प्रसार्ड ट्रस्ट का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया


भाटपार रानी के मल्हनी में प्रोफेसर रवि सुमन कृषि एवं ग्रामीण विकास ट्रस्ट के चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया तथा ट्रस्ट भवन के सभागार में कृषि  गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। 

प्रसार्ड ट्रस्ट के निदेशक प्रो.(डा.)रवि प्रकाश मौर्य ने अतिथियों स्वागत करते हुए बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं ग्रामीण विकास की नवीनतम तकनीक को आम जनमानस तक विभिन्न माध्यमों से पहुचाना है।

डा.मौर्य ने बताया कि ट्रस्ट पंजीकरण का तीन वर्ष पूर्ण हो चुका है। 12 ए. 80 जी, का भी पंजीकरण है। वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24  का आडिट , आयकर रिटर्न  जमा किया जा चुका है। यदि कोई साफ सुथरी छवि की सस्था चाहे तो ट्रस्ट का सहयोग कर सकती ।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में अरहर एवं चना में फूल एवं फली बन रहे है इस अवस्था में फलीछेदक कीट के प्रकोप की संम्भावना रहती है।इस कीट से फसलों को  बचाने के लिए फेरोमोन ट्रेप का प्रयोग करना चाहिए।इसमें नर कीट आकर्षित होकर आ जाते है। 

डॉ विकास मौर्या फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया कि इस समय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोग हो रहे है। ऐसे में सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 

आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के सामुदायिक महा विधालय की प्रोफेसर( डा.) सुमन प्रसाद मौर्य अध्यक्ष मानव विकास एवं परिवार अध्ययन ने मूल्य संम्बर्धन पर चर्चा करते हुए बताया कि इस समय सब्जियों की अधिकता रहती है। 


ऐसे में सब्जियों का परिरक्षण करना चाहिए। इनके आचार, चटनी, मुरब्बा भी बनाया जा सकता है। प्रदीप कुमार, सदस्य, प्रधान स्वामीनाथ ने भी अपना विचार रखा।


स्थापना दिवस के अवसर पर गुलाब, गेंदा, डहेलिया आदि फूल, शोभाकार पौधों में पाम, आम आम्रपाली   ,नरेन्द्र आंवला, बेल, तेजपत्ता, आदि पौधों रोपित किया गया। 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य