संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य में श्रीअन्न की भूमिका" विषय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

चित्र
देवरिया -कृषि विज्ञान केंद्र (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी) मल्हना, देवरिया पर "पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य में श्रीअन्न की भूमिका"  विषय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए आयोजित 27 से 31 जनवरी 2025 तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर   केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मांधाता सिंह ने कहा कि मोटे अनाजों में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, जिंक जैसे सभी पोषक तत्व की प्रचुर मात्रा होने के कारण मानव स्वास्थ को बनाए रखने में अहम भूमिका होती है साथ ही इनकी खेती से पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं होती है। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. कमलेश मीना ने बताया कि श्रीअन्न में रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशियों, खरपतवारनाशियों आदि का बहुत कम प्रयोग किया जाता है और श्रम, समय की भी बचत होती है इसलिए इनका उत्पादन करने में लागत बहुत कम आती है। यह 90 से 100 दिनों में पककर तैयार हो जाते है, श्रीअन्न कम पानी और कम उर्वरा वाली मिट्टियों में भी आसानी से पैदावार देने में सक्षम होती  हैं। डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि यदि हमारे भोजन की थाली...

महात्मा गाँधी एक व्यक्ति नही विचार थे-हरीश कुमार

सलेमपुर -राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, देवरिया में महात्मा गाँधी के पूण्य तिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा महात्मा गाँधी एक व्यक्ति नही विचार थे गाँधी जी ने असहयोग, अंहिसा और शांतिपूर्व तरिके से अंग्रेजो को भारत से बाहर किया उनका विचार था कि सभी लोग इस देश में अंहिसा के रास्ते पर चले । आज के समय में उनके विचार प्रासंगिक है राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने आत्मनिर्भरता, न्याय और समानता की खोज की अवधारणा विकसित की थी उनका विचार था कि आजादी मतलब पूर्ण आजादी । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण और छात्राएं मौजूद रही ।

महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, मेला प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मैचे भगदड़ में 30 लोगों की जान गई है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने दी है। महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भगदड़ मचने के बाद हमने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस भगदड़ में 60 लोग घायल हुए हैं। 30 में से 25 मृतकों की पहचान हो चुकी है। भारी भीड़ के चलते यह भगदड़ मची थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि कुछ देर के अफरा तफरी के बाद स्थिति को पूरी तरीके से नियंत्रित कर लिया गया।  डीआइजी वैभव ने कहा कि आज किसी भी वीआईपी का इलाज नहीं किया गया और महाकुंभ में मौजूद हर व्यक्ति का इलाज बिना प्रोटोकॉल के किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ‘हादसे’ को ‘अत्यंत दुखद’ करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस बीच, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भगदड़ को विपक्ष की ‘साजिश’ बताते हुए इसे जांच का विषय करार दिया है। हादसे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चार बार बात करने के बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह उत्तर प्रदेश ...

लेह के बच्चों से मिले यूपी के बच्चे, मिल कर की खूब मस्ती

चित्र
लखनऊ: लेह के न्यामा तहसील के छात्र फुंसुक, कुनखेना, रिंजिन और उनके सभी साथी पहली बार लखनऊ आए हैं। गोमतीनगर स्थित यूपी दर्शन पार्क में इनकी मुलाकात समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वाेदय विद्यालय के बच्चों से हुई तो पहले कुछ झिझक थी। लेकिन कुछ देर में बच्चों ने आपस में बातचीत का सिलसिला शुरू किया तो एक दूसरे के रहन सहन, स्कूल की शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई।  सर्वाेदय विद्यालय के बच्चों ने पार्क में लगी कलाकृतियों के बारें में एक एक कर बताना शुरू किया तो लेह के सभी बच्चे ध्यान से सुनने लगे। पार्क में घूमकर बच्चों ने न सिर्फ यूपी को जाना बल्कि यहां की कला और संस्कृति से भी परिचित हुए। भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आए हैं बच्चे एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत सुदूर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले बच्चे देश की कला, संस्कृति और शिक्षा से परिचित हों, इसके लिए आईटीबीपी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत भारत दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसके अंतर्गत 26 छात्र छात्राओं और दो शिक्षकों का एक दल केंद्र शासित प्रदेश लेह के न्यामा तहसील से उत्तर प्रदेश आया है।...

