संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मनमोहन सिंह को मिलना चाहिए भारत रत्न

चर्चा के बाद, प्रस्ताव को पार्टी लाइनों से परे सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया, साथ ही विधानसभा ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा। हालाँकि, विपक्ष के नेता के चन्द्रशेखर राव सत्र में शामिल नहीं हुए। रेड्डी ने सिंह की मृत्यु को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और तेलंगाना की आकांक्षाओं को पूरा करने में उनके नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार उनके योगदान की मान्यता में हैदराबाद के वित्तीय जिले में सिंह की एक प्रतिमा स्थापित करेगी।  प्रस्ताव के समर्थन में बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने सिंह को आधुनिक भारत का मूक वास्तुकार" कहा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि विधानसभा एक अलग प्रस्ताव पारित कर केंद्र से राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधान मंत्री पीवी नरसिम्हा राव के लिए एक स्मारक स्थापित करने का आग्रह करे।  भाजपा के सदन नेता महेश्वर रेड्डी ने शोक प्रस्ताव के लिए अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया, लेकिन राहुल गांधी के संबंध में टिप्पणी की, जिसके कारण विधायी मंत्री श्रीधर बाबू ने आपत्ति जताई। मंत्री ने अध्यक्ष से रेड्ड...

ऑल इंडिया साइंस टीचर्स एसोसिएशन का 52वा सम्मेलन हुआ

चित्र
कुशीनगर-आज भदन्त चंद्रमणि सभागार बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में ऑल इंडिया साइंस टीचर्स एसोसिएशन का 52 व सम्मेलन हुआ।जिसकी अध्यक्षता डॉ केपी सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय सिंह प्राणी शास्त्र विभाग दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर थे।  विशिष्ट अतिथि नरसिंह, अध्यक्ष भोजपुरी पुनर्जागरण मंच, और रमेश तिवारी महामंत्री भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के अतिरिक्त संगठन से जुड़े कई वक्ताओ ने अपने विचार रखें। विषय था- ग्लेशियर का पिघलना। मुख्य अतिथि अपने संबोधन में जैविक विविधता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण से संबंधित जितनी समस्याएं हैं उसका एकमात्र कारण जैव विविधताका संतुलन होना। इस पर इन्होंने एक वीडियो क्लिप भी दिखाया। विशिष्ट अतिथि रमेश तिवारी ने अपने  संबोधन में विज्ञान शिक्षकों से कहा कि इकोलॉजिकल बैलेंस को कैसे कायम किया जाए इस पर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए और अमल भी होना चाहिए। इसी से संबंधित एक गीत भी प्रस्तुत किया। जिसमें ग्लेशियर के पिघलने से आगाह किया गया था। भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के अध्यक्ष नरसिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आगे बढ़ा...

मैड्रिड और बर्लिन में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन उद्योग का अग्रणी व्यापार मेला

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की पर्यटन संपदा और सामर्थ्य को विश्व समुदाय के समक्ष प्रदर्शित कर विदेशी पर्यटकों को उ0प्र0 की ओर आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 24 से 28 जनवरी, 2025 तथा जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 04 से 06 मार्च, 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन उद्योग मेले में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वैश्विक मंच पर प्रदेश में स्थित 12 टूरिज्म सर्किट, ओडीओपी, हस्तशिल्प एवं अन्य विशेषताओं का प्रदर्शन एवं प्रचार प्रसार किये जाने की रणनीति बनाई गयी है।  इसके अलावा प्रदेश का गौरवशाली इतिहास समृद्ध विरासत और विशेषताओं की विदेशी पर्यटकों को जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में भाग लेने का उद्देश्य विदेशी पर्यटकों को उ0प्र0 की ओर आकर्षित करना है। ताकि उ0प्र0 विदेशी पर्यटकों के मामले में भी पूरे देश में पहले स्थान पर स्थापित हो। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में यह भी बताया जायेगा कि अब उ0प्र0 नये भारत का नया उ0प्र0 है। जहां सुर...

