संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लद्दाख के तीरंदाजों को डीएम ने सौंपे आधुनिक धनुष

चित्र
देवरिया-  कलेक्ट्रेट परिसर में आज जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान के सहयोग से लद्दाख के तीरंदाजों को 2.5 लाख रुपये मूल्य के 7 आधुनिक धनुष प्रदान किए।  धनुष प्राप्त कर तीरंदाजों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अब वे आधुनिक धनुषों के साथ अपने प्रशिक्षण को और बेहतर बनाएंगे। लद्दाख के तीरंदाजों का यह दल संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान में पिछले एक महीने से प्रशिक्षण ले रहा है। शुरुआत में हल्के वजन के धनुष के साथ अभ्यास कराया गया, साथ ही 5 किमी दौड़, ओपन जिम और रबर व मिरर ट्रेनिंग के माध्यम से उनकी फिटनेस और तकनीक को निखारा गया। अब आधुनिक धनुष मिलने के बाद वे उन्नत स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।  संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान ने अजीत साहू, आईएएस, टोनीट ताशी, भाजपा कोषाध्यक्ष, लद्दाख, लोबजंग शेरब एलएएचडीसी लेह लद्दाख पार्षद खालत्सी निर्वाचन क्षेत्र के सहयोग से, प्रायोजकों के माध्यम से लद्दाख के तीरंदाजों को 2.5 लाख मूल्य के 5 रिकर्व शुरुआती धनुष और 2 कंपाउंड धनुष प्रदान किए गए। रिंगचेन वांगेल (कोच), स्टैनज़िन चोल्डन, सोनम दोर्जे, थिनल्स डिस्कय...

अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान का 41वां स्थापना दिवस कल आयोजित होगा

चित्र
लखनऊ: अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान अपने 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कल 28 फरवरी को ‘बौद्ध धम्म सम्मेलन’ का आयोजन कर रहा है। उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। विधान परिषद सदस्य डॉ॰ महेन्द्र सिंह जी एवं डॉ॰ लालजी प्रसाद निर्मल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष हर गोविन्द बौद्ध करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध की वंदना और परित्राण पाठ के साथ किया जाएगा। तदोपरान्त डॉ॰ प्रमोद कुमार अग्रवाल जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘सार्वभौमिक बुद्ध’ का विमोचन किया जाएगा।  स्थापना दिवस के अवसर पर सनातन संस्कृति एवं बौद्ध धर्म विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और खुशी फाउन्डेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि 28 फरवरी, 1985 को संस्कृति विभाग, उ0प्र0 के अधीन स्वायत्तशासी संस्था के रूप में यह संस्थान स्थापित हुआ था।   बौद्ध धर्म संस्कृति एवं शिक्षा, शोध का प्रचार-प्रसार एवं बौद्ध तीर्थ स्थलों का समुचित विकास में ...

मृतक दर्शाए जाने के कारण रुकी पेंशन ,दोषी सत्यापनकर्ता के विरुद्ध होगी कार्यवाही

चित्र
लखनऊ: मोहनलालगंज के निगोहा निवासी माता प्रसाद की वार्षिक सत्यापन में मृतक दर्शाए जाने के कारण रुकी पेंशन का समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने संज्ञान लेते हुए उपनिदेशक, समाज कल्याण, लखनऊ मण्डल को तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन चालू करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपनिदेशक, लखनऊ मण्डल द्वारा तत्काल माता प्रसाद से सम्पर्क किया गया एवं उनके पेंशन आवेदन को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही आधार बेस्ड भुगतान के लिए संबंधित बैंक से संपर्क कर बैंक खाते की ई-केवाईसी पूर्ण कर वृद्धावस्था पेंशन चालू करने के सम्बन्ध में स्वयं समाज कल्याण मंत्री द्वारा लाभार्थी से वीडियो कॉल पर बात कर अवगत कराया। ई-केवाईसी के उपरांत पीएफएमएस रिस्पॉन्स प्राप्त कर विभाग से मार्च 2025 से नियमित रूप से माता प्रसाद को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार माता प्रसाद द्वारा डीसीपी दक्षिणी से संपर्क कर पेंशन जारी करने की गुहार लगाई थी, जिसपर संवेदनशील होते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा तत्काल प्रकरण पर कार्यवाही कर लाभार्थी के अवगत कराने के निर्देश दिए।...

