शिविरार्थियों को स्वास्थ्य की महत्ता की जानकारी दी गई
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के षष्ठ दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर की तरफ से डॉ० संदीप कुमार, नागेन्द्र मिश्र तथा राशिद कमाल के स्वास्थ्य टीम द्वारा शिविरार्थियों को स्वास्थ्य की महत्ता की सम्बन्ध में बताया गया तथा दैनिक एवम् आकास्मिक स्वास्थ्य समस्याओ की स्थिति में सर्तकता के साथ अविलम्ब कार्यावाही से अवगत कराया गया तथा सी०पी०आर० के सम्बन्ध में व्यापक चर्चा की गयी, इसी क्रम में महिला स्वास्थ्य हेतु आवश्यक पोषण व गुणवत्ता पर चर्चा किया गया । शिशु पोषण व पालन हेतु सावधानियो से अवगत कराया गया ।
द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओ को डिजीटल साक्षरता के बारे में सामान्य जानकारी दी गई, इस क्रम में आई०सी०टी० एवं डिजिटल साक्षरता विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इस सत्र में मुख्य वक्ता डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि कम्प्यूटर आज के समय में हमारी आवश्यकता है जिसक द्वारा बड़े से बड़े गणना, इलेक्ट्रानिक मशीन है जो निर्धारित आंकड़ो पर दिए गए निर्देशो की श्रंखल में अनुसार विशेषीकृत प्रक्रिया करके अपेक्षित सूचना या परिणाम प्रस्तुत करती है अगर कम्प्यूटर में इण्टरनेट मिल जाये तो सारी दुनिया हम लोगो के हाथों में होती है ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह द्वारा ए0आई तकनीकि पर चर्चा करते हुए इसके दुरुप्रयोगो से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे।