लद्दाख के तीरंदाजों को डीएम ने सौंपे आधुनिक धनुष
देवरिया- कलेक्ट्रेट परिसर में आज जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान के सहयोग से लद्दाख के तीरंदाजों को 2.5 लाख रुपये मूल्य के 7 आधुनिक धनुष प्रदान किए।
धनुष प्राप्त कर तीरंदाजों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अब वे आधुनिक धनुषों के साथ अपने प्रशिक्षण को और बेहतर बनाएंगे।
लद्दाख के तीरंदाजों का यह दल संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान में पिछले एक महीने से प्रशिक्षण ले रहा है। शुरुआत में हल्के वजन के धनुष के साथ अभ्यास कराया गया, साथ ही 5 किमी दौड़, ओपन जिम और रबर व मिरर ट्रेनिंग के माध्यम से उनकी फिटनेस और तकनीक को निखारा गया। अब आधुनिक धनुष मिलने के बाद वे उन्नत स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान ने अजीत साहू, आईएएस, टोनीट ताशी, भाजपा कोषाध्यक्ष, लद्दाख, लोबजंग शेरब एलएएचडीसी लेह लद्दाख पार्षद खालत्सी निर्वाचन क्षेत्र के सहयोग से, प्रायोजकों के माध्यम से लद्दाख के तीरंदाजों को 2.5 लाख मूल्य के 5 रिकर्व शुरुआती धनुष और 2 कंपाउंड धनुष प्रदान किए गए।
रिंगचेन वांगेल (कोच), स्टैनज़िन चोल्डन, सोनम दोर्जे, थिनल्स डिस्कयोंग, त्सेवांग चोस्पेल, स्टैनज़िन ओट्सल एवं स्टैनज़िन कुन्सल तीरंदाजों के इस दल में शामिल हैं।
इस अवसर पर सीआरओ जल राजन चौधरी, जिला खेल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव और ओलंपियन, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संजीव सिंह भी उपस्थित रहे।