बिहार में नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार

बिहार कैबिनेट विस्तार के तहत बुधवार को राजभवन में सात मंत्रियों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में संजय सरावगी, सुनील कुमार, जिबेश मिश्रा और विजय कुमार मंडल समेत सात नये विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट विस्तार में जातिगत समीकरणों का विशेष ध्यान रखा गया है। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सात विधायक हैं संजय सरावगी (दरभंगा), सुनील कुमार (बिहारशरीफ), जिबेश कुमार (जाले), राहु कुमार सिंह (साहेबगंज), मोती लाल प्रसाद (रीगा), विजय कुमार मंडल (सिकटी) और कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर)।

अंतर्देशीय चित्र प्रदर्शनी में दिखा कला प्रेमियों का उत्साह

चित्र
लखनऊ: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की हीरक जयंती के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश एवं ललित कला एवं संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय ‘अंतर्देशीय’ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 25 से 28 फरवरी तक अमृता कला वीथिका में आयोजित हो रही है। प्रदर्शनी के पहले ही दिन कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया, जबकि कला संकाय अध्यक्ष प्रो. राजवंत राव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में 45 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें प्राकृतिक, लोककला,  ऐतिहासिक, धार्मिक और समसामयिक विषयों पर आधारित चित्र शामिल हैं।  कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी भारतीय कला की विविधता और रचनात्मकता को उजागर करती है। प्रदर्शनी 25 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। चार दिवसीय ‘अंतर्देशीय’ चित्र प्रदर्शनी के आयोजन पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि इस...

मशरूम उत्पादन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

चित्र
भाटपाररानी -कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आर्या परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण युवक युवतियों के लिए पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन , कृषि अवशिष्ट का मशरूम उत्पादन में उपयोग विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य  ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि मशरूम छोटे किसानों के लिए एक बहुत अच्छा व्यवसाय है। इसके द्वारा किसान अपनी आजीविका चलाने के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।  कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ मांधाता सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि  मशरूम, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, डेयरी इत्यादि के द्वारा छोटे किसान अपना अच्छा  व्यवसाय कर सकते हैं।  इस अवसर पर डॉ. रजनीश श्रीवास्तव द्वारा किसानों को मशरूम उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।  कार्यक्रम के संबंध में जयकुमार ने किसानों को मशरूम से बनने वाले उत्पादों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों को डॉक्टर कमलेश मीना ने बताया कि मशरूम उत्पादन में कृषि अवशिष्ट का उपयोग किया जाता है। उत्पादन के बाद जिनका उपयोग ...

सड़क सुरक्षा का आयोजन किया गया

चित्र
सलेमपुर -सप्त दिवसीय शिविर के अंमित दिन प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओ द्वारा चयनित स्थल प्राथमिक विद्यालय शिक्षानगर मझौलीराज में जागरूकता रैली निकाली गई एवं सड़क सुरक्षा का आयोजन किया गया।  जिसमें स्वयं सेविकाओं को यातायात सुरक्षा एवं सावधानी हेतु इसके पालन के लिए शपथ दिलाया गया "हम सुरक्षित देश सुरक्षित" के विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विकसित भारत 2047 के संकल्पना को साकार करने हेतु यातायात जागरूकता की उपादेयता पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह द्वारा व्यापक चर्चा की गयी। इसी क्रम में द्वितीय सत्र में सप्त दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे ।  अंकिता यादव एवं शिवानी यादव के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत ( हम होगे कामयाब एक दिन) का सामूहिक रूप से शिविरार्थी द्वारा गायन किया गया।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 योगेन्द्र सिंह ने छात्राओं से फीड बैक लिया गया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

आम आदमी पार्टी की बैठक में आतिशी के नाम पर लगी मुहर, दिल्ली विधानसभा को मिली पहली महिला 'नेता प्रतिपक्ष'

चित्र
पूर्व मुख्यमंत्री और आप की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता की भूमिका निभाएंगी। रविवार को आप कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें विपक्ष का नेता चुना। बता दें, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ सशक्त महिला चेहरे के तौर पर आतिशी का नाम प्रस्तावित किया गया था। आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की पहली महिला नेता होंगी।

मातृभाषा दिवस के अवसर पर कैलेंडर वितरित किया गया

चित्र
रामकोला -मातृभाषा दिवस के अवसर पर बाबू विष्णु प्रताप सिंह स्मारक महाविद्यालय बभनौली रामकोला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह महामंत्री रमेश तिवारी उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह देवरिया जिला के जिला अध्यक्ष डॉ अनूप सिंह ने संगोष्ठी को संबोधित किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री नरसिंह ने कहा कि मातृभाषा को ही सहज भाषा कहा जाता है ।मातृभाषा का जीवन में बहुत ही महत्व है। यह मानव जीवन के विकास की आधारशिला है। मातृभाषा हृदय की भाषा है।भाव अभिव्यक्ति का अधिकार प्रकृति प्रदत्त है। इसका आदर करना समृद्ध बनाना प्रत्येक मनुष्य का नैतिक दायित्व है।विश्व की सभी भाषाएं आदर के योग्य है।न कोई छोटी है न कोई बड़ी है।सभी भाषाएं प्रयोग और व्यवहार से आगे बढ़ती हैं। प्रत्येक भाषा के अंदर एक आंतरिक सामर्थ होता है। भोजपुरी दुनिया की समृद्ध भाषा है। जिसका मातृकुल संस्कृत है ।मातृभाषा उस भाषा को कहते हैं, जिसके द्वारा मनुष्य अपने भाव को सहजता पूर्वक स्वतंत्र होकर आनंद के साथ अव्यक्त करता है।  गांधी जी ने कहा था की माता के दूध में जितना मिठास होता...