झांसी नगर निगम ने पटरी विक्रेताओं को हुई क्षतिपूर्ति का किया भुगतान

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने झाँसी नगर निगम स्थित सीपरी बाजार के चित्रा चौराहे और पानी की टंकी के समीप फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा जेसीबी के माध्यम से कुचलकर हटाने की ख़बर को अत्यंत गंभीरता से लिया है और नगर निगम के कार्मिकों द्वारा किए गए इस असंवेदनशील व अमानवीय कृत्य पर गहरा दुःख भी व्यक्त किया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा पटरी विक्रेताओं के हितों के प्रति संवेदनशील है। किसी भी रूप में उनके हितों को कुचलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि   यह कृत्य प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा नगर निगम के किसी भी उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाये बगैर किया गया है, जो की घोर लापरवाही को दर्शाता है, इसके लिए प्रभारी के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की गई है। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के सख़्त निर्देश पर प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए अग्रिम अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गयी है। साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी ...

पेपरलेस' बनी कन्नौज पुलिस, अपनाया ई-ऑफिस प्रणाली

कन्नौज - अधिकार क्षेत्र के तहत सभी पुलिस स्टेशनों में ई-ऑफिस प्रणाली के कार्यान्वयन के साथ, कन्नौज कागज रहित होने वाला उत्तर प्रदेश का पहला जिला बन गया है, जिससे मोटी फाइलों की अव्यवस्था खत्म हो गई है। यह स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, अब सभी पुलिस स्टेशनों, सर्कल अधिकारी कार्यालयों और अतिरिक्त एसपी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो गई है।  कन्‍नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि इस पहल के एक हिस्से के रूप में कन्‍नौज पुलिस ने कागज-आधारित प्रणालियों को हटाकर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म अपना लिया है और सुचारू प्रशासनिक संचालन सुनिश्चित किया है।  उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन के साथ, कन्नौज ने एक बेंचमार्क स्थापित किया है और सभी पुलिस स्टेशनों और कार्यालयों में 100 प्रतिशत ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला जिला बन गया है। आनंद ने बताया कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के मौके पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया था। अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित और केंद्रीय सचिवालय मैनुअल (सीएसएमईओपी) पर ...

सपाईयों ने प्रदेश सचिव राजेश गौड़ का स्वागत किया

चित्र
देवरिया -राजेश गोंड ने कहा की सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव को मजबूत करना होगा। पिछड़े और कमजोर वर्गों के हकों पर वर्तमान सरकार लगातार डाका डाल रही है।यह सरकार किसी की हितैषी नहीं है. समाज का हर वर्ग अगड़ा ,पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, बेरोजगार, व्यापारी, विद्यार्थी ,किसान सभी इनकी कॉर्पोरेट परस्त नीतियों के शिकार होकर लाचार और मजबूर हो रहे हैं। आर्थिक विपन्नता की तरफ बढ़ता हुआ देश कभी सशक्त नहीं हो सकता ।चंद पूंजीपति घरानों  को भारी लाभ देकर उन्हें मजबूत कर देश को मजबूत नहीं किया जा सकता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गौंड समाज को सम्मानित किया है और विश्वास व्यक्त किया है। इसलिए हम सभी का दायित्व है की भारत के संविधान को बचाने बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का बदला लेने और उन्हें सम्मान पूर्ण जगह दिलाने के लिए तथा स्वयं के सम्मान की रक्षा के लिए इस सामंती और कॉर्पोरेट परस्त पूंजीवादी सरकार को बदल दें। उसके लिए 27 में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को विदा करना होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आज के बाद हम सभी 27 तक अनवरत ...

