कृषक पंजीकरण में लापरवाही: सीएससी संचालक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश
उत्तर प्रदेश में कृषक पंजीकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जनसेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन आईडी 422252520016 के संचालक प्रवीण कुमार पाण्डेय ग्राम गडहीयां बसंतपुर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
लेखपाल के निरीक्षण में उक्त केंद्र बंद मिला और संचालक ने रविवार को केंद्र खोलने से इनकार कर दिया, जिससे कृषकों को पंजीकरण में दिक्कत हुई।
इस लापरवाही को लेकर रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। इसी क्रम में जनपद में चल रही फार्मर रजिस्ट्री योजना के तहत जन सेवा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए लेखपाल मुरली मनोहर पाण्डेय ने राजू कुमार चौरसिया जन सेवा केंद्र आईडी 330069360016 ग्राम अर्जुन छपरा व बसौली को कई बार कार्य करने के निर्देश दिए, लेकिन उन्होंने योजना में कोई रुचि नहीं दिखाई।
उनके द्वारा न तो मीटिंग में भाग लिया और न ही रात्रि में कार्य करने से मना किया गया, इस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।