शिविरार्थियों को स्वास्थ्य की महत्ता की जानकारी दी गई

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के षष्ठ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर की तरफ से डॉ० संदीप कुमार, नागेन्द्र मिश्र तथा राशिद कमाल के स्वास्थ्य टीम द्वारा शिविरार्थियों को स्वास्थ्य की महत्ता की सम्बन्ध में बताया गया तथा दैनिक एवम् आकास्मिक स्वास्थ्य समस्याओ की स्थिति में सर्तकता के साथ अविलम्ब कार्यावाही से अवगत कराया गया तथा सी०पी०आर० के सम्बन्ध में व्यापक चर्चा की गयी, इसी क्रम में महिला स्वास्थ्य हेतु आवश्यक पोषण व गुणवत्ता पर चर्चा किया गया । शिशु पोषण व पालन हेतु सावधानियो से अवगत कराया गया । द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओ को डिजीटल साक्षरता के बारे में सामान्य जानकारी दी गई, इस क्रम में आई०सी०टी० एवं डिजिटल साक्षरता विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य वक्ता डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि कम्प्यूटर आज के समय में हमारी आवश्यकता है जिसक द्वारा बड़े से बड़े गणना, इलेक्ट्रानिक मशीन है जो निर्धारित आंकड़ो पर दिए गए निर्देशो की श्रंखल में अनुसार विशेषी...

साइबर सुरक्षा व महिला संबंधित कानून पर व्याख्यान आयोजित किया गया

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस का आयोजन किया गया । जिसके प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के सम्बन्धो व्यापक व्याख्यान दिया गया। इसी क्रम में शिविरार्थियों द्वारा महाविद्यालय के परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार द्वारा साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित किया गया तथा साइबर सुरक्षा व महिला संबंधित कानून एवं उनकी समस्याओ से सुरक्षा के प्रचलित उपायो के बारे में संवाद के माध्यम से चर्चा की गई तथा महिलाओ के आपातकालीन आत्मरक्षा के उपायो एवं कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसके अन्तर्गत आई०पी०सी की धारा 354क 354ग व 354घ तथा आई०पी०सी० धारा 509 के तहत महिला की सुरक्षा सम्बन्धित धाराओं की चर्चा की गई।  इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रही ।

स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हो रहा है शिविर के तृतीय दिवस के दिन स्वयं सेविकाओ के द्वारा आस-पास मलिन बस्ती में जा कर लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का कार्य किया ।  इसी के साथ लोगो को पर्यावरण प्रदूषण व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। पॉलिथिन के प्रयोग से प्रदूषण फैलता है अतः पॉलिथिन के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग में लाने का संकल्प दिलाया गया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 हरीश कुमार ने कहा कि जनजागरूकता के द्वारा ही अपने देश एवं आस पास के क्षेत्र को हम स्वच्छ रख सकते है और बीमारियों से बचाव कराया जा सकता है । द्वितीय सत्र में मतदान की लोकतंत्र में महता पर व्याख्यान आयोजित किया जिसके मुख्य वक्ता कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने भारत की सुद्वढ़ लोकतांत्रिक परम्परा पर विस्तृत व्याख्यान दिया।  इस क्रम में उन्होने मतदान को महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया बताया जिससे माध्यम से नागरिक अपने नीत नियंता का चुनाव कर भावी विकसित राष्ट्र वह स्वयं एवं राष्ट्र के विकास...

रेखा गुप्ता के हाथ में होगी दिल्ली की कमान

दिल्ली में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के चेहरे का ऐलान कर दिया है। रेखा गुप्ता विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। 

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय और भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) के बीच एमओयू, भोजपुरी भाषा और संस्कृति के संवर्धन के लिए संगठित प्रयास

चित्र
गोरखपुर। भोजपुरी भाषा और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस ऐतिहासिक अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने समझौते को औपचारिक रूप दिया। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से भोजपुरी भाषा, साहित्य, लोकसंस्कृति एवं परंपराओं के अध्ययन, अनुसंधान और प्रसार के लिए कार्य करेंगे। इस सहयोग से विद्यार्थियों को भोजपुरी भाषा को गहराई से समझने और इसके साहित्य एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा “भोजपुरी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय सदैव अपनी लोकसंस्कृति और भाषाई विरासत के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहा है। भाई द्वारा भोजपुरी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए यह एमओयू किया गया है। यह साझेदारी भोजपुरी भाषा और साहित...