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर चित्रांकन का हुआ आयोजन

चित्र
गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय चित्रांकन शिविर का समापन किया गया।  उक्त शिविर में सम्मिलित गोरखपुर महाराजगंज सिद्धार्थ नगर एवं देवरिया जिले के कुल 18 युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों द्वारा अटल जी की स्मृतियां पर आधारित चित्रों का सृजन किया गया।  उक्त अवसर पर प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्जवल एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी एवं महामना मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ किया गया । प्रतिभागी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि पुष्पदंत जैन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड समिति गोरखपुर द्वारा किया गया।  चित्रांकन शिविर में संयोजक की भूमिका डॉ रेखा रानी शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर सीआईडी महिला पीजी कॉलेज गोरखपुर द्वारा किया गया।  प्रतिभागी कलाकारों में अजय कुमार सुशील कुमार चंद हरिओम शर्मा हर्षित गुप्ता शिवम गुप्ता संजीव कुमार गुप्ता शिविका विकास सिंह शीला शर्मा अनु त्रिपाठी शशांक वर्मा नवाज अहमद मनिंदर साहनी...

माटी के लाल” एवार्ड से सम्मानित होंगे भोजपुरी के 10 वरिष्ठ साहित्यकार , लेखक और गीतकार

चित्र
गोरखपुर -भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया “भाई” एवं  अंग्रेज़ी विभाग, दीन दयाल गो वि वी के संयुक्त तत्वावधान में 29 दिसंबर को संवाद भवन में आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय भोजपुरी संगोष्ठी में शाम 6.30 बजे भोजपुरी के लिए समर्पित साहित्यकार , लेखक , समीक्षक एवं गीतकार को “माटी के लाल “सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।  साथ ही भोजपुरी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मारिशस की पूर्व अध्यक्ष डॉ सरिता बुद्धू को लोक गायिका मैनावती देवी लाइफ़ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।  यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो अजय शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट पारंपरिक भोजपुरी ग़ायन की प्रस्तुति करने वाले नवोदित कलाकारों को यह सम्मान “भाई” की ओर से दिया जाता था । इस बार “माटी के लाल” सम्मान  भोजपुरी की निरंतर सेवा करने वाले प्रो ब्रजभूषण मिश्र, प्रो जयकांत सिंह जय , मुज़फ़्फ़रपुर डॉ गोपाल ठाकुर ,नेपाल , मनोज भावुक, केशव मोहन पांडेय,दिल्ली, प्रो राम ना...

अटल बिहारी के जन्म शताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय चित्रांकन शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर द्वारा आज भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर दो दिवसीय चित्रांकन शिविर का शुभारम्भ संग्रहालय के प्रदर्शनी हाल में किया गया।  जिसमें गोरखपुर के 18 युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों द्वारा अटल जी की स्मृतियों पर आधारित चित्रों का सृजन किया जा रहा है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ किया गया। प्रतिभागी कलाकारों द्वारा वाजपेयी जी के व्यक्तित्व पर बहुत ही सुंदर-सुंदर चित्रों का अंकन किया जा रहा है।  25 दिसंबर 2024 को उक्त चित्रांकन शिविर का समापन एवं सृजित चित्रों की प्रदर्शनी का सायं 4:00 बजे उद्घाटन किया जाएगा।

One Nation, One Election के प्रस्ताव पर होगी चर्चा

एक देश-एक चुनाव' पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक 8 जनवरी 2025 को होनी है। यह भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की इस प्रमुख चुनाव सुधार पहल पर राष्ट्रव्यापी चर्चा की शुरुआत का प्रतीक होगा। संसदीय सूत्रों के अनुसार, भाजपा सदस्य पीपी चौधरी की अध्यक्षता में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के एक साथ चुनाव के विधेयकों पर संयुक्त समिति की पहली बैठक एक परिचयात्मक बैठक होने की संभावना है, जिसमें अधिकारी दोनों विधेयकों पर पैनल को जानकारी देंगे। भाजपा के लंबे समय से प्रतीक्षित चुनावी वादे को लागू करें। पैनल में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद पीपी चौधरी को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लोकसभा के सदस्यों में सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज, परषोत्तम रूपाला, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भर्तृहरि महताब, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, बैजयंत पांडा, संजय जयसवाल, प्रियंका गांधी वाद्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, छोटेलाल, कल्याण बनर्जी, टीएम सेल्वगणपति, जीएम हरीश बालयोगी, अन...

पांच साल बाद रोशन हुआ शिवकुमारी देवी का घर,बिजली कनेक्शन लेने के बाद लाइन जुड़वाने के लिए 2019 से भटक रहीं थीं

चित्र
गोंडा: जिलाधिकारी नेहा शर्मा की तत्परता और संवेदनशीलता से, पांच वर्षों से बिजली कनेक्शन के लिए भटक रहीं शिवकुमारी देवी को आखिरकार न्याय मिला। ग्राम बहलोलपुर, थाना कोतवाली देहात की निवासी शिवकुमारी ने 17 जुलाई 2019 को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। लेकिन स्थानीय विवाद के चलते उनके घर पर बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। पीड़िता ने बार-बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार उनकी समस्या को अनसुना कर दिया गया। उनका आरोप है कि 17 जुलाई 2018 को एक किलोवाट का कनेक्शन लिया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा पास के विद्युत पोल से कनेक्शन जोड़ा गया और आपूर्ति शुरू की गई। लेकिन पड़ोस के एक परिवार ने विवाद खड़ा कर तार काट दिए। बार-बार कोशिशों के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल सका। हाल ही में यह मामला जिलाधिकारी नेहा शर्मा के संज्ञान में आया। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर शिवकुमारी के घर तक बिजली कनेक्शन जोड़ा जाए। डीएम ने सुनिश्चित किया कि इस मामले में कोई देरी न हो और पीड़िता को जल्द से जल्द राहत मिले। नेहा शर्मा की त्वरित ...

सऊदी अरब में राज्य हज इंस्पेक्टर के इच्छुक आवेदक अन्तिम तिथि से पूर्व करें ऑनलाइन आवेदन

अमेठी-जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि उ0प्र0 राज्य हज समिति के माध्यम से हज कमेटी ऑफ इण्डिया के शासनादेश-20 द्वारा हज यात्रियों की सुविधार्थ सऊदी अरब में राज्य हज इंस्पेक्टर जो पूर्व वर्षों में खादिमुल हुज्जाज के नाम से जाना जाता था, के ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में आवेदन हेतु आवश्यक अर्हताएं/निर्देश दिये गये है।  इस क्रम में उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर करने के साथ ही निर्धारित प्रपत्र अपलोड किये जाएंगे जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 04 जनवरी 2025 है एवं प्रत्येक 150 हज यात्रियों पर 01 राज्य हज इंस्पेक्टर का चयन होगा व महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं तथा मशीन पठित पासपोर्ट की वैद्यता 15 जनवरी 2026 तक होना आवश्यक है।  उन्होंने बताया कि पुरुष/महिला आवेदक जिनकी आयु 04.01.2025 को 50 वर्ष से कम हो अर्थात 04 जनवरी 1975 को व उसके बाद जन्म हुआ हो, आवेदक को हज या उमराह किया होना आवश्यक है व खादिमुल हुज्जाज के रूप में जिनकी गत 4 वर्षों में सेवाए अच्छी रही होगी उनमें से 20 प्रतिशत आवेदकों का चयन किया ज...

कल से पांच दिवसीय मेरठ महोत्सव की रंगारंग शुरूआत होगी

लखनऊ :  पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से कल 21 दिसम्बर से 05 दिवसीय मेरठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके दौरान नृत्य, संगीत, गायन, कला की रंगारंग प्रस्तुतियां लगभग 30 कलाकारों द्वारा दी जायेगी। इसके अलावा वर्कशाप एवं वाद-विवाद का आयोजन किया जायेगा।  इसके अतिरिक्त 200 से अधिक विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनियां आयोजित की जायेगी। इसके दौरान मेरठ के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, हस्तशिल्प, ओडीओपी के उत्पाद, व्यंजन तथा गौरवशाली इतिहास पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।   यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मेरठ महोत्सव में एक तरफ जहां अभिनेत्री सांसद हेमा मालिनी, सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, गायिका हर्षदीप कौर, नीति मोहन और शंकर महादेवन समेत अन्य लोकप्रिय कलाकार आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। स्थानीय कलाकार भी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा, प्रतिदिन कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा, जिसमें स्टार्टअप संवाद, नारी तू नारायणी, निपुणता की ओर, श्री अन्ना, श्रेष्ठ अन्ना, करियर कान्क्लेव आदि प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। ...

