पर्यटन के क्षेत्र में भारत एक बड़ा हब बनने की ओर अग्रसर-गजेन्द्र सिंह शेखावत
कुशीनगर -केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे जहां भिक्षु संघ कुशीनगर के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर, भंते डॉ नन्द रतन, भंते अशोक, भंते नंदिका और भिक्षुओं के धम्म वंदना के बीच सांसद विजय कुमार दूबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद राजेश पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, राजेश्वर सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष किरन जायसवाल व उनके प्रतिनिधि राकेश जायसवाल संग चीवर चढ़ाया और स्तूप की परिक्रमा की।
केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पर्यटन विकास की इबारत लिख रहा है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार के पर्यटन विभाग समन्वित रूप से टीम बनाकर भविष्य की योजनाओं पर काम करेगी।
जल निकासी, कांच का ध्यान केंद्र, रैंप निर्माण, पर्यटन विकास के लिए आए धन की रिपोर्ट मांगी, संस्कृति विभाग की भूमि को एक करने, एनएच 28 से बुद्ध मार्ग तक रोड कनेक्टिविटी, बीच में पड़ने वाली किसानों की जमीनों को चेंज करने आदि के निर्देश प्रशासन, पुरातत्व, पर्यटन को निर्देश दिए।
इस दौरान पुरातत्व के रीजनल डायरेक्टर भोपाल भुवन विक्रम व उप निदेशक पर्यटन रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी परितोष मिश्रा, तहसीलदार धर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी कुंदन कुमार सिंह, एसएचओ कसया ओमप्रकाश तिवारी, लेखपाल नीलेश रंजन राव, गाइड डॉ अभय कुमार राय, अधीक्षक पुरातत्वविद अविनाश मोहंती, सहायक संरक्षण पुरातत्व शादाब खान, सहायक पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, सभासद केशव सिंह, सुमिति त्रिपाठी, गोपाल राय सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।