पर्यटन के क्षेत्र में भारत एक बड़ा हब बनने की ओर अग्रसर-गजेन्द्र सिंह शेखावत

चित्र
कुशीनगर -केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे जहां भिक्षु संघ कुशीनगर के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर, भंते डॉ नन्द रतन, भंते अशोक, भंते नंदिका और भिक्षुओं के धम्म वंदना के बीच सांसद विजय कुमार दूबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद राजेश पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, राजेश्वर सिंह, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष किरन जायसवाल व उनके प्रतिनिधि राकेश जायसवाल संग चीवर चढ़ाया और स्तूप की परिक्रमा की।  केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पर्यटन विकास की इबारत लिख रहा है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार के पर्यटन विभाग समन्वित रूप से टीम बनाकर भविष्य की योजनाओं पर काम करेगी।  जल निकासी, कांच का ध्यान केंद्र, रैंप निर्माण, पर्यटन विकास के लिए आए धन की रिपोर्ट मांगी, संस्कृति विभाग की भूमि को एक करने...

भारतीय संस्कृति अनेकता में एकता की संस्कृति को दर्शाती है -प्रो . राजवंत

चित्र
गोरखपुर- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा आज भारतीय संस्कृति अभिरूचि पाठ्यक्रम के अन्तर्गत सात दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का सातवां दिवस सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।  व्याख्यान श्रृंखला में आज प्रथम सत्र में ‘‘बौद्ध धम्म के विकास में सम्राट अशोक की भूमिका एवं योगदान‘‘ विषय पर विषय विशेषज्ञ-भिक्खु चन्दिमा थेरो, संस्थापक अध्यक्ष, बुद्धा धम्मा लर्निंग सेन्टर, सारनाथ, वाराणसी एवं दूसरे सत्र में ‘‘भारतीय संस्कृति‘‘ विषय पर विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर (डाॅ0) राजवन्त राव, संकाय अध्यक्ष, कला संकाय, दी0द0उ0गो0वि0वि0गोरखपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया।  कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी कलाकार द्वारा की गयी।  व्याख्यान कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ0 मंगलेश श्रीवास्तव, महापौर नगर निगम, गोरखपुर द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया गया।  बौद्ध संग्रहालय द्वारा आयोजित उक्त राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला में कुल 178 प्रतिभागी पंजीकृत थे, जिनमें से चयनित 8...

हमें अपने अधिकार के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में  राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हो रहा हैं। जिसके दूसरे दिवस आज महिला सशक्तिकरण पर स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि आज महिलाओं में शिक्षा के कारण जागरूकता फैली हैं।सूचना के युग में जागरूकता के बिना जीवन संभव नहीं हैं। हमें अपने अधिकार के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए ।संविधान भी हमें यह अधिकार देता हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं में सामाजिक, आर्थिक राजनैतिक रूप से पुरुषों के बराबर का अधिकार प्रदान करना हैं। डॉ कमला यादव ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए उद्यमिता एवं वित्तीय कौशल प्रदान करना हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ जनार्दन झा ने किया हैं।इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

संस्कृति अगर कल्पना है तो सभ्यता यथार्थ है- अमरनाथ

चित्र
गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा  आज भारतीय संस्कृति अभिरूचि पाठ्यक्रम के अन्तर्गत सात दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का छठवां दिवस सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।  व्याख्यान श्रृंखला में आज प्रथम सत्र में अपरान्ह 2.00 बजे से 3.00 बजे तक ‘‘मथुरा की बौद्ध कला‘‘ प्रोफेसर (डाॅ0) सुजाता गौतम, प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी का व्याख्यान तथा दूसरे सत्र में अपरान्ह 3.00 बजे से 4.00 बजे तक ‘‘पुरातात्विक साक्ष्यों के परिपेक्ष्य में संस्कृति और सभ्यता‘‘ विषय पर डाॅ0 अनिल कुमार वाजपेयी, प्राचार्य, अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मथुरा, उ0प्र0 का व्याख्यान हुआ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर (डाॅ0) सुशील तिवारी, पूर्व आचार्य दर्शन विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा वर्तमान विशेष कार्य अधिकारी, अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध केन्द्र, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर ने की।  कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव,...

एक्सईएएन आवास विकास का खराब प्रगति एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के निर्देश

गोण्डा - आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यक्रमों के योजनाओं के रैंकिंग की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।  उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एनआरएलएम विभाग, जल निगम विभाग, फैमिली आईडी, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग, पर्यटन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रोवेशन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे एनआरएलएम विभाग, पंचायती राज विभाग, जल जीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यों का शतप्रतिशत कार्य करते हुए फीडिंग कराकर रैंकिंग में सुधार लायें अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित...