सिद्धार्थ नगर महोत्सव आज से प्रारंभ हुआ

चित्र
सिद्धार्थ नगर महोत्सव 2025 का भव्य उद्घाटन आज जनपद मुख्यालय सिद्धार्थ नगर के बी.एस.ए. ग्राउंड में मध्याह्न 12:00 बजे मुख्य अतिथि श्याम धनी राही, विधायक कपिलवस्तु, विशिष्ट अतिथि जय प्रताप सिंह , विधायक बांसी, विनय वर्मा,  विधायक शोहरतगढ़, सैय्यदा खातून विधायक डुमरियागंज तथा  सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल के प्रतिनिधि उनके सुपुत्र अभिषेक पाल  तथा जिलाधिकारी राजा गणपति आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन तथा मुख्य विकास अधिकारी  जयंत कुमार की उपस्थिति में हुआ।  29 जनवरी 2025 से 5 दिन चलने वाले कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर महोत्सव का समापन 2 फरवरी 2025 को होगा।  उक्त अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा, सिद्धार्थनगर द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन एवं ऐतिहासिक बौद्ध विरासत पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है, जो सिद्धार्थनगर महोत्सव-2025 का आकर्षण का केंद्र है।

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक-29-01-2025 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 20.0 (-1.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 6.5 (-0.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 86 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 54 प्रतिशत हवा की गति : 1.5 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी  पूर्वानुमान:आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने, औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने एवं पश्चिमी हवा के सामान्य गति से चलने की संभावना है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दे

चित्र
महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर 29 जनवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से 41 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाडियाँः 1. 29 जनवरी, 2025 को 05183 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 06.00 बजे चलाई जायेगी। 2. 29 जनवरी, 2025 को 05179 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 10.30 बजे चलाई जायेगी। 3. 29 जनवरी, 2025 को 05011 गोरखपुर-अयोध्या कैंट मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 14.30 बजे चलाई जायेगी। 4. 29 जनवरी, 2025 को 05187 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 18.00 बजे चलाई जायेगी। 5. 29 जनवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी। 6. 29 जनवरी, 2025 को 05175 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 22.30 बजे चलाई जायेगी। 7. 29 जनवरी, 2025 को 05193 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 23.30 बजे चलाई जायेगी। झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः 1. 29 जनवरी, 2025 को 05188 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 06.30 बजे चलाई जायेगी। 2. 29 जनवरी, 2025 को 05158 झूसी-छपरा मेला विशे...

उत्तर प्रदेश अब औद्योगिक प्रदेश बनकर उभरा है-स्वतंत्रदेव सिंह

चित्र
गोरखपुर - जल शक्ति मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने  राजकीय बौद्ध संग्रहालय में  उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस - 2025  का जनपद स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।   मंत्री ने ऑल इंडिया फोटोग्राफी "रुट्स ऑफ़ बुद्धिज्म" के विजेताओं तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को  चेक व प्रमाण पत्र का वितरण भी किया।  डा0 निर्मला चौधरी द्वारा रचित पुस्तक राजस्थानी चित्रशैली एवं सूर्य साहित्य का कॉपीराइट राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर को प्रदान किया गया।  इसके तत्पश्चात एडी कन्या इन्टर कालेज तथा विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र/ छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा नृत्य, गायन, कविता आदि की प्रस्तुति दी गयी। खादी ग्रामोद्योग द्वारा विद्युत चलित चाक विश्राम प्रजापति को वितरित की। मंत्री ने अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों और विकास की यात्रा को उजागर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का दिल है,यह भौगोलिक,ऐतिहासिक एव सांस्कृत...

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे । उन्होने कहा कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का अभिन्न अंग बन गया है हर व्यक्ति किसी ने किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है सड़क सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कारक व्यक्ति को सड़क पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति को चोट लगने या मृत्यु का डर होता है लेकिन इससे बचने के लिए नियमो का पालन करना चाहिए । इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० जनार्दन झा, डॉ० कमला यादव एवं डॉ० अभिषेक कुमार एवं महाविद्यालय के सभी छात्राएं मौजूद रही।

मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर 27 से 31 जनवरी, 2025 तक पूर्वोत्तर रेलवे से 184 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

गोरखपुर- पूर्वोत्तर रेलवे पर मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुये विभिन्न तिथियों में प्रयागराज क्षेत्र के लिये मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी तथा मौनी अमावस्या मेला में संगम स्थान हेतु प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबन्धन हेतु सुरक्षा व्यवस्था, यू.टी.एस. काउंटर, ए.टी.वी.एम., रैपिड एक्शन टीम, सी.सी.टी.वी. कैमरे, फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), प्रतीक्षालय, बैठने की व्यवस्था, वाटर बूथ, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।  इसी क्रम में, 27 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट एवं गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 16 मेला विशेष गाड़ियाँ तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।  28 जनवरी, 2025 को बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट, गोमती नगर, काठगोदाम एवं कासगंज स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिये कुल 23 मेला विशेष गाड़ियाँ तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 मेला विशेष ...

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

चित्र
आगरा- आर बी एस  कॉलेज एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर सपना मिश्रा का देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से आयोजित हो रही गणतंत्र दिवस परेड शिविर में कर्त्तव्य पथ के लिए चयन हुआ है |  कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट एसपी मौर्य ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है और इसी सपने को पूरा करने के लिए सपना मिश्रा ने अनुशासित कठिन प्रशिक्षण एवं मजबूत इरादों से अपने दुसरे प्रयास में इस कैंप का हिस्सा बन सकी है |  सपना मिश्रा इस कॉलेज में ‘सी’ प्रमाण पत्र की कैडेट है और गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सम्मिलित होने के लिए अंतिम अवसर था | इन्होंने यह साबित किया कि समर्पण, लगन और कड़ी मेहनत से हर वो मुकाम हासिल किया जा सकता है, जिसे वो अपनी खुली आँखों से देखते हैं | इस अवसर पर 2 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल परितोष विभु, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपेन्द्र सिंह और आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने खुशी जताई एवं हार्दिक बधाई दी |  कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर यश कनौजिया, अंडर ऑफिसर आशीष बंसल, अंडर ऑफिसर कनिष्का पाल, क्वार...

सिनेमा महोत्सव 2025 का हुआ भव्य आयोजन , सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड धक्कम पेल जिंदगी को मिला

चित्र
गोरखपुर । सिनेमा महोत्सव 2025 का उद्घाटन भव्य तरीके से नौका विहार रामगढ़ ताल स्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय के यशोधरा सभागार में हुआ जिसके मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलनकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया । इस दौरान कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र भारती संरक्षक सिने रंग फाउंडेशन व आयोजक डॉ. यशवंत सिंह राठौर उपनिदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर तथा निर्णायक मंडल के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराग सुमन ने किया । इस दौरान मुख्य अतिथि महोदय ने लघु फिल्मों पर बोलते हुए उन्होंने कहा लघु फिल्में अगर सकारात्मक बनती हैं, समाज को संदेश देने वाली होती है तब तो ठीक है अन्यथा वो निरर्थक है । गोरखपुर में सिनेमा महोत्सव नए उभरते हुए फिल्मकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और वह भविष्य में गुणवत्ता परक फिल्मों का निर्माण करेंगे । फिल्म का शुभारंभ सांसद रवि किशन शुक्ला के संदेश वीडियो को दिखाया गया जिसमें कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कलाकारों का उत्साह वर्धन किया । उसके बाद फिल्मों का प्रसारण शुरू हुआ इस दौरान 12:00 बजे से शा...

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करेगा केंद्र

भारत में शिक्षा की बुनियादी गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्र ने देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को केरल के अलाप्पुझा में विद्याधिराज विद्यापीठम सैनिक स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह के दौरान इस पहल की घोषणा की।  अलाप्पुझा में विद्याधिराज सैनिक स्कूल के 47वें वार्षिक दिवस समारोह का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया है।  राजनाथ ने कहा कि केंद्र ने देश के विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और दूरदराज के क्षेत्रों के कर्मियों को शामिल करने के लिए भारत के हर क्षेत्र और जिले में सैनिक स्कूलों की पहुंच का विस्तार करने का निर्णय लिया है। रक्षा मंत्री, जो कुछ कार्यक्रमों के लिए केरल में हैं, ने इस बात पर जोर दिया कि जैसे-जैसे देश स्वास्थ्य, संचार, उद्योग, परिवहन और रक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, "इसकी आवश्यकता है शिक्षा में क्रांति और बच्चों का सर्वांगीण विकास।" रक्षा मंत्री ने कहा कि कम ही लोग जानते हैं...

