सपाईयों ने प्रदेश सचिव राजेश गौड़ का स्वागत किया


देवरिया -राजेश गोंड ने कहा की सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव को मजबूत करना होगा।

पिछड़े और कमजोर वर्गों के हकों पर वर्तमान सरकार लगातार डाका डाल रही है।यह सरकार किसी की हितैषी नहीं है. समाज का हर वर्ग अगड़ा ,पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, बेरोजगार, व्यापारी, विद्यार्थी ,किसान सभी इनकी कॉर्पोरेट परस्त नीतियों के शिकार होकर लाचार और मजबूर हो रहे हैं।

आर्थिक विपन्नता की तरफ बढ़ता हुआ देश कभी सशक्त नहीं हो सकता ।चंद पूंजीपति घरानों  को भारी लाभ देकर उन्हें मजबूत कर देश को मजबूत नहीं किया जा सकता।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गौंड समाज को सम्मानित किया है और विश्वास व्यक्त किया है। इसलिए हम सभी का दायित्व है की भारत के संविधान को बचाने बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का बदला लेने और उन्हें सम्मान पूर्ण जगह दिलाने के लिए तथा स्वयं के सम्मान की रक्षा के लिए इस सामंती और कॉर्पोरेट परस्त पूंजीवादी सरकार को बदल दें।

उसके लिए 27 में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को विदा करना होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आज के बाद हम सभी 27 तक अनवरत प्रयास कर उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का काम करेंगे।

कार्यालय पर प्रदेश सचिव का स्वागत प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हृदय नारायण जायसवाल, बेचू लाल चौधरी, समाजवादी लेखक चिंतक चंद्रभूषण सिंह यादव, जिला के उपाध्यक्ष रहे एडवोकेट इस्माइल अंसारी, विधानसभा रामपुर के अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, भटनी के प्रमुख रामाशंकर यादव, अखिल भारतवर्षीय गौंड महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज भूषण गौंड, जिला अध्यक्ष आशनरायण गौंड, जिला मंत्री प्रदीप गौड़ ,जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गौंड ,अरविंद गौड़ प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी एस टी मोर्चा अशोक गौड़, दयाशंकर यादव,ज्ञानचंद यादव, रमेश यादव , अनिरुद्ध यादव, एडवोकेट आनंद यादव आदि ने  स्वागत किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य