आरपीएफ बहराइच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, कमिश्नर ने डीएम को जांच के आदेश दिए

चित्र
गोण्डा  - रेलवे सुरक्षा बल  बहराइच पर रेलवे की जमीन पर दुकानों को लगवाकर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में नगर पंचायत रिसिया निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र भेजा था, जिसके बाद कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी बहराइच को जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत कर्ता मनीष कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन रिसिया के पास आरपीएफ बहराइच द्वारा करीब 200 दुकानें अवैध रूप से लगवाई गई हैं, जिनसे हर महीने लाखों रुपये की वसूली की जा रही है। यह वसूली आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक व उनके अधीनस्थ स्टाफ की मिलीभगत से कराई जा रही है, जिसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल बताया गया है। कमिश्नर ने जिलाधिकारी बहराइच को आदेश दिया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए और सात दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

भारतीय संस्कृति अभिरूचि पाठ्यक्रम के अन्तर्गत आज आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का दूसरा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न

चित्र
राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा आज  भारतीय संस्कृति अभिरूचि पाठ्यक्रम के अन्तर्गत सात दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का दूसरा दिन सम्पन्न हुआ, जिसका विषय ‘‘जातक अट्ठकथाओं में प्रबन्ध शास्त्रीय तत्व‘‘ रहा, जिसके मुख्य वक्ता डाॅ0 जसबीर सिंह चावला रहें।  कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।  विशिष्ट अतिथि डाॅ0 मालविका रंजन, इतिहास विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय, बी0एच0यू0 वाराणसी, उ0प्र0 ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।  मंच का संचालन रीता श्रीवास्तव, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार ने किया। उक्त अवसर पर जातक अट्ठकथाओं पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। उक्त अवसर पर डाॅ0 सुजाता गौतम, डाॅ0 माण्डवी राठौर एवं डाॅ0 रेखारानी शर्मा आदि की उपस्थिति रही।  उक्त अवसर पर मुख्य वक्ता डाॅ0 जसबीर सिंह चावला ने आज के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जातक कथाएं भगवान बुद्ध के पूर्व जन्म की कथाएं नहीं हैं। सच कहा जाए तो जातक दुनिया का सबसे पुराना प्रबंध शास्त्र का ग्रंथ है जो पाली भाषा में लिखा गया। ईत्सिंग नामक चीनी यात्री ने लिखा भी...

कल कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना में आयोजित होगा किसान मेला

चित्र
देवरिया -मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने जानकारी दी है कि नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल सीड) योजनांतर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन अब 14 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से कृषि विज्ञान केंद्र, मल्हना, भाटपाररानी में किया जाएगा। पूर्व में यह मेला 7 फरवरी 2025 को ग्राम मल्हना, विकासखंड सलेमपुर में आयोजित किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था। इस मेले में किसानों को कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 14 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से आयोजित इस किसान मेले में अपने-अपने विभागों के स्टॉल अनिवार्य रूप से स्थापित करें, ताकि किसानों को योजनाओं और सुविधाओं की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।

मुसलमानों से छीनने और बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है वक्फ बिल - ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को 'असंवैधानिक' करार देते हुए संयुक्त समिति की रिपोर्ट का विरोध किया और कहा कि यह अनुच्छेद 15, 15 और 29 का गंभीर उल्लंघन है और इसे मुसलमानों से वक्फ छीनने और उसे नष्ट करने के लिए लाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि जेपीसी के सदस्यों ने जो कहा है उससे मैं सहमत हूं, यह वक्फ विधेयक न केवल असंवैधानिक है और अनुच्छेद 15, 15 और 29 का गंभीर उल्लंघन है, बल्कि मुसलमानों से वक्फ छीनने और उसे नष्ट करने के लिए लाया जा रहा है। हम इस बिल की निंदा करते हैं।  सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि हमने अपने मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस बिल का विरोध किया क्योंकि यह बिल देश के हित में नहीं है। बीजेपी इसे थोपना चाहती है और मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब वे इस पर चर्चा करेंगे तो हम फिर इसका विरोध करेंगे और अगर उन्होंने इसे किसी भी तरह से लागू करने की कोशिश की तो हम न्याय पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।  सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी ग...

महिला जनसुनवाई में 19 मामलों का त्वरित निस्तारण

चित्र
देवरिया  -उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में 19 पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उपाध्यक्ष ने सभी मामलों को समझते संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के शीघ्र समाधान के निर्देश जारी किए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और किसी भी प्रकार की हिंसा या अन्याय की स्थिति में तुरंत राज्य महिला आयोग से संपर्क करने की सलाह दी गई।  उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि महिलाओं की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए और इसे लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस बात पर विशेष जोर दिया कि आयोग महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के संरक्षण हेतु सदैव प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी), श्रम अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, समाज कल्याण अधिकारी, तथा जिला क...

