आगरा- आर बी एस कॉलेज एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर सपना मिश्रा का देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से आयोजित हो रही गणतंत्र दिवस परेड शिविर में कर्त्तव्य पथ के लिए चयन हुआ है | कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट एसपी मौर्य ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है और इसी सपने को पूरा करने के लिए सपना मिश्रा ने अनुशासित कठिन प्रशिक्षण एवं मजबूत इरादों से अपने दुसरे प्रयास में इस कैंप का हिस्सा बन सकी है | सपना मिश्रा इस कॉलेज में ‘सी’ प्रमाण पत्र की कैडेट है और गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सम्मिलित होने के लिए अंतिम अवसर था | इन्होंने यह साबित किया कि समर्पण, लगन और कड़ी मेहनत से हर वो मुकाम हासिल किया जा सकता है, जिसे वो अपनी खुली आँखों से देखते हैं | इस अवसर पर 2 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल परितोष विभु, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपेन्द्र सिंह और आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने खुशी जताई एवं हार्दिक बधाई दी | कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर यश कनौजिया, अंडर ऑफिसर आशीष बंसल, अंडर ऑफिसर कनिष्का पाल, क्वार...
देवरिया -राष्ट्रीय समानता दल सामाजिक व आर्थिक न्याय,ब्यवस्था परिवर्तन का प्रबल पक्षधर है,प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा मिलना चाहिए इसका पैरोकार है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगमस्वरूप कुशवाहा राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव राष्ट्रीय समानता दल प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय समानता दल,सामान्य जनगणना,जातिवार जनगणना,मुफ्त व समान शिक्षा ,चिकित्सा ब्यवस्था,मतदाता सामाजिक सुरक्षा भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली,संविदा,ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण, युवाशक्ति के लिए रोजगार मौलिक अधिकार बने,आरक्षण ओवरलैपिंग की बहाली,अग्निवीर योजना की समाप्ति,न्यायिक आयोग का गठन,अर्थ नियंत्रण बोर्ड का गठन,कृषि को उद्योग का दर्जा,सामाजिक न्याय का देश बनाने साथ क्षेत्रीय समस्याओं के सवालों को लेकर पूरे प्रदेश में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। राष्ट्रीय समानता दल देश की सत्ता में,संपदा में,न्याय पालिका व पूरे राजब्यवस्था में दलित,पिछड़े,आदिवासी, अल्पसंख्यक समाज का आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी व सामाजिक सम्मान चाहता है।
देवरिया -जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत वाटरशेड यात्रा लखनऊ से चलकर ,राय बरेली , अमेठी ,आजमगढ़ होते हुए 12 फरवरी 2025 को जनपद देवरिया में पहुंची । तरकुलवा विकासखंड के दो ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । जिसको मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय द्वारा जनपद मुख्यालय से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया । इस वाटरशेड यात्रा का मुख्य उद्देश्य पानी व पेड़ के प्रति जागरूकता फैलाना है । यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जनपदों में होगी । उक्त जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी देवरिया संतोष कुमार मौर्य ने दिया ।