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को किया जायेगा सम्मानित

चित्र
गोण्डा- आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाये जाने से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बैठक की।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाये जाने के लिए भव्य स्तर पर तैयारी करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक पर्यटन अधिकारी को विशेष रूप से तैयारी करने के निर्देश दिए।  बैठक के दौरान उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं चयनित लाभार्थियों को उद्योग विभाग द्वारा टूल किट वितरण किया जायेगा, आयकर विभाग द्वारा उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल्चरल प्रोग्राम, गीत गायन सहित अन्य कई विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।  बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सभी तैयारियां समय ...

भगवान बुद्ध के सन्देश पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं

चित्र
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भगवान बुद्ध, त्याग, तपस्या, सेवा और समर्पण का पर्याय हैं। आज पूरा विश्व महात्मा बुद्ध के विचारों पर चलने की अपील कर रहा है। पूरा संसार भारत को शांतिप्रिय एवं सद्भावना का दूत मानता है। तथागत भगवान बुद्ध के जीवन और दिखाए गए सत्य, अहिंसा, प्रेम व करुणा के मार्ग से विश्व- शांति एवं राष्ट्र- निर्माण की प्रेरणा दुनिया को हमेशा मिलती रहेगी। केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को वज्र विद्या इंस्टीट्यूट खजुही सारनाथ वाराणसी के 25 वीं वार्षिक काग्यू शीतकालीन सत्र  में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने भगवान बुद्ध जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया । कहा कि भगवान बुद्ध की इस पावन धरा को प्रणाम करता हूँ। सारनाथ को प्रारम्भ से ज्ञान, शान्ति और अध्यात्मिक चिन्तन के लिये जाना जाता है। व्रज विद्या संस्थान मठीय महाविद्यालय है जो उच्च बौद्ध दर्शन का प्रशिक्षण प्रदान करता है। विश्व शान्ति की कामना के उद्देश्य से व्रज विद्या संस्थान द्वारा जो कदम उठाया गया है वह सराहनीय है। व्रज विद्या संस्थान द्वारा बौद्ध धर्म का प्रचार-...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

चित्र
गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के कपरपुरा-नरकटियागंज खण्ड के मध्य कपरपुरा-काँटी-पिपराहाँ खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन- -बरौैनी से 27 से 29 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी -मुजफ्फरपुर से 27 से 29 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी। -आनन्द विहार टर्मिनस से 27 से 29 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटिय...

यात्रीगण कृपया ध्यान दे--

महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर 18 जनवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी। गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः 1. 18 जनवरी, 2025 को 05104 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 20.30 बजे चलाई जायेगी। झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः 1. 18 जनवरी, 2025 को 05103 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी। बनारस से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँः 1. 18 जनवरी, 2025 को 09801 सोगरिया-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 10.15 बजे पहुँचेगी। 2. 18 जनवरी, 2025 को 09802 बनारस-सोगरिया मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 14.45 बजे चलाई जायेगी। मऊ से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँः 1. 18 जनवरी, 2025 को 01033 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, मऊ 22.00 बजे पहुँचेगी। 2. 18 जनवरी, 2025 को 01034 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ मेला विशेष गाड़ी, मऊ से 23.50 बजे चलाई जायेगी। गाजीपुर सिटी को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ीः 1-18 जनवरी, 2025 को 09032 उधना-गाजीपुर सिटी मेला विशेष गाड़ी, गाजीपुर सिटी 18.05 बजे पहुँचेगी। गोमती नगर से च...

श्री प्रकाश चन्द्र जायसवाल आज पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक बने

चित्र
गोरखपुर - श्री प्रकाश चन्द्र जायसवाल ने आज पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व आप पूर्वोत्तर रेलवे में ही मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/दावा के पद पर कार्यरत थे।  इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त, 05 फरवरी, 1970 को जन्मे प्रकाश चन्द्र जायसवाल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा से चयनित होकर भारतीय रेल यातायात सेवा के 1996 बैच के माध्यम से रेल सेवा में आए। आपकी पहली नियुक्ति वाराणसी मंडल में सहायक परिचालन प्रबन्धक के पद पर हुई। इसके पश्चात जायसवाल ने तत्कालीन अविभाजित पूर्वोत्तर रेलवे के समस्तीपुर मंडल, इज्जतनगर मंडल, वाराणसी मंडल एवं मुख्यालय में विभिन्न पदों-मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, उप मुख्य परिचालन प्रबन्धक, अपर मंडल रेल प्रबन्धक आदि पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया। जायसवाल ने 2019 से 2024 तक लगभग 05 वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर रेल विकास निगम लिमिटेड में महाप्रबन्धक के रूप में कार्य किया। रेल सेवा में आपको लगभग 28 वर्षों का व्यापक अनुभव प्राप्त है...

गोंडा में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर मंडलायुक्त ने दिए जांच व कार्रवाई के निर्देश

गोंडा - देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के आदेश के अनुपालन में गोण्डा की जिलाधिकारी को अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।  मामला गोंडा जनपद के तरबगंज तहसील स्थित ग्राम नगवा का है, जहां सरकारी चारागाह, खलिहान और खाद गड्ढे की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की गई है। नगवा निवासी पराग दत्त मिश्रा ने आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 28 अगस्त 2018 को उच्च न्यायालय ने उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश जारी किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व में भी कई बार प्रशासन से शिकायत की गई थी, परंतु समस्या जस की तस बनी रही। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी गोण्डा को निर्देश दिया है कि अवैध कब्जे की जांच कर अविलंब भूमि को कब्जामुक्त कराया जाए और नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि ग्राम नगवा में चारागाह, खलिहान और खाद गड्ढे की भूमि पर कब्जे की शिकायतें कई वर्षों से लंबित हैं। वर्ष 2018 में उच्च न्यायाल...

कृषक पंजीकरण में लापरवाही: सीएससी संचालक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश

उत्तर प्रदेश में कृषक पंजीकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जनसेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन आईडी 422252520016 के संचालक प्रवीण कुमार पाण्डेय ग्राम गडहीयां बसंतपुर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लेखपाल के निरीक्षण में उक्त केंद्र बंद मिला और संचालक ने रविवार को केंद्र खोलने से इनकार कर दिया, जिससे कृषकों को पंजीकरण में दिक्कत हुई।  इस लापरवाही को लेकर रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। इसी क्रम में जनपद में चल रही फार्मर रजिस्ट्री योजना के तहत जन सेवा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए लेखपाल मुरली मनोहर पाण्डेय ने  राजू कुमार चौरसिया जन सेवा केंद्र आईडी 330069360016 ग्राम अर्जुन छपरा व बसौली को कई बार कार्य करने के निर्देश दिए, लेकिन उन्होंने योजना में कोई रुचि नहीं दिखाई।  उनके द्वारा न तो मीटिंग में भाग लिया और न ही रात्रि में कार्य करने से मना किया गया, इस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।

सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान लखनऊ की डॉ० करुणा पांडे को मिलेगा

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना के अन्तर्गत बाल साहित्य सम्मानों हेतु गठित समिति की बैठक आज 09 जनवरी, 2025 को निदेशक, उ०प्र० हिन्दी संस्थान, लखनऊ में सम्पन्न हुई। इस बैठक में वर्ष 2023 के बाल साहित्य सम्मानों पर समिति द्वारा सर्वसम्मति से विचार कर निर्णय लिया गया। प्रत्येक सम्मान की धनराशि रु0 51,000 है। सम्मानित बाल साहित्यकारों को पुरस्कार धनराशि, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी आज यहां हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ अमिता दुबे जी ने दी।  उन्होंने बताया कि सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान लखनऊ की डॉ० करुणा पांडे को तथा सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान सहारनपुर के डॉ० आर०पी० सारस्वत,  अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान, डॉ० मोहम्मद अरशद खान, शाहजहाँपुर शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान दिलीप शर्मा, अलीगढ़ को लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान श्रीनरेन्द्रनिर्मल, गौतमबुद्धनगर को डॉ० रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान बलराम अग्रवाल, गौतमबुद्धनगर को, कृष्ण विनायक फड़के बाल सा...