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य

चित्र
देवरिया -जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत वाटरशेड यात्रा लखनऊ से चलकर ,राय बरेली , अमेठी ,आजमगढ़ होते हुए 12 फरवरी 2025 को जनपद देवरिया में पहुंची । तरकुलवा विकासखंड के दो ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । जिसको मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय द्वारा जनपद मुख्यालय से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया । इस वाटरशेड यात्रा का मुख्य उद्देश्य पानी व पेड़ के प्रति जागरूकता फैलाना है । यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जनपदों में होगी । उक्त जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी देवरिया संतोष कुमार मौर्य ने दिया ।

आस्था, परम्परा, संस्कृति का संगम प्रयागराज महाकुंभ पर्व और भारतीय डाक टिकट प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

चित्र
राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा आज आस्था, परम्परा, संस्कृति का संगम प्रयागराज महाकुंभ पर्व और भारतीय डाक टिकट प्रदर्शनी एवं तत्सम्बन्धी ब्रोशर (विवरणिका) एवं डाॅ0 जसबीर चावला द्वारा लिखित ‘‘प्रबंधन के गुर, बुद्ध के सुर‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन एवं भारतीय संस्कृति अभिरूचि पाठ्यक्रम के अन्तर्गत सात दिवसीय राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि- प्रोफेसर पूनम टण्डन, माननीय कुलपति, दी0द0उ0 गोरखपुर, विश्वविद्यालय, गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि- प्रोफेसर एस0के0 द्विवेदी, लोकपाल, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, मध्य प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  उक्त अवसर पर डाॅ0 जसबीर सिंह चावला, चण्डीगढ़़ एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।  उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूनम टण्डन, माननीय कुलपति, दी0द0उ0 गोरखपुर, विश्वविद्यालय, गोरखपुर, ने अपने सम्बोधन में कहा कि संग्रहालय द्वारा विलुप्त कलाओं, भारतीय इतिहास, पुरातत्व, शिक्षा एवं संस्कृति के विकास हेतु अनवरत प्र...

एटीडीसी और एसईसीएल ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के 400 बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

चित्र
आज गुरुग्राम स्थित अपैरल ट्रेनिंग एंड डिज़ाइन सेंटर (एटीडीसी) और कोयला मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिलासपुर स्थित सीआईएल की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीईसीएल) के बीच एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।  इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के वंचित युवाओं के उत्थान के लिए एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करना है। कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सुश्री रूपिंदर बरार और कोयला मंत्रालय की डीडीजी सुश्री संतोष की उपस्थिति में नई दिल्ली में शास्त्री भवन में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अतिरिक्त सचिव ने एटीडीसी के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को लागू करने में सक्रिय और दूरदर्शी कदम उठाने के लिए एसईसीएल सीएसआर टीम को बधाई दी। यह कार्यक्रम सीईसीएल की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल का हिस्सा है और इससे 400 उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा और उन्हें स्वरोजगार के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेगा। इस पहल के लिए कुल 3.12 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।  इस समझौते के तहत...

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष कल करेंगी महिला उत्पीड़न के मुद्दों पर समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई

चित्र
देवरिया -  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी 13 फरवरी को देवरिया जनपद के आधिकारिक प्रवास पर आएंगी। उनके प्रवास कार्यक्रम के अनुसार, प्रातः 11 बजे निरीक्षण भवन में महिला कल्याण विभाग एवं अन्य जनपदीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में जनपद में महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की गहन विवेचना की जाएगी। समीक्षा बैठक उपरांत उपाध्यक्ष द्वारा महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश प्रदान किए जाएंगे।  अपराह्न 2:00 बजे से वह महिला बंदीगृह, वन स्टॉप सेंटर एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगी तथा इन संस्थानों की कार्यप्रणाली का अवलोकन करेंगी।

