सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया


सलेमपुर -राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में रोड सेफ्टी क्लब के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे। उन्होने रोड सेफ्टी के बारे में बताते हुए कहे कि आज की सबसे अधिक आवश्यकता रोड सुरक्षा की है जिससे हर हाल में लागू किया जाना चाहिए । 

इस अवसर पर चौकी मझौलीराज से आए चौकी इंचार्ज महेन्द्र चौधरी एवं पुलिसकर्मी अभिषेक एवं विजय राय आदि ने रोड सेफटी क्लब के बारे में जागरूक किये और महिलाओं के सुरक्षा एवं अधिकार से संबंधित कानून एवं उनकी समस्याओ से सुरक्षा के प्रचलित उपायो के बारे में संवाद माध्यम से चर्चा की गई तथा महिलाओ के आपातकालिन आत्मरक्षा के उपयोगी एवं कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

उन्होने कुछ जरूरी दूरभाष नं0 भी बताये जिसस में 112, 1090 तथा 1920 इत्यादि । जो राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा में अगर सुरक्षा की जानकारी हो जाये तो घटनाएं कम हो जायेगी ।

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० कमला यादव ने रोड सेफ्टी क्लब के प्रति छात्राओं के रोड पर चलने के नियम बताते ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्याकपगण एवं छात्राएं मौजूदी रही ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य