संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निकायों के 223 कार्मिकों को निर्गत हुई कारण बताओ नोटिस

लखनऊ :  स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में प्रदेश की निकायों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगरीय निकाय निदेशालय से सभी 762 निकायों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से स्वच्छता मानकों की निगरानी के साथ डॉक्यूमेंटेशन कार्य को पूर्ण कराने के कार्यों की मानीटरिंग के दौरान कुछ निकायों के डाक्यूमेंटेशन असेसमेंट के अपलोडिंग कार्यों में कमियां पायी गयी। इस पर कार्यवाही करते हुए अपर निदेशक ऋतु सुहास द्वारा निकायों के 223 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अपर निदेशक ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 हेतु डाक्यूमेंट असेस्मेंट के अपलोडिंग का कार्य प्रगति पर है और 30 नवम्बर तक डॉक्यूमेंट अपलोड किया जाना है। लेकिन कुछ निकायों द्वारा बिना परिसीलन किये सोर्स सेग्रीगेशन, सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग, सफाई मित्र सुरक्षा टीम संबंधी गलत डाटा भर दिया गया है। सही से डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किया गया और मानक भी अपूर्ण हैं।  उन्होंने कहा कि इस कार्य में संबंधित अधिशासी अधिकारी, डिवीजनल डीपीएम एवं आपरेटर का वृहद रूप से टीमवार राज्य मिशन निदेशालय में प्रशिक्षण भी कराया गया एवं वीसी के मा...

02 अभियुक्तों को 06 माह के लिए किया जिला बदर

अमेठी- जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट निशा अनंत ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उन्हें जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 02 अभियुक्तों को जिला बदर किया है उनमें अभियुक्त अवशेष सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम पचेहरी थाना गौरीगंज तथा सूर्यकान्त तिवारी उर्फ गोलई पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम दरखा थाना अमेठी जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं, को आदेशित तिथि से 06 माह की अवधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जान...

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की

चित्र
देवरिया- मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुप्रीम कोर्ट ने भारत में चुनावों में फिजिकल पेपर बैलेट वोटिंग सिस्टम को फिर से शुरू करने की मांग वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया है।  जस्टिस विक्रम नाथ और पीबी वराले की पीठ ने भारत में फिजिकल बैलेट वोटिंग की मांग करने वाले याचिकाकर्ता केए पॉल की याचिका को खारिज कर किया है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि कई नेता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ होने की संभावना पर सवाल उठा चुके हैं।  इस पर पीठ ने कहा कि अगर राजनीतिक नेता चुनाव हारते हैं, तो वे दावा करते हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है, लेकिन जब वे जीतते हैं तो कुछ नहीं कहते हैं। कोर्ट इसे कैसे देखे? कोर्ट काल्पनिक दावों पर विचार नहीं कर सकती। उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा था कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है और सुझाव दिया कि भारत को संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों की प्रथाओं का पालन करना चाहिए जो ईवीएम के बजाय पेपर बैलेट का उपयोग करते हैं।  याचिकाकर्ता ने...

संविधान दिवस पर ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

चित्र
गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) संविधान दिवस के अवसर पर दिनांक 26 नवम्बर, 2024, दिन- मंगलवार को संग्रहालय सभागार में ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  संगोष्ठी के वक्ता प्रो0 (डाॅ0) रामप्रताप सिंह, दयानन्द वैदिक कालेज, उरई, प्रो0 अनिल यादव, वाणिज्य संकाय, दीन दयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं सुभाष चन्द्र चौ धरी, पूर्व उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर एवं श्री बसन्त लाल, पूर्व पुलिस अधिकारी, गोरखपुर रहे। कार्यक्रम की शुरूआत संविधान की उद्देशिका का पठन/शपथ ग्रहण के साथ किया गया। संगोष्ठी की निर्धारित विषय-वस्तु पर सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओं द्वारा अपने संविधान के सम्बन्ध में काफी रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गयी।  वक्ताओं की कड़ी में प्रो0 अनिल यादव ने कहा कि संविधान दिवस मनाने का अर्थ अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना है। संविधान महिलाओं की स्वतंत्रता हेतु विशेष अधिकार प्रदान करता है। हमारा संविधान हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हुए हमें सुरक्षा भी प्रदान कर...