अवैध निर्माण की शिकायत पर , हाटा स्थित मदनी मस्जिद का ध्वस्तीकरण किया गया

कुशीनगर -जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि कस्बा हाटा में स्थित मदनी मस्जिद के मानचित्र की स्वीकृति नगर पालिका परिषद, हाटा द्वारा दिनाँक 25.09.1999 को की गयी। स्वीकृत मानचित्र में मस्जिद को गाटा संख्या-208 पर रकबा-7080.50 वर्गफीट पर निर्माण की अनुमति प्रदान की गयी थी। उन्होंने बताया कि मस्जिद द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत प्राप्त होने पर नगर पालिका परिषद, हाटा द्वारा दिनाँक 21.12.2024 को नोटिस दी गई कि वे अवैध निर्माण के सम्बन्ध में अपना पक्ष प्रस्तुत करें। जिसके जवाब के लिए जाकिर अली द्वारा अतिरिक्त समय की मांग की गयी न्याय हित में अतिरिक्त समय प्रदान करने के बाद द्वितीय नोटिस दिनाँक 08.01.2025 को नोटिस मदनी मस्जिद प्रबन्धन को दी गयी। तत्क्रम में नगर पालिका परिषद, हाटा द्वारा अवैध निर्माण के सम्बन्ध में दी गयी नोटिस के विरूद्ध अजमतुन निशा पत्नी हाजी हामिद अली व अन्य द्वारा मा० उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या-127/2025 दायर की गयी, जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा दिनॉक 08.01.2025 को पारित आदेश में निर्धारित समय सीमा एवं प्रक्रिया का अनुपालन किया गया तथा मस्जिद प्रबन्धन को प्रत...

प्रसार्ड ट्रस्ट का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया

चित्र
भाटपार रानी के मल्हनी में प्रोफेसर रवि सुमन कृषि एवं ग्रामीण विकास ट्रस्ट के चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया तथा ट्रस्ट भवन के सभागार में कृषि  गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।  प्रसार्ड ट्रस्ट के निदेशक प्रो.(डा.)रवि प्रकाश मौर्य ने अतिथियों स्वागत करते हुए बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं ग्रामीण विकास की नवीनतम तकनीक को आम जनमानस तक विभिन्न माध्यमों से पहुचाना है। डा.मौर्य ने बताया कि ट्रस्ट पंजीकरण का तीन वर्ष पूर्ण हो चुका है। 12 ए. 80 जी, का भी पंजीकरण है। वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24  का आडिट , आयकर रिटर्न  जमा किया जा चुका है। यदि कोई साफ सुथरी छवि की सस्था चाहे तो ट्रस्ट का सहयोग कर सकती । उन्होंने बताया कि वर्तमान में अरहर एवं चना में फूल एवं फली बन रहे है इस अवस्था में फलीछेदक कीट के प्रकोप की संम्भावना रहती है।इस कीट से फसलों को  बचाने के लिए फेरोमोन ट्रेप का प्रयोग करना चाहिए।इसमें नर कीट आकर्षित होकर आ जाते है।  डॉ विकास मौर्या फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया कि इस समय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोग हो रहे है। ऐसे में सेहत पर विशेष ध्यान देना च...

11 महीने से भटक रही विधवा को मिला न्याय, लापरवाह पंचायत सचिव पर गिरी गाज

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासनिक लापरवाही और जनता की शिकायतों की अनदेखी पर कड़ा रुख अपनाते हुए त्वरित न्याय सुनिश्चित किया। ग्राम रेतवागाड़ा की रिमझिम पिछले 11 महीने से अपने पति की मृत्यु प्रमाणपत्र और परिवार रजिस्टर की नकल के लिए भटक रही थीं, लेकिन पंचायत सचिव विनय कुमार भारती की टालमटोल और लापरवाही के कारण उन्हें आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। जिलाधिकारी के जनता दर्शन में शिकायत मिलते ही डीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए और उसी दिन मामले का निस्तारण कराया। दोषी पंचायत सचिव की परिनिन्दा करते हुए जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम की इस त्वरित और कड़ी कार्रवाई से न केवल पीड़िता को इंसाफ मिला, बल्कि प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। यह संदेश साफ हो गया कि जनता की समस्याओं की अनदेखी अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 11 महीने से परेशान थी पीड़िता ग्राम रेतवागाड़ा, विकासखंड मुजेहना निवासी रिमझिम के पति स्व. श्रवण कुमार का निधन 26 मार्च 2024 को हो गया था। पति की मृत्यु के बाद उन्होंने कई बार पंचायत सचिव विनय कुमार...

यात्रीगण कृपया ध्यान दे - नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी कल से

चित्र
गोरखपुर-रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से निम्नलिखित गाड़ियों को विभिन्न तिथियों में निरस्त किया गया है। निरस्तीकरण- छपरा कचहरी से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55105 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। थावे से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55106 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। थावे से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55107 थावे-कप्तानगंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। कप्तानगंज से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55108 कप्तानगंज-थावे सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। छपरा से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। नौतनवा से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 65101/65119 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी। जौनपुर से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 65102/65120 जौनपुर-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

बिना फार्मासिस्ट एवं बिना स्टॉक रजिस्टर मेंटेन किए दवा बेच रहे तीन मेडिकल स्टोर को सील किए जाने का निर्देश

