सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान लखनऊ की डॉ० करुणा पांडे को मिलेगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत बाल साहित्य सम्मानों हेतु गठित समिति की बैठक आज 09 जनवरी, 2025 को निदेशक, उ०प्र० हिन्दी संस्थान, लखनऊ में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में वर्ष 2023 के बाल साहित्य सम्मानों पर समिति द्वारा सर्वसम्मति से विचार कर निर्णय लिया गया। प्रत्येक सम्मान की धनराशि रु0 51,000 है। सम्मानित बाल साहित्यकारों को पुरस्कार धनराशि, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।

यह जानकारी आज यहां हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ अमिता दुबे जी ने दी। 

उन्होंने बताया कि सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान लखनऊ की डॉ० करुणा पांडे को तथा सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान सहारनपुर के डॉ० आर०पी० सारस्वत,  अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान, डॉ० मोहम्मद अरशद खान, शाहजहाँपुर शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान दिलीप शर्मा, अलीगढ़ को लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान श्रीनरेन्द्रनिर्मल, गौतमबुद्धनगर को डॉ० रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान बलराम अग्रवाल, गौतमबुद्धनगर को, कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, देवी प्रसाद गौड़, मथुरा को जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान डॉ० दीपक कोहली, लखनऊ को और उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान अनिल कुमार ’निलय’, प्रतापगढ़ को दिया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य