डॉ. वर्गीस कुरियन की विरासत को सम्मानित करने के लिए कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2024 समारोह का आयोजन होगा

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी)  26 नवंबर, 2024  को  मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली  में  "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस"  का आयोजन करेगा।  यह कार्यक्रम  डॉ. वर्गीज कुरियन की 103वीं जयंती के उपलक्ष्य में  मनाया जाता है, जिन्हें  "भारत में श्वेत क्रांति के जनक" के रूप में याद किया जाता है।  यह भारत की अर्थव्यवस्था और पोषण सुरक्षा में डेयरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालता है।  इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल  और  जॉर्ज कुरियन  तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह 3 श्रेणियों में प्रतिष्ठित  राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार  (पशुधन और डेयरी क्षेत्र में सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक) भी प्रदान करेंगे। देश भर से स्वदेशी गाय/भैंस की नस्लों का पालन करने वाले सर...

दुधवा और लखनऊ के बीच हेलीकॉप्टर सर्विस 25 नवंबर, 2024 से शुरू कराने की तैयारी

चित्र
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने वाले पर्यटकों के लिए राज्य सरकार ने हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी की है। यह सेवा लखनऊ से दुधवा के बीच शुरू होगी। हेलीकॉप्टर के संचालन के लिए 25 नवंबर, 2024 की तिथि निर्धारित की गयी है।  लखनऊ से दुधवा सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटकों को साढ़े चार घंटे का समय लगता था, हेली सर्विस शुरू होने पर यह यात्रा घटकर मात्र एक घंटे रह जाएगी। हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए पर्यटकों को पांच हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराए का भुगतान करना होगा। कल देर रात मेसर्स जेटसर्व एविएशन पर्यटन लि0 के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कराया गया। यह जानकारी आज प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका जैसे ईको टूरिज्म स्थलों पर सुगम आवागमन हेतु हेली सेवाएं प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में आगामी 25 नवंबर 2024 से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ से राजकीय हवाई पट्टी पलिया तक हवाई सेवा का शुभारंभ होना प्रस्...

किसानों के लिए दानेदार डी0ए0पी0 का विकल्प है नैनो डी0ए0पी0

चित्र
अमेठी।इफ्को क्षेत्राधिकारी शिशु पाल ने बताया कि जनपद में किसानों द्वारा गेहूं बोआई का कार्य शुरू कर दिया गया है, फास्फेटिक उर्वरक के विकल्प में किसान नैनो डी0ए0पी0 से बीज शोधित कर सकते है।  उन्होंने बताया कि एक एकड़ गेहूं फसल के लिए 50 किलो बीज का प्रयोग किया जाता है, जिसे 250 एम0एल0 (5 मिली0ली0 प्रति किलो बीज) नैनो डी0ए0पी0 को एक से सवा लीटर पानी में मिलाकर बीज शोधित करें तथा शेष 250 एम0एल0 डी0ए0पी0 का 30 से 35 दिन की फसल पर स्प्रे करें। उन्होंने बताया कि नैनो डी0ए0पी0 का उपयोग करने से किसान अपनी दानेदार डी0ए0पी0 की मात्रा आधी कर सकते है, दानेदार डी0ए0पी0 के एक बैग की कीमत 1350 रुपये है तथा नैनो डी0ए0पी0 की एक बोतल 600 रुपये की है।  उन्होंने बताया कि जिससे किसान को करीब 750 रुपये की बचत होती है तथा इसके उपयोग से लागत में कमी आएगी और उत्पादन बढ़ेगा। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको अमेठी ने बताया कि रासायनिक उर्वरक के असंतुलित प्रयोग के होने वाले दुष्प्रभाव से बचाव के लिए इफको ने नैनो उर्वरक का अनुसंधान किया था एवं इसके अच्छे परिणाम सामने आए तथा नैनो यूरिया, डी0ए0पी0 से पर...

दो मेडिकल प्रतिष्ठानों को जारी की गई नोटिस

चित्र
गोण्डा-आयुक्त, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो द्वारा प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम परिसर में संचालित औषधि प्रतिष्ठान पर नियमों के उल्लंघन कर बिना बिल के दवाएं विक्रय करते पाए जाने पर लाईसेंस  निलंबन के चेतावनी दी गई, एवं ऊंचे दामों पर औषधियों का विक्रय करने, गुणवत्तापरक औषधियों की उपलब्धता, डीपीसीओ के अंतर्गत औषधियों का अधिकतम खुदरा मूल्य, फार्मासिस्ट की उपस्थिति, सिड्यूल एच 1 का रजिस्टर,कैश मेमो, एवं क्रय विक्रय अभिलेखों का सघन जांच एवं  छापे की कार्यवाही कि गई, छापेमारी की कार्यवाही के दौरान अवध हॉस्पिटल के अंतर्गत अवध मेडिकल हॉल, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के अंतर्गत एस एस फार्मेसी, नारायण हॉस्पिटल के अंतर्गत नारायण फार्मेसी, सनराइज हॉस्पिटल के अंतर्गत सनराइज मेडिकल स्टोर एवं सी एच सी परसपुर के निकट सेठ मेडिकल स्टोर, अभिषेक मेडिकल स्टोर, रामापुर करनैलगंज रोड स्थित रमेश मेडिकल स्टोर एवं नियर सूरज होटल स्थित सूरज मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर प्रतिष्ठान पर रखी विक्यार्थ प्रदर्शित औषधियों में से 11 औषधियों का रेंडम्ली ...

