स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हो रहा है शिविर के तृतीय दिवस के दिन स्वयं सेविकाओ के द्वारा आस-पास मलिन बस्ती में जा कर लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का कार्य किया ।
इसी के साथ लोगो को पर्यावरण प्रदूषण व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। पॉलिथिन के प्रयोग से प्रदूषण फैलता है अतः पॉलिथिन के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग में लाने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 हरीश कुमार ने कहा कि जनजागरूकता के द्वारा ही अपने देश एवं आस पास के क्षेत्र को हम स्वच्छ रख सकते है और बीमारियों से बचाव कराया जा सकता है ।
द्वितीय सत्र में मतदान की लोकतंत्र में महता पर व्याख्यान आयोजित किया जिसके मुख्य वक्ता कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने भारत की सुद्वढ़ लोकतांत्रिक परम्परा पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
इस क्रम में उन्होने मतदान को महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया बताया जिससे माध्यम से नागरिक अपने नीत नियंता का चुनाव कर भावी विकसित राष्ट्र वह स्वयं एवं राष्ट्र के विकास के कुशल नेतृत्व का चयन करता है निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का शक्तिशाली अंग है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापकगण डॉ० जनार्दन झा, कमला यादव, एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहे ।