सड़क सुरक्षा का आयोजन किया गया
सलेमपुर -सप्त दिवसीय शिविर के अंमित दिन प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओ द्वारा चयनित स्थल प्राथमिक विद्यालय शिक्षानगर मझौलीराज में जागरूकता रैली निकाली गई एवं सड़क सुरक्षा का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वयं सेविकाओं को यातायात सुरक्षा एवं सावधानी हेतु इसके पालन के लिए शपथ दिलाया गया "हम सुरक्षित देश सुरक्षित" के विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विकसित भारत 2047 के संकल्पना को साकार करने हेतु यातायात जागरूकता की उपादेयता पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह द्वारा व्यापक चर्चा की गयी।
इसी क्रम में द्वितीय सत्र में सप्त दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे ।
अंकिता यादव एवं शिवानी यादव के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत ( हम होगे कामयाब एक दिन) का सामूहिक रूप से शिविरार्थी द्वारा गायन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 योगेन्द्र सिंह ने छात्राओं से फीड बैक लिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।