समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल, की गई 53790 रुपए की शुद्ध कमाई


अमेठी। डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कुशल निर्देशन में आज होली पर्व दृष्टिगत जनपद के समस्त विकास खण्डों में 34 स्वयं सहायता समूह  की महिलाओं द्वारा चिप्स, पापड़, मठरी, खोया, रंग, गुलाल इत्यादि से संबंधित स्टाल लगाए गए।

महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों पर जनसामान्य व आगंतुकों द्वारा खरीददारी की गई। समूह की महिलाओं ने स्टॉल के माध्यम से  53790 रुपए की बिक्री कर समूह द्वारा कमाए गए इसमें कुल 91 सदस्य लाभान्वित हुए।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य