46 साल बाद दोबारा खुला कार्तिकेय मंदिर

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने यूपी के संभल में कार्तिकेय मंदिर में कार्बन डेटिंग की है। मंदिर को 46 साल तक बंद रहने के बाद 13 दिसंबर को फिर से खोला गया था। स्थानीय खातों के अनुसार, सांप्रदायिक दंगों के कारण स्थानीय हिंदू समुदाय विस्थापित हो गया था, जिसके बाद 1978 से मंदिर बंद कर दिया गया था।  जिले के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि एएसआई का निरीक्षण सावधानी से किया गया, जिसमें चार सदस्यीय टीम इस प्रक्रिया की निगरानी कर रही थी। अधिकारियों ने कार्बन डेटिंग की और 19 कुओं के निरीक्षण के साथ-साथ भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि सहित आसपास के पांच तीर्थ स्थलों की जांच की।  एएसआई ने स्थानीय प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था कि उनकी निरीक्षण गतिविधियां मीडिया की सुर्खियों से दूर रहें।  अधिकारियों ने पहले कहा था कि मंदिर की खोज एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई थी। अधिकारियों ने इस खोज को अनियोजित बताया।  उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) वंदना मिश्रा, जो क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रही थीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का निरीक्षण करते स...

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर किया गया जमीन पर अवैध कब्जा

देवीपाटन मण्डल, गोण्डा  -  बीमार मां की मृत्यु के बाद जालसाजो द्वारा फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराकर जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची अर्चना सिंह ने मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल से न्याय दिलाने की गुहार लगाई। आयुक्त ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तरबगंज के एसडीएम को मृत्यु प्रमाण पत्रों की जांच कर दोषी के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये है।  अर्चना सिंह ने मंडल आयुक्त को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी बीमार मां जानकी देवी पत्नी राजकिशोर सिंह ग्राम दुर्जनपुरघा वजीरगंज गोण्डा की निवासी थी। उनके इलाज और देखभाल के लिए वे अपने घर बाराबंकी लेकर चली आई थी। बीते वर्ष 29 नवम्बर 2023 को उनका ग्राम पंचायत विधोपुर कला बाराबंकी में उनके ही घर पर उनका निधन हो गया। जिसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी शाहपुर तहसील फतेहपुर बाराबंकी द्वारा उनकी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र 5 अप्रैल 2024 को जारी किया गया।  शिकायतकर्ता ने  प्रार्थना पत्र मे बताया कि कि मेरी मां ने ग्राम पंचायत दुर्जनपुरघाट स्थित अपनी जमीन का दान लेखपत्र मेरे नाम 3 अगस्त 2023 को कर दिया है...

आज से शुरू हुआ आगरा में 10 दिवसीय कार्निवाल फेस्ट

लखनऊ : विश्व प्रसिद्ध ताज नगरी आगरा के सदर बाजार में आज से 22 दिसम्बर तक 10 दिवसीय ताज कार्निवाल फेस्ट का आयोजन शुरू हो चुका है। इस कार्निवाल में दर्शकों एवं आयोजकों को आगरा के प्रचीन इतिहास, सांस्कृतिक विविधता, स्वादिष्ट व्यंजन की वेराइटी, कला, हस्तशिल्प आदि देखने का अवसर प्राप्त होगा। इस महोत्सव में पहले दिन पर्यटकों की काफी भीड़ रही। आगन्तुकों ने कार्निवाल की विभिन्न गतिविधियों का आनन्द लिया। इस आयोजन से आगरा में पर्यटकों का रात्रि प्रवास भी बढ़ेगा। इसके साथ ही पर्यटन विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होगी। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि ताज कार्निवाल फेस्ट का यह दूसरा साल है। वर्ष 2023 में पहली बार आयोजित फेस्ट को लोगों का भरपूर स्नेह मिला था। महोत्सव का उद्देश्य भारत की संस्कृति, शिल्प कला एवं व्यंजन के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना है।  ताज कार्निवाल फेस्ट-2024 में प्रत्येक दिन अपरान्ह 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। सायं 05ः00 बजे से 07ः00 बजे तक जन सा...