विश्व के प्रसिद्ध धरोहरों की छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

चित्र
झांसी -आज विश्व धरोहर सप्ताह 19-25 के अन्तर्गत झांसी सहित विश्व के प्रसिद्ध धरोहरों की छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।  प्रदर्शनी में झांसी का किला, गढ़कुण्डार का किला, ताजमहल, देवगढ़ के मन्दिर, दतिया, काशी विश्वनाथ मन्दिर, बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर, कपलिवस्तु, गुरूगोक्षनाथ मन्दिर, कोणार्क सूर्य मन्दिर, अजन्ता की गुफाएं, आगरा किला, फतेहपुर सिकरी, एवं बोधगया आदि सहित देश के अन्य प्रसिद्ध स्माराकों के चित्र लगाये गये। प्रदर्शनी में भारी संख्या में दर्शकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  आयोजित प्रदर्शनी में अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें सीएल मेमोरियल पब्लिक स्कूल आवास विकास झांसी, लिटिल लाइफ पब्लिक स्कूल, झांसी सहित अन्य विद्यालय भी सम्मिलित रहे।  प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए डा0 मनोज कुमार गौतम ने कहा कि विश्व धरोहर सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित प्रदर्शनी में विश्व के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारकों के विषय में जानकारी दी गयी है। उन्होने यह ...

प्रधानाध्यापिका निलंबित, जिला समन्वयक निर्माण को चेतावनी जारी

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी स्कूल में अव्यवस्था की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी मारुडीह की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया। उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र, रुपईडीह से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही, जिला समन्वयक निर्माण को चेतावनी जारी की गई है।   जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से इस विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए। बीएसए के आदेश पर 11 नवंबर 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी, रुपईडीह, और जिला समन्वयक निर्माण ने विद्यालय का निरीक्षण किया।   निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां पाई गईं। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम थी, परिसर में गंदगी मिली, और शिक्षकों का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी मानकों पर खरा नहीं उतरी। इसके अतिरिक्त, विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में पाया गया, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा है। प्रशासनिक स्तर पर भी कई अनियमितताएं उजागर हुईं।   जांच रिपोर्ट के आधार पर...

कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत स्टांप वेंडरों की हुई गहन जांच

चित्र
देवरिया -जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत स्टाम्प वेंडरों की गहन जांच की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी और अपर उप जिलाधिकारी प्रथम मंजूर अहमद ने किया। जांच का उद्देश्य स्टाम्प वेंडरों द्वारा तय मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करना और अनियमितताओं को रोकना था। जांच के दौरान अधिकारियों ने प्रत्येक स्टाम्प वेंडर के स्टॉक रजिस्टर और उपलब्ध स्टाम्प का मिलान किया। दस्तावेजों के रखरखाव और संचालन प्रक्रिया की भी बारीकी से पड़ताल की गई। वेंडरों के लाइसेंस की वैधता की जांच करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि वे नियमानुसार काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने वेंडरों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने स्टाल के सामने स्टाम्प और टिकट की दरें स्पष्ट रूप से लिखें और उन्हें ग्राहकों के लिए पूरी तरह से दृश्य बनाएं। साथ ही, चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में किसी वेंडर को तय दर से अधिक दर पर स्टाम्प बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान जिन स्टाम्प वेण्डरों की जांच की गई उनमें  विक्रांत कुमार, बबलू कुमार, दुर्गा...