राष्ट्रपति भवन में आम लोगों का प्रवेश 21 से 29 जनवरी तक बंद रहेगा

आगामी गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के कारण 21 से 29 जनवरी, 2025 तक राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) में आम लोगों का प्रवेश बंद रहेगा। गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के कारण राष्ट्रपति भवन में गार्ड परिवर्तन समारोह भी 11, 18 और 25 जनवरी, 2025 को नहीं होगा।

योगी आदित्यनाथ कल प्रयागराज में आकाशवाणी के विशेष ‘कुंभवाणी’ चैनल और ‘कुंभ मंगल’ धुन का लोकार्पण करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सर्किट हाउस, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी के विशेष कुंभवाणी चैनल (एफएम 103.5 मेगाहर्ट्ज) का लोकार्पण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुंभ मंगल धुन का भी लोकार्पण किया जाएगा। कुम्भवाणी द्वारा प्रसारित आंखों देखा हाल उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगा जो कुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज नहीं आ सकेंगे। ये इस ऐतिहासिक महाकुंभ के माहौल को देश व दुनिया तक पहुंचाने में सहायक होगा।  देश के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती की ये पहल न केवल भारत में आस्था की ऐतिहासिक परंपरा को बढ़ावा देगी, बल्कि श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण जानकारी देगी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का घर बैठे अनुभव करवाएगी। कुंभवाणी एक नजर में कुंभवाणी चैनल: परिचय और प्रसारण अवधि प्रसारण अवधि: 10 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 प्रसारण समय: प्रातः 5:55 बजे से रात्रि 10:05 बजे तक आवृत्ति: एफएम 103.5 मेगाहर्ट्ज कुंभवाणी के...

एकमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग कराने पर 02 यात्री कर सकेंगें बिना किराया यात्रा

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुंभ-2025 मेला हेतु अग्रिम बस बुकिंग कराने पर विशिष्ट प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों में ग्राम प्रधान/प्रेरक/किसी यात्री द्वारा अपने समूह के लिए बुकिंग स्थल से माघ मेला क्षेत्र तक एकमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग कराने पर 02 यात्रियों को बिना किराया यात्रा करने का लाभ मिलेगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने के लिए प्रतिबंध यह होगा कि बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल तक बुक होने वाले सभी 50 टिकट में 05 मिनट का समय लिया गया है अर्थात प्रथम टिकट और अंतिम टिकट के मध्य 05 मिनट का ही समय अंतराल हो।  उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों को अधिक से अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए परिवहन निगम द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाये जाने के लिए लोगों से आग्रह किया है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ 2025-26 शैक्षणिक सत्र से 43 कार्यक्रमों में बहु-विषयक एआई संवर्धित शिक्षा करेगी प्रदान

चित्र
लखनऊ:  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) द्वारा उत्तर प्रदेश के लखनऊ राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के उन्नाव में अपनी तरह का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सक्षम अगली पीढ़ी का भविष्योन्मुखी कैंपस स्थापित करेगी ताकि 21वीं सदी के छात्रों की बदलती मांगों को पूरा करने के लिए एआई द्वारा संवर्धित बहु-विषयक शिक्षा प्रदान की जा सके। यह जानकारी पीएचडी चौंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की गई, जहां उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने राज्यसभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, कैपजेमिनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष मुकेश जैन, सीयू की प्रो-चांसलर प्रोफेसर हिमानी सूद और सीयू के प्रबंध निदेशक जय इंदर सिंह संधू की उपस्थिति में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ वेब पोर्टल और प्रॉस्पेक्टस लॉन्च किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश के विकास के लिए एक प्रमुख विकास इंजन बन गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अगले पांच वर्षों...