हरियाणा से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गईं भाजपा की रेखा शर्मा

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा शुक्रवार को हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुनी गईं। उन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था। चंडीगढ़ में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से अपना प्रमाण पत्र लेते समय सोशल मीडिया पर दृश्य सामने आए। नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि लोगों की आवाज उठाना मेरी प्राथमिकता है।  राज्यसभा में उम्मीदवार इसलिए भेजा जाता है ताकि वे लोगों की आवाज उठा सकें। मैं महिला आयोग से आई हूं, 9 साल काम किया है। इसलिए, मैं उनके सशक्तिकरण के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करूंगी। रेखा शर्मा ने मंगलवार को यहां हरियाणा से उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। वह मैदान में अकेली उम्मीदवार थीं। भाजपा ने सोमवार को 20 दिसंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए शर्मा के नाम की घोषणा की थी। हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा और हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के साथ शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रमाण पत्र दिया। विपक्ष ने उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा म...

राजकीय पॉलिटेक्निक के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों द्वारा 10 किलोग्राम पेलोड के ड्रोन "वायुपुत्र" का सफल परीक्षण किया गया

चित्र
देवरिया -सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के हैंडहोल्ड सपोर्ट और मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय के मार्गदर्शन में राजकीय पॉलिटेक्निक के पूर्व और अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा 10 किलोग्राम पेलोड क्षमता वाले ड्रोन का सफल परीक्षण विकास भवन की पार्किंग में किया गया।  इस ड्रोन का उपयोग फसलों पर दवा, कीटनाशक और बूस्टर के छिड़काव में किया जाएगा, जो विशेष रूप से गन्ने की खेती और बागवानी के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस ड्रोन की निर्माण लागत लगभग 3.5 लाख रुपये है, जो इस वर्ग के अन्य व्यावसायिक ड्रोनों की तुलना में एक तिहाई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, देवरिया के केंद्र प्रमुख रोहित सिंह और हिमांशु ने बताया कि इस इकाई का जल्द ही उद्यम पंजीकरण कराया जाएगा, जिससे इस निर्माण का व्यावसायिक लाभ भी मिल सके। पंजीकरण के उपरांत ये छात्र ड्रोन निर्माण, मरम्मत, सिंचाई और निगरानी जैसे कार्य व्यावसायिक रूप से कर सकेंगे। इस निर्माण कार्य में डीके गौतम (प्राचार्य), कृति अस्थाना (विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स), नरेंद्र मोहन मिश्रा (व...

देश में उत्तर प्रदेश को पर्यटकों के मामले में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार कटिबद्धः जयवीर सिंह

लखनऊ : वर्ष 2017 के बाद प्रदेश में आये बदलाव और बेहतर कानून व्यवस्था एवं सराहनीय कनेक्टिविटी के चलते उत्तर प्रदेश में विगत 09 माह में 47.61 करोड़ पर्यटकों ने भ्रमण किया। इसमें घरेलू पर्यटकों की संख्या 47.47 करोड़ और विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 लाख अधिक रही, जिसके फलस्वरूप पर्यटन सेक्टर से जुड़े व्यावसायियों तथा कारोबारियों में गजब का उत्साह देखा गया। साथ ही निवेश एवं रोजगार तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को गतिशीलता प्राप्त हुई।  राज्य सरकार पर्यटन सेक्टर को प्राथमिकता देने के लिए प्रयासरत है कि देश में आने वाला हर विदेशी पर्यटक एक बार उत्तर प्रदेश अवश्य पधारे। इसके लिए पर्यटक फ्रेण्डली वातावरण तैयार किया गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य पर्यटन में बढ़ोतरी के मुख्य केंद्र में धार्मिक और आध्यात्मिकता हैं। मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। इस पावन भूमि पर नौ माह में 135590523 पर्यटक आए, जिसमें 135587370 घरेलू पर्यटक और ...