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सीयूजी में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन; राहुल डामोर और प्रियंका तडवी को मिला जनजातीय गौरव पुरस्कार

चित्र
गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय में  भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई।  कार्यक्रम की प्रस्तावना जनजातीय गौरव दिवस समिति के अध्यक्ष प्रो. जनक सिंह मीणा ने रखी,उन्होंने बिरसा मुंडा के जीवन परिचय के साथ इस तरह के कार्यक्रमों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमाशंकर दूबे ने की। उन्होंने जनजाति समुदाय के महत्वपूर्ण क्रांतिकारियों के वीरता के बारे में बताया। उन्होंने तिलका मांझी और बिरसा मुंडा के अवदान को रेखांकित किया।  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्ववद्यालय, सूरत से आए सेंटर फॉर ट्राइबल स्ट्डीज के कॉर्डिनेटर गौतम गामित ने बिरसा मुंडा के जीवन के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों को रेखांकित किया और उनकी जीवन दृष्टि पर अपनी बात रखी।  इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी, भाषण, पोस्टर, निबंध लेखन, नृत्य और गान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के डॉ. मिनेश डामोर ने प्रतियोगिताओं के परिणाम ...

उर्वरक की कालाबाजारी करने पर साधन सहकारी समिति के सचिव पर FIR दर्ज

चित्र
संत कबीर नगर - 14 नवंबर को वायरल वीडियो एवं अन्य कई  शिकायत (जिसमें कई उर्वरक बिक्री केंद्र/समितियों द्वारा रात के समय उर्वरक वितरण का कार्य किया जा रहा था) को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे एवं जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से साधन सहकारी समिति सेमरा एट मगहर का औचक निरीक्षण किया गया।  जांच में पाया गया कि समिति को 180 बोरी खाद का आवंटन किया गया था जो दिनांक 13 नवंबर को शाम को पहुंची थी साधन सहकारी गोदाम पर जिसमें से  लगभग 16 से 20 बोरी डीएपी को वाहन संख्या अप 58 टी 9738 द्वारा उर्वरक गोदाम से रात में 9:00 बजे बाहर भेजी गई इस प्रकार उनके द्वारा रात्रि में वहां से उर्वरक भेजा जाना, बिना कैश मेमो / POS मशीन के द्वारा उर्वरक वितरण करने एवं उर्वरक व्यवसाय की कालाबाजारी में संलिप्त पाया जाना पुष्ट हुआ।  अतः शिशिर श्रीवास्तव सचिव साधन सहकारी समिति सेमरा एट मगहर  के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्राथमिकी(FIR )दर्ज करन...

सोलर पंप योजना में फर्जी कॉल से रहें सावधान: उप कृषि निदेशक

देवरिया- उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने किसानों को सतर्क करते हुए जानकारी दी है कि कृषि विभाग के पोर्टल पर सोलर पंप बुकिंग के संबंध में कुछ फर्जी संस्थाएं व व्यक्ति किसानों से संपर्क कर रहे हैं। इन अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा सोलर पंप की डिलीवरी चार्ज व बीमा के नाम पर किसानों से धन की मांग की जा रही है।  मौर्य ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा सोलर पंप की बुकिंग केवल विभागीय पोर्टल agriculture.up.gov.in पर की जाती है, और बुकिंग की पुष्टि के लिए आवश्यक धनराशि भी पोर्टल के माध्यम से चालान या ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा जमा की जाती है। इसके अतिरिक्त, कोई अन्य शुल्क देय नहीं है और न ही किसी अन्य माध्यम से भुगतान किया जाना है। किसानों से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे ऐसे किसी भी फोन कॉल से सतर्क रहें, जिसमें सोलर पंप के नाम पर कोई भी अतिरिक्त शुल्क या बीमा के लिए धनराशि मांगी जाए।  यदि किसानों को सोलर पंप योजना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए, तो वे सीधे उप कृषि निदेशक या जिला कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र जैन निलंबित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर गाजीपुर जनपद में तैनात जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) देवेन्द्र कुमार जैन को कार्यों में लापरवाही एवं गम्भीर भ्रष्टाचार में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया है। आबकारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार में लिप्त जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आबकारी मंत्री ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद-गाजीपुर के आवेदक चन्दन कुशवाहा ने बार लाइसेंस हेतु वर्ष 2022 एवं गाजीपुर के ही अभय प्रताप सिंह ने मई 2023 में बार अनुज्ञापन स्वीकृत किये जाने हेतु आवेदन किया था। दोनों आवेदकों के आवेदन को अतिशय विलम्ब से देवेन्द्र कुमार जैन द्वारा आबकारी आयुक्त को प्रेषित किया गया।  देवेन्द्र कुमार जैन की शासकीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन के प्रति घोर उदासीनता पायी गयी। उक्त के दृष्टिगत देवेन्द्र कुमार जैन को निलम्बित किया गया है तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए गहन जॉच कराने हेतु नि...

