यात्रीगण कृपया ध्यान दे--

महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर 18 जनवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 18 जनवरी, 2025 को 05104 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 20.30 बजे चलाई जायेगी।

झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 18 जनवरी, 2025 को 05103 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।

बनारस से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँः

1. 18 जनवरी, 2025 को 09801 सोगरिया-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 10.15 बजे पहुँचेगी।

2. 18 जनवरी, 2025 को 09802 बनारस-सोगरिया मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 14.45 बजे चलाई जायेगी।

मऊ से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँः

1. 18 जनवरी, 2025 को 01033 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, मऊ 22.00 बजे पहुँचेगी।

2. 18 जनवरी, 2025 को 01034 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ मेला विशेष गाड़ी, मऊ से 23.50 बजे चलाई जायेगी।

गाजीपुर सिटी को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ीः

1-18 जनवरी, 2025 को 09032 उधना-गाजीपुर सिटी मेला विशेष गाड़ी, गाजीपुर सिटी 18.05 बजे पहुँचेगी।

गोमती नगर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1-18 जनवरी, 2025 को 06072 गोमती नगर-पुरट्चि तलैवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेन्ट्रल (चेन्नई सेन्ट्रल) मेला विशेष गाड़ी, गोमती नगर से 03.45 बजे चलाई जायेगी।

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य