पर्यटन पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्मों का प्रदर्शन 16 दिसम्बर से होगा

लखनऊ : संस्कृति और पर्यटन की लघु फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय समारोह (आईएफएफसी) प्रयागराज में आयोजित होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित 03 दिवसीय समारोह की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी।  उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में आयोजित समारोह में पर्यटन पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह विश्व का एकमात्र फिल्म समारोह है जो संस्कृति और पर्यटन के लिए समर्पित है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित आईएफएफसी में सिने जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं, जिनमें बोनी कपूर (फिल्म निर्माता और निर्देशक), सुनील दर्शन (प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक), कुणाल कोहली (फिल्म निर्देशक-निर्माता, लेखक और अभिनेता), अभिनय देव (फिल्म निर्देशक), मनोज जोशी (फिल्म, टीवी और थिएटर अभिनेता), प्रीति सप्रू (अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक), गुरमीत चौधरी (फिल्म और टीवी अभिनेता), राजेश पुरी (अभिनेता), मंजरी फडनीस (अभिनेत्री), इंदिरा कृष्णा (फिल्म और टीवी अभिनेत्री), सुभाष सहगल (फिल्म संपाद...

लापरवाह कर्मचारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण, ड्यूटी पर अनुपस्थित मिलने पर रोका गया वेतन

गोंडा - स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज गोण्डा में इमरजेंसी कक्ष में लापरवाही सामने आने पर आयुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मंडलायुक्त ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया था।  निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. अरिहंत मिश्रा और फार्मासिस्ट उमाकांत त्रिपाठी अपनी निर्धारित ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए थे। निरीक्षण में और भी कमियां मंडलायुक्त को मिली थी।  इस लापरवाही के कारण मरीजों को इमरजेंसी कक्ष में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। आयुक्त ने इसे अत्यंत खेदजनक और अनुशासनहीनता करार देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा करने के निर्देश दिए थे।  प्रधानाचार्य ने सम्बंधित कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के कारण उनके वेतन/मानदेय को बाधित करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्हें तुरंत अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक पाए जाने पर ही वेतन/मानदेय भुगतान पर विचार किया जाएगा।  कर्मचारियों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित ...

प्रधानमंत्री कल राजस्थान और हरियाणा का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का दौरा करेंगे। वे जयपुर जाएंगे और सुबह करीब 10:30 बजे जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पानीपत जाएंगे और दोपहर करीब 2 बजे एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे और महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की नींव रखेंगे। राजस्थान में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जयपुर में प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 और राजस्थान ग्लोबल बिज़नेस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। वे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस वर्ष 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले निवेश शिखर सम्मेलन का विषय ‘पूर्ण ,  जिम्मेदार ,  तैयार’ है। शिखर सम्मेलन में जल सुरक्षा ,  सतत खनन ,  सतत वित्त ,  समावेशी पर्यटन ,  कृषि-व्यवसाय नवाचार और महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप जैसे विषयों पर 12 क्षेत्रीय विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे।  शिखर सम्मेलन के दौरान आठ देशो...

लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर गिरी गाज, आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही पर सख्ती

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनशिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित करने के साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। आईजीआरएस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर, जनशिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त निस्तारण में विफल रहने वाले 24 अधिकारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें 10 अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है, जबकि 14 अन्य अधिकारियों को कठोर चेतावनी दी गई है। जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "जिला प्रशासन गोण्डा जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की गुणवत्ता की नियमित समीक्षा की जा रही है। विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्राप्त करने वाले अधिकारी- 1. बाल विकास परियोजना अधिकारी, तरबगंज - राम प्रकाश मौर्या 2. खण्ड विकास अधिकारी, बभनजोत - ओम प्रकाश सिंह यादव 3. सहायक विका...