चित्र
बलरामपुर -जिला मेमोरियल चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरांत डीएम पवन अग्रवाल द्वारा अस्पताल के सामने संचालित शिव मेडिकल स्टोर , प्रताप मेडिकल्स एवं महेश मेडिकल स्टोर की जांच की गई। जांच के दौरान फार्मासिस्ट की मौजूदगी , स्टॉक रजिस्टर , कैश मेमो , लाइसेंस आदि देखा। सभी मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट के बिना दवा बिक्री करते पाया गया  तथा स्टॉक रजिस्टर भी मेंटेन भी नहीं पाया गया। जिस पर डीएम ने शिव मेडिकल स्टोर , प्रताप मेडिकल्स एवं महेश मेडिकल को सीज किए जाने का निर्देश संबंधित को दिए।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। 

कसया -देवरिया मार्ग बनेगा फोरलेन: सूर्य प्रताप शाही

चित्र
कुशीनगर -प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने होटल पथिक निवास के सभागार में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमार गंज अयोध्या के कुलपति प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, सीडीओ गुंजन द्विवेदी व लोक निर्माण विभाग सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।  मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0 प्र0 सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में आज महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के निर्माण कार्यों के प्रगति संबंधी बैठक दौरान मैत्रेय परियोजना की कुल भूमि 195.82 एकड़ में से 145.82 एकड़ भूमि कृषि विश्व विद्यालय एवं 50.00 एकड़ भूमि पर्यटन विभाग को विकास हेतु हस्तानांतरित किए जाने/अनुमति प्रदान किए जाने संबंधी पत्र जो शासन स्तर पर लंबित है के संबंध  जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा पूर्ण विवरण बताया गया जिस पर मंत्री द्वारा शासन स्तर पर लंबित सभी कार्यों के निदान शीघ्र कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया।  कृषि विश्व विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा दौरान अद्यतन स्थिति की जानकारी संबंधित से की गई, परंतु निर्माण ...

स्ट्रॉबेरी की खेती कर खुशहाल हुए किसान लालजी कुशवाहा

चित्र
देवरिया -जनपद के विकासखंड बनकटा के गांव टड़वा में स्ट्रॉबेरी की खेती चर्चा का विषय बनी हुई है। जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लॉक के दुमही पूर्व गांव के रहने वाले लाल कुशवाहा ने टड़वा गांव में एक एकड़ जमीन लीज पर लेकर स्ट्रॉबेरी की खेती की है। उन्होंने 29 सितंबर को पुणे से स्ट्रॉबेरी की प्रजाति विंटर डाउन के पौधे मंगाकर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में रोपाई की है। लालजी पहले से कुशीनगर में स्ट्रॉबेरी की खेती करते आ रहे हैं उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र से तकनीकी सलाह लेकर रेज्ड बेड पर पॉलिथीन का मल्च लगाकर तीन लाइन में रोपाई की है।  सिंचाई और खाद देने  के लिए इन्होंने ड्रिप इरिगेशन का प्रयोग किया है। पूरी तरह से तकनीक के आधार पर खेती करके इन्होंने एक एकड़ में अब तक कुल लगभग पांच लाख रुपए खेती पर और तीन लाख घेराबंदी और एक छोटा सा घर जहां पर रहने और पैकिंग की व्यवस्था कर रखी है। इस प्रकार उन्होंने कल अब तक ₹800000 लगभग खर्च किया है और उनके अनुसार लगभग १२ लाख की स्ट्रॉबेरी पैदा होगी। अगर हम सिर्फ खेती में लागत की बात करें तो ₹ पांच लगाकर  बारह लाख रुपए के आमदनी प्राप्त की है। बाकी सेटअप...

रेल मंत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

चित्र
गोरखपुर :रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने आज गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर जं. स्टेशन के पुनर्विकास तथा पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।  महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने स्टेशन पर किये जा रहे पुनर्विकास के कार्याे तथा पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य विकास परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी रेल मंत्री को दिया। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनुप कुमार सतपथी, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ आदित्य कुमार सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।  रेल मंत्री वैष्णव ने गोरखपुर जं. स्टेशन के वॉक थ्रू वीडियो, मास्टर प्लान तथा स्टेशन के 3डी मॉडल का गहनता से अवलोकन किया तथा स्टेशन पर किये जा रहे कार्यो के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिया। मीडिया से वार्ता करते हुए वैष्णव ने कहा कि स्टेशन की डिजाइन को गोरखपुर की संस्कृति एवं विरासत को ध्य...

31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे

सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 31 नक्सलियों को मार गिराया है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इसे नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों की एक बडी सफलता बताया है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने ‘X’ पर अपनी एक पोस्ट में बताया कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने बताया कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करी। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पुनः यह संकल्प दोहराया कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गँवानी पड़े।