कबीर विचार उत्सव का आयोजन किया गया

चित्र
देवरिया -आज कबीर पुरुषार्थ शिक्षण संस्थान कहांव मठ के प्रांगण में "कबीर विचार उत्सव" में "कबीर की विचार चेतना व प्रासंगिकता"विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संजयदीप कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश ने किया।मंच का संचालन शैलेश कुमार मोनू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ दिनेश कुशवाहा हिंदी विभाग अध्यक्ष  ए पी एस विश्वविद्यालय रीवा ने कहा कि नफरत और कट्टरता के विरुद्ध युद्ध का नाम कबीर है।कबीर प्रगतिशील चेतना के महाकवि थे।मानवता और प्रेम उनका मूल मंत्र है,आज के विकृत वातावरण में कबीर के विचारों को जनता के बीच प्रसारण करने की जरूरत है।चल रहे नफरत की अंधी के माहौल में कबीर की विचार चेतना की प्रासंगिकता बढ़ जाती है।  डॉ राजेश मल्ल अध्यक्ष हिंदी विभाग डी डी यू गोरखपुर ने कहा कि कबीर की वाणी आज भी हमारे संस्कृति और नस्लों में जीवित है,कबीर क्रांतिकारी दार्शनिक है पाखंड और अंधविश्वास के खिलाफ उनकी लड़ाई को वर्तमान समय मे मजबूती से लड़ने की जरूरत है।  डॉ रामनरेश राम ने कहा कि कबीर की रचनाओं में सामाजिक और आर्थिक रूप कमजोर होने की उ...

कुशीनगर में 51000 फार्मर रजिस्ट्री हुई तैयार

चित्र
कुशीनगर में फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का कार्य ने गति पकड़ ली है। ध्यातव्य है कि इस कार्यक्रम की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा 2 जनवरी को की गई थी जिसमें उनके द्वारा राजस्व, कृषि एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को इस कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।  विगत 3 दिनों में केवल वेब पोर्टल के माध्यम से ही जनपद में करीब 15000 फार्मर रजिस्ट्री तैयार की गई है। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 51000 से अधिक फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर ली गई है। किसानों में भी फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार कराने की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता देखी जा रही है जिसके फलस्वरुप प्रतिकूल मौसम परिस्थिति में भी किसानों द्वारा जन सेवा केंद्रों पर अथवा स्वयं फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने का कार्य किया जा रहा है। राजस्व, कृषि, ग्राम में विकास, पंचायती राज, सहकारिता एवं गन्ना विभाग द्वारा जनपद के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने की प्रक्रिया समझाने एवं उन्हें फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु जन सेवा केंद्रों की सहायता लेने का अनुरोध किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वैभव मिश्रा ने इस का...

उत्तर प्रदेश भाषा विभाग द्वारा कवि गोपाल दास नीरज की 100वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

चित्र
लखनऊ :  भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रणाधीन उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान आज पद्म भूषण डॉ गोपाल दास नीरज की 100 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कवि गोपाल दास नीरज का साहित्यिक अवदान विषयक संगोष्ठी आयोजन नेशनल पी0जी0 कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री विद्या बिंदु जी ने की, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि नीरज जी का व्यक्तित्व प्रेरक है उनका ‘एक स्वप्न के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है,’ जैसे गीत आज भी प्रेरणा देते है, वे मानवता के कवि है उन्होंने आने वाली पीढ़ी को अपनी गीतों की विरासत छोड़ी हैं।  मुख्य वक्ता प्रो हरि शंकर मिश्र ने नीरज जी के व्यक्तित्व को विस्तार पूर्वक रखते हुए कहा कि वे संघर्ष से जन्मे रचनाकार हैं और संघर्ष से ही वे सफलता के शिखर को संस्पर्श कर सकें। काव्य प्रतिभा का स्फूरण उनमें बाल्यकाल में ही हो गया था, जब वह 9वीं दर्जा में थे तभी उनका गीत संग्रह तैयार हो गया था। मुख्य अतिथि प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित जी ने नीरज के कृतित्व रेखांकित किया। उन्होंने कहा वे जीवन के कवि हैं, यही बात उन्हें आयुष्य प्रदान करती है। मंचीय कविता को ...

दिल्ली में सीएम आतिशी को चुनौती देंगी अलका लांबा

कांग्रेस ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा को कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा। लांबा को आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। एआईसीसी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधान सभा के आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अलका लांबा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। लांबा ने इसके बाद कहा कि मैं इस अवसर के लिए पार्टी को धन्यवाद देता हूं। मैं चौथी बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा हूं. पहले तो यह तय हो जाना चाहिए कि वह सीएम हैं या अस्थायी सीएम। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें अस्थायी सीएम बताया। उन्होंने संवैधानिक पद और उस पद पर बैठी एक महिला का अपमान किया है। मेरी लड़ाई दिल्ली की खतरनाक हवा, प्रदूषित यमुना और अपराध के खिलाफ है। इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें एक प्रमुख नाम दिल्ली नगर निगम ...

BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े प्रशांत किशोर

राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने हाल ही में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में आमरण अनशन की घोषणा की है।  किशोर ने अपना अनशन शुरू करने से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए परीक्षा के संचालन में कथित अनियमितताओं पर गंभीर चिंता जताई और तत्काल हस्तक्षेप का आह्वान किया। भर्ती प्रक्रिया में कुप्रबंधन और पारदर्शिता की कमी के बढ़ते आरोपों के बीच यह कदम उठाया गया है।  किशोर ने इस बात पर जोर दिया कि उनके उपवास का उद्देश्य राज्य सरकार पर तेजी से कार्रवाई करने और पब में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए दबाव डालना है। उन्होंने कहा कि मैं उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग करता हूं, जिन्होंने कथित तौर पर परीक्षाओं द्वारा भरे जाने वाले पदों को खरीद-फरोख्त के लिए रखा है। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात के तुरंत बाद, किशोर ने सोमवार को कहा था कि वह ‘48 घंटे’ तक इंतजार करेंगे और अगर नीतीश कुमार सरकार 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं ...

सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान निलंबित

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को गंभीर अनियमितता में प्रथम दृष्टया लिप्त पाये जाने पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  प्रकरण की जांच हेतु विशेष सचिव, आबकारी दिव्य प्रकाश गिरि को जाँच अधिकारी नामित किया गया है। आबकारी मंत्री ने बताया कि अक्टूबर, 2024 में स्टार लाइट बु्रकेम लि०, नवाबगंज आसवानी, गोण्डा में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर रामप्रीत चौहान के तैनाती के दौरान 27,610 बल्क ली० ई०एन०ए० की चोरी होने के प्रकरण में उनकी संलिप्तता प्रकाश में आयी है। इससे आबकारी विभाग को भारी राजस्व की क्षति होने की सम्भावना है।  उक्त के दृष्टिगत रामप्रीत चौहान को निलम्बित किये जाने का आदेश दिये गये है तथा प्रश्नगत प्रकरण की जांच हेतु विशेष सचिव, आबकारी विभाग दिव्य प्रकाश गिरि को जाँच अधिकारी नामित  किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस नीति के तहत कार्रवाई की गई है। विभाग में किसी भी स्तर पर अनियमितता पाये जाने ...

नववर्ष: एक अनवरत यात्रा

चित्र
नववर्ष का आगमन एक ऐसा क्षण है, जिसमें समय के अनंत प्रवाह में क्षणिक ठहराव का आभास होता है। यह एक ऐसी बेला है, जब मनुष्य अपने अतीत के बिखरे पन्नों को संजोता है और भविष्य के स्वप्निल पृष्ठों पर नए रंग भरने की कल्पना करता है। नववर्ष केवल एक तारीख नहीं है; यह एक भावनात्मक अनुभूति है, जो मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूती है। इस पल में, जब रात और दिन के संगम से नया दिन जन्म लेता है, मनुष्य के भीतर एक अदृश्य स्पंदन जागृत होता है। यह स्पंदन न केवल उत्सव की उमंग है, बल्कि जीवन के प्रति एक नई दृष्टि का संचार है। इस दृष्टि में आशा, आकांक्षा और असीम संभावनाएं छिपी होती हैं। सड़कों पर जगमगाती रोशनी, आकाश में आतिशबाज़ी का उजाला, और चारों ओर गूंजती हंसी—ये सब नववर्ष के आगमन के प्रतीक मात्र हैं। असली उत्सव तो मन के भीतर होता है, जब बीते वर्ष की चुनौतियों और उपलब्धियों को स्मरण करते हुए व्यक्ति अपने भीतर नई ऊर्जा का संचार करता है। यह ऊर्जा केवल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं रहती, बल्कि परिवार, समाज और समग्र मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती है। नववर्ष के अवसर पर हर व्यक्ति के भीतर एक कवि जन्म लेता ह...