मलेशिया से आए बौद्ध भिक्षुओं के दल को प्रदेश के विभिन्न बौद्ध तीर्थ स्थलों का कराया गया भ्रमण

चित्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भगवान बुद्ध से जुड़े कई विश्वविख्यात पर्यटन स्थल हैं। इन स्थलों पर विभिन्न देशों के बौद्ध अनुयायी वर्षपर्यन्त दर्शन के लिए आते रहते हैं। इसी क्रम में 29 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक मलेशिया से पधारे एक बौद्ध अनुयायियों के दल ने आनन्द बौद्ध वृक्ष, जेतवन विहार, कच्ची और पक्की कुटी, महेथ, गोल्डन टेम्पल आदि स्थानांे का भ्रमण किया।  इसके अलावा कपिलवस्तु  पिपरहवा स्तूप, गनवरिया, कपिलवस्तु संग्रहालय, बुद्धाथीम पार्क आदि को भी देखा। पर्यटन विभाग भगवान बुद्ध से जुड़े तीर्थ स्थलों को सजाने संवारने का निरन्तर कार्य कर रहा है। इसके साथ ही विदेशों में रोड शो एवं प्रचार प्रसार करके बौद्ध भिक्षुओं को उ0प्र0 आने के लिए आमंत्रित भी कर रहा है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 की पावन धरती भगवान बुद्ध की कर्मस्थली रही है। उन्हांेने अपने उपदेश के लिए उ0प्र0 चुना था और यहीं पर उनका महापरिनिर्वाण भी हुआ था। इसलिए उ0प्र0 बौद्ध धर्म का एक अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र के रूप में जाना जाता है। पर्यटन विभाग मिशन के तहत पूरे देश और दुनि...

AAP में शामिल हुए अवध ओझा

चित्र
नई दिल्ली - प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में उनका स्वागत किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।  आप ने इसको लेकर एक्स पर लिखा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर आज देश के प्रख्यात शिक्षक अवध ओझा जी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। अब उनके दिल्ली में चुनाव लड़ने की अटकले तेज हो गई हैं। आप में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि जितने भी देश दुनिया में महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा। आज मैं अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत पर एक बात साझा करना चाहता हूं कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।  अवध ओझा देश के सबसे प्रसिद्ध शिक्षकों में से एक हैं। वह यूपीएससी कोच, यूट्यूबर औ...

किले और हवेलियों को उपयोगी बनाने के लिए 60 से अधिक राजा-महाराजाओं के साथ होगा विचार मंथन

चित्र
लखनऊ:  अपने समृद्ध अतीत की कहानी बयां कर रहे उत्तर प्रदेश के किले, कोठी और पैलेस विकास की नई गाथा लिखेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग इसकी नींव रखने के लिए तैयार है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में सात दिसंबर 2024 को राजधानी लखनऊ स्थित होटल ताज में हेरिटेज कॉन्क्लेव का आयोजन होगा।  इसमें 60 से अधिक राजा-महाराजा के साथ संवाद के लिए देश भर से लगभग 250 प्रसिद्ध होटल मालिक, इन्वेस्टर्स, रियल स्टेट व्यवसायी और कंसल्टेंट आएंगे। सहमति बनी तो उत्तर प्रदेश विरासत पर्यटन में भी देश-दुनिया को आकर्षित करने वाला प्रमुख गंतव्य स्थल बनेगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश हाल के वर्षों में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाला राज्य बनकर उभरा है। बीते वर्ष 2023 में यहां 48 करोड़ से अधिक पर्यटक आए थे। अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज सहित अन्य तीर्थ स्थल सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।  उत्तर प्रदेश में हेरिटेज टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं। यहां बड़ी संख्या में किले, पैलेस और कोठिया हैं, ज...