सिद्धार्थ नगर महोत्सव आज से प्रारंभ हुआ



सिद्धार्थ नगर महोत्सव 2025 का भव्य उद्घाटन आज जनपद मुख्यालय सिद्धार्थ नगर के बी.एस.ए. ग्राउंड में मध्याह्न 12:00 बजे मुख्य अतिथि श्याम धनी राही, विधायक कपिलवस्तु, विशिष्ट अतिथि जय प्रताप सिंह , विधायक बांसी, विनय वर्मा,  विधायक शोहरतगढ़, सैय्यदा खातून विधायक डुमरियागंज तथा  सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल के प्रतिनिधि उनके सुपुत्र अभिषेक पाल  तथा जिलाधिकारी राजा गणपति आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन तथा मुख्य विकास अधिकारी  जयंत कुमार की उपस्थिति में हुआ।

 29 जनवरी 2025 से 5 दिन चलने वाले कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर महोत्सव का समापन 2 फरवरी 2025 को होगा। 


उक्त अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा, सिद्धार्थनगर द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन एवं ऐतिहासिक बौद्ध विरासत पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है, जो सिद्धार्थनगर महोत्सव-2025 का आकर्षण का केंद्र है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य