114 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी का संचलन 23 अप्रैल से 06 मई,2025 तक बहाल कर दिया गया है। 

प्रधानमंत्री ने गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किए जाने की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किए जाने की प्रशंसा करते हुए आज इसे हमारे शाश्वत ज्ञान और समृद्ध संस्कृति को वैश्विक मान्यता प्रदान किया जाना बताया।केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की ओर से एक्‍स पर किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा:“समूचे विश्‍व में प्रत्‍येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण। गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया जाना हमारे शाश्वत ज्ञान और समृद्ध संस्कृति को वैश्विक मान्यता प्रदान किया जाना है। गीता और नाट्यशास्त्र ने सदियों से सभ्यता और चेतना का पोषण किया है। उनकी अंतर्दृष्टि दुनिया को प्रेरित करना जारी रखे हुए है।

मोफा प्रोसेसिंग व वीजा जारी होने की अन्तिम तिथि 18 अप्रैल

लखनऊ:  सऊदी सरकार ने मोफा प्रोसेसिंग व वीजा जारी होने की अन्तिम तिथि 18 अप्रैल, 2025 रखी है। उक्त क्रम में प्रत्येक हज यात्री का मूल अर्न्तराष्ट्रीय पासपोर्ट जमा होना आवश्यक है। पासपोर्ट न जमा होने की स्थिति में हज यात्रा निरस्त की जा सकती है। यह जानकारी देते हुए सचिव हज कमेटी एसपी तिवारी ने बताया कि सऊदी सरकार ने इस वर्ष हज यात्रियों हेतु आवास, परिवहन व यात्रा संचालन के क्रियान्वयन का कार्य हज यात्रियों की सुविधार्थ उड़ानों के साथ लिंक कर दिया गया है। जिसके कारण उडान निर्धारित हो जाने के बाद उड़ान तिथि में किसी भी प्रकार का परिवर्तन सम्भव नहीं होगा।  उन्होंने सभी यात्रियों से आग्रह किया कि वे अपनी निर्धारित उड़ान तिथि के अनुसार ही यात्रा करें, निर्धारित उड़ान किसी कारण से छूट जाने पर उनकी यात्रा निरस्त हो सकती है, क्योंकि बदली हुई तिथि में उनके लिए कोई मैपिंग व्यवस्था किया जाना सम्भव नहीं होगा।

गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर होगी कड़ी कार्रवाई

देवरिया -खण्ड शिक्षा अधिकारी भलुअनी ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड क्षेत्र में कई विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं, जो निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है।  उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्थायी मान्यता समाप्त होने के बाद भी यदि विद्यालय बिना मान्यता के चलता पाया गया तो प्रबंधक/प्रधानाचार्य पर ₹1 लाख तक जुर्माना और विद्यालय बन्द न करने पर प्रतिदिन ₹10,000 का दंड लगाया जाएगा। सभी विद्यालयों को 15 दिवस के भीतर मान्यता प्रमाणपत्र की प्रति कार्यालय में जमा करने या विद्यालय बन्द कर बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालय में कराने का निर्देश दिया गया है। समय सीमा का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई तय है।  

14 अप्रैल सिर्फ एक तारीख नही बल्कि क्रांति समानता और न्याय की गूंज है- डॉ कमला

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर देवरिया में डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।  उन्होने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी भारतीय समाज के एक ऐसे महान चिंतक, संविधान निर्माता और दलित समुदाय के लोकप्रिय नेता थे, जिन्होने जीवनभर समाज से छुआछूत और जातिवादी मतभेदों को मिटाते हुए सभी के लिए समान अधिकारों की पैरवी की है उन्होने न केवल भारतीय संविधान को आकार दिया, बल्कि समाज में व्याप्त असमानता और अन्याय के खिलाफ भी सदैव प्रखरता से आवाज उठाए । आज भी उनका संघर्षशील जीवन और विचार हर भारतीय को प्रेरित करते है । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि अंबेडकर जी अपने जीवन में कभी भी संघर्ष से पीछे नही हटे । उनका जीवन एक प्रेरणा है और उनके विचार आज भी लाखों लोगो को साहस, आत्मविश्वास और संघर्ष का मार्ग दिखाता है। उन्होने ने समाज में व्याप्त असमानताओ, भेदभाव और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई और यही कारण है कि उनके शब्द आज भी हमें जीवन के कठिनतम क्षणों में प्रेरित करते है...

