मृतक दर्शाए जाने के कारण रुकी पेंशन ,दोषी सत्यापनकर्ता के विरुद्ध होगी कार्यवाही


लखनऊ:
मोहनलालगंज के निगोहा निवासी माता प्रसाद की वार्षिक सत्यापन में मृतक दर्शाए जाने के कारण रुकी पेंशन का समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने संज्ञान लेते हुए उपनिदेशक, समाज कल्याण, लखनऊ मण्डल को तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन चालू करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उपनिदेशक, लखनऊ मण्डल द्वारा तत्काल माता प्रसाद से सम्पर्क किया गया एवं उनके पेंशन आवेदन को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही आधार बेस्ड भुगतान के लिए संबंधित बैंक से संपर्क कर बैंक खाते की ई-केवाईसी पूर्ण कर वृद्धावस्था पेंशन चालू करने के सम्बन्ध में स्वयं समाज कल्याण मंत्री द्वारा लाभार्थी से वीडियो कॉल पर बात कर अवगत कराया।

ई-केवाईसी के उपरांत पीएफएमएस रिस्पॉन्स प्राप्त कर विभाग से मार्च 2025 से नियमित रूप से माता प्रसाद को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलने लगेगा।

समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार माता प्रसाद द्वारा डीसीपी दक्षिणी से संपर्क कर पेंशन जारी करने की गुहार लगाई थी, जिसपर संवेदनशील होते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा तत्काल प्रकरण पर कार्यवाही कर लाभार्थी के अवगत कराने के निर्देश दिए। 

असीम अरुण द्वारा कहा गया कि किसी वृद्धजन के लिए पेंशन उनके जीवन का आधार है। दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिससे अन्य किसी लाभार्थी के साथ ऐसा न हो। 

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य