बिहार में उत्तर प्रदेश की भोजपुरी चित्रकला की प्रदर्शनी

चित्र
पटना— उत्तर प्रदेश की भोजपुरी चित्रकला अब बिहार की धरती पर अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। यह अवसर मिलेगा फोकार्टोपीडिया फाउंडेशन, पटना द्वारा आयोजित “लोकपरंपरा- उत्सव” नामक प्रथम राष्ट्रीय लोकचित्र प्रदर्शनी में, जो 18 से 20 अप्रैल 2025 के बीच कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, पटना में आयोजित की जाएगी। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में देश के दस राज्यों—बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से 35 लोककलाकारों की 60 से अधिक कलाकृतियाँ प्रदर्शित होंगी। उत्तर प्रदेश से भोजपुरी चित्रकला की दो-दो कृतियाँ वरिष्ठ लोकचित्रकार वंदना श्रीवास्तव और कुमुद सिंह द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। प्रदर्शनी में भूपेंद्र अस्थाना, कुमुद सिंह और वंदना श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, लखनऊ की डीन डॉ. वंदना सहगल को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है। वंदना श्रीवास्तव भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की वरिष्ठ अध्येता फेलोशिप प्राप्त कर चुकी हैं। वे दिल्ली सरकार की साहित्य कला परिषद की सदस्...

महात्मा ज्योतिबा फुलेः सामाजिक न्याय के अग्रदूत-असीम अरुण

चित्र
लखनऊ : समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा भागीदारी भवन स्थित सभागार में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 198वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण, रामचंद्र कनौजिया, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा, डॉ. संजय गोंड, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, कुमार प्रशान्त, निदेशक, समाज कल्याण विभाग के साथ विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अरुण द्वारा भागीदारी भवन रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज से लगभग 200 वर्षों पूर्व सामाजिक, आर्थिक समानता एवं नारी शिक्षा के संबंध में जो योगदान एवं प्रेरणा महात्मा ज्योतिबा फुले जी ने दी वहीं हमें डॉ. आंबेडकर जी के माध्यम से भारतीय संविधान में दिखाई देती है।  साथ ही इस अवसर पर उन्होंने उनकी पत्नी माता सावित्री बाई फुले जी का भी स्मरण किया, जिन्होंने नारी शिक्षा एवं उनके कल्याण के लिए नई राह दिखाई।  उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए, जिससे सामाजिक न्याय क...

झांसी के महाप्रबंधक का एक माह का वेतन रोका गया

चित्र
प्रत्येक वार्ड में पराग के बूथ स्थापित किए जाएं पराग के उत्पादों की गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए दिव्यांगजनों को आईसक्रीम विक्रय के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाए पराग की आईसक्रीम आकर्षक पैकेजिंग और फ्लेवर में उपलब्ध करायी जाए- धर्मपाल सिंह  लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने जनपद आजमगढ़ चित्रकूट, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर एवं गोरखपुर के दुग्ध संघों के महाप्रबंधकों को तरल दुग्ध बिक्री में कमी होने पर सख्त चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही झांसी के महाप्रबंधक को डेयरी प्लाण्ट के कार्यों में नियमानुसार बजट व्यय न करने पर कार्यवाही करने, माह अप्रैल का वेतन रोकने एवं चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक सप्ताह दुग्ध संघों के कार्यों की मुख्यालय स्तर पर समीक्षा की जाए। पराग के लाभ में न आने और हानि होते रहने पर पीसीडीएफ के अधिकारी और दुग्ध संघों के महाप्रबंधक इसका नुकसान वहन करेंगे और पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। दुग्ध विकास मंत्री ने आज यहां पीसीडीएफ सभागार में वीडियो...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु आधारभूत संरचना के विस्तार के क्रम में वाराणसी मण्डल के घुघली स्टेशन पर तीसरी लाइन के प्रावधान के परिप्रेक्ष्य में 04 से 07 अप्रैल,2025 तक प्री-नान इण्टरलॉक कार्य एवं 08 अप्रैल,2025 को नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियां पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रित कर चलाई जायेगी।  पुनर्निर्धारण- 55096 गोरखपुर कैण्ट-नकहा जंगल सवारी गाड़ी गोरखपुर कैण्ट से 04 एवं 06 अप्रैल,2025 को 75 मिनट, 05 अप्रैल,2025 को 180 मिनट तथा 07 अप्रैल,2025 को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।  55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट सवारी गाड़ी नरकटियागंज से 04 एवं 06 अप्रैल,2025 को 60 मिनट, 05 अप्रैल,2025 को 150 मिनट तथा 07 एवं 08 अप्रैल,2025 को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।  दरभंगा से 05 अप्रैल,2025 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंघर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।  सहरसा से 07 अप्रैल,2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी सहरसा से 120 मिनट पुनर्निर्धारि...

चिकित्सक के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी

देवरिया  -क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देवरिया, डॉ. विशाल चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया एवं मुख्यचिकित्साधिकारी, देवरिया के माध्यम से संज्ञान में आया कि स्वास्थ्य हॉस्पिटल, रामनाथ, देवरिया में 2 अप्रैल 2025 की रात एक प्रसूता की मृत्यु हो गई। उक्त अस्पताल में कार्यरत बी.ए.एम.एस. चिकित्सक डॉ. कुलभूषण सिंह (पुत्र धनंजय सिंह) का पंजीकरण क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय द्वारा किया गया था, जो 31 मार्च 2025 को समाप्त हो चुका है। इस मामले में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा 3 अप्रैल 2025 को अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जो मौके पर बंद पाया गया। चिकित्सक के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया है।  

आगरा के सींगना में स्थापित की जा रही अंतर्राष्ट्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र पेरू की शाखा

चित्र
लखनऊ:  उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिनेश प्रताप सिंह एवं वन, पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार ने सींगना में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र की स्थापना हेतु आगरा के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर राजकीय उद्यान प्रक्षेत्र सींगना का स्थलीय निरीक्षण किया। बैठक में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र के वैज्ञानिकों एवं कार्मिकों के आने जाने हेतु सूरसरोवर पक्षी बिहार कीठम के मध्य बनी सड़क का उपयोग विभिन्न शर्तों के अधीन उपयोग करने की अनुमति प्रदान की गई। उद्यान मंत्री ने बताया कि हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र के महानिदेशक डा0 साइमन हेक द्वारा केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद आगरा व उसके आस-पास के पड़ोसी जनपदों में बहुत बड़े क्षेत्रफल में आलू की कृषि की जाती है, अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र की स्थापना से किसानों को विश्व स्तरीय बीज प्राप्त होगा, जिससे गुणवत्ता तथा उत्पादन में उल्लेखनीय प्रगति के साथ आलू उत...

कंबाइन मशीनों पर अग्नि शमन यंत्र व बालू से भरी बाल्टी होना अनिवार्य

चित्र
देवरिया -उपनिदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए गए है कि गेहूं की फसल की कटाई के समय उस क्षेत्र में  स्ट्रा रिपर (भूसा बनाने की मशीन) से भूसा नहीं बनाया जा सकता एवं समस्त कंबाइन मशीनों पर अग्नि शमन यंत्र व बालू से भरी बाल्टी होना अनिवार्य है। परन्तु आज इकौना थाना अंतर्गत ग्राम भेड़ि  में स्ट्रा रिपर (भूसा बनाने की मशीन) द्वारा भूसा बनाए जाने की सूचना प्रकाश में आई है जहां कृषि विभाग,राजस्व विभाग एवं पुलिस मौके पर पहुंची, जहां संबंधित मशीन चालक मौके से फरार हो गया मशीन चालक एवं मालिक की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है।  अतः आप सबको पुनः अवगत कराया जा रहा है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करे एवं क्षेत्र के समस्त गेहूं की फसल कट जाने के बाद ही स्ट्रा रिपर (भूसा बनाने की मशीन) द्वारा भूसा बनाने का काम कराए इसकी कड़ाई से अनुपालन हेतु कृषि,राजस्व विभाग एवं संबंधी क्षेत्र के थाना प्रभारियों की टीम बनकर संबंधित क्षेत्र में सक्रिय किए गए यदि कोई  स्ट्रा रिपर (भूसा बनाने की मशीन ) चालक /मालिक उक्त दिवस/क्षेत्र में भूसा बनाते पाए जाते है ...

हिंदी रंगमंच दिवस पर तीन दिवसीय उत्सव कल से वाराणसी में

लखनऊ: भारतेंदु नाट्य अकादमी (संस्कृति विभाग) द्वारा हिंदी रंगमंच दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय रंगमंच उत्सव का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है। जिला प्रशासन वाराणसी के सहयोग से आयोजित रंगमंच उत्सव 2 से 4 अप्रैल चलेगा। इस दौरान विविध रंगमंचीय प्रस्तुतियां की जाएंगी। पहले दिन (दो अप्रैल) संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय है ‘हिंदी रंगमंच में युग-निर्माता कृतिकार भारतेंदु जी का योगदान’। इस संगोष्ठी का आयोजन भारतेंदु भवन, चौकाघाट, वाराणसी में किया जाएगा। दूसरे दिन (तीन अप्रैल) नाटक ‘निर्माण से निर्वाण तक’ का मंचन किया जाएगा। यह नाटक लेखक विजय मिश्रा द्वारा रचित है और बिपिन कुमार द्वारा निर्देशित है। नाटक का मंचन श्री नागरी नाटक मंडली सभागार, वाराणसी में होगा। रंगमंच उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन (चार अप्रैल) ‘कर्ण गाथा’ नाटक का मंचन होगा, जो लेखक आसिफ अली द्वारा लिखा गया है और ओएसिस सौगैजम द्वारा निर्देशित है। यह नाटक श्री नागरी नाटक मंडली सभागार, वाराणसी में शाम को प्रस्तुत किया जाएगा। हिंदी रंगमंच दिवस पर आयोजित इस तीन दिवसीय रंगमंच उत्सव के आयोजन पर श्री जयवीर सिंह ने बताया कि हिंदी ...