सार्जेण्ट अभिमन्यु पाण्डेय 'मन्नू' के दो काव्य पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

प्रयागराज- प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकारों के द्वारा हिन्दुस्तानी एकेडेमी प्रयागराज के हाल में इंक पब्लिकेशन्स के सौजन्य से सार्जेण्ट अभिमन्यु पाण्डेय 'मन्नू' के दो कविता संग्रह  'अभियान'(चन्द्र मिशन-3 पर आधारित) तथा 'दो पग'(कर्म के प्रति प्रेरणा पर आधारित) के साथ हिन्दी के कवि इमरान सम्भलशाही की 'दीवार उस पार'  कवियित्री अनीता सुधीर की 'मंथन' व 'भावप्रिया' डा सोनू चौहान की कविता पुस्तक 'बाल गीत' व कहानी संग्रह 'दो लोटा छाछ' तथा युवा कवि विप्लव यादव की 'श्रृंगारिक कविताएं' का लोकार्पण किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती  की प्रतिमा के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।  'शारदे जय हंस वाहिनी जयति वीणा वादिनी। मां सरस्वती ज्ञान दायिनी कमल आसन आसिनी।। ओशो धर्मगुरु स्वामी आनंद ध्रुव ने प्रस्तुत किया।  तत्पश्चात्  इंक पब्लिकेशन्स के महासचिव डाॅ विनय श्रीवास्तव के द्वारा पुष्प गुच्छ तथा अध्यक्ष  दिनेश कुशवाहा के द्वारा अतिथियों का सम्मान माला ,अंगवस्र तथा सम्मान पत्र के साथ किया गया।  पु...

राजधानी में कल से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव का आयोजन तथा पालि साहित्य सम्मेलन होगा

चित्र
लखनऊ:  संस्कृति विभाग उ0प्र0 के अधीन अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ द्वारा 09 से 11 नवम्बर, 2024 तक तीन दिवसीय इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्क्लेव तथा पालि साहित्य सम्मेलन-2024 का आयोजन बुद्ध बिहार शांति उपवन आलमबाग, लखनऊ में किया जा रहा है। इस सम्मेलन की मुख्य थीम ’’विश्व शांति एवं सद्भाव बढ़ाने में पालि साहित्य का योगदान’’ रखा गया है। इस कॉन्क्लेव में देशभर से 800 से अधिक बौद्ध भिक्षु, आचार्य, विद्वान तथा बौद्ध उपासक भाग ले रहे हैं। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन कल पूर्वाह्न 11 बजे तथा समापन 11 नवम्बर को अपराह्न 02 बजे किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा विशिष्ट अतिथि गोविन्द नारायण शुक्ल एमएलसी होंगे। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में बौद्ध पर्यटन, पालि भाषा, साहित्य, पुरातत्व, बौद्ध संस्कृति, प्राचीन इतिहास तथा भारतीय ज्ञान परम्परा पर विस्तार से मंथन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 03 अक्टूबर, 2024 को अन्य भाषाओं के साथ पालि भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा...

जनजातीय गौरव दिवस का होगा आयोजन ,विदेशी कलाकारों सहित 22 राज्यों के मेहमान कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

चित्र
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 नवम्बर, 2024 को ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ के अवसर पर ‘जनजाति भागीदारी उत्सव’ का वृहद स्तर पर आयोजन किया जायेगा।  इस आयोजन के सफल आयोजन हेतु समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में एक बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। कार्यक्रम में जनजातीय जीवन की स्पष्ट झलक आनी चाहिए। इस कार्यक्रम में आने वाले कालाकारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भारत के 22 राज्यों-उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, जम्मूकश्मीर, बिहार, मिजोरम, मेघालय, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली के अतिरिक्त विदेशों की दो टीमों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति कराया जायेगा। साथ ही जनजातीय कलाकारों के साथ-साथ घुमन्तु जातियों, नट, बीन, बहरूपिया एवं भपंग वादन, कच्ची घोड़ी, लॉगमैन, कठपुतली के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। समाज कल्याण मंत्री न...

राष्ट्रीय समानता दल का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया

चित्र
फिरोजाबाद -आज राधा कृष्ण गार्डन फिरोजाबाद में राष्ट्रीय समानता दल का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश पाल कुशवाह ने कहा कि  मतदाता पेंशन देश में आर्थिक प्रजातंत्र की क्रांति लाएगा। राष्ट्रीय समानता दल 25 वर्षों से प्रत्येक मतदाता को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए मतदाता पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है। मतदाताओं में किसान,मजदूर,शोषित वंचित,अगड़ा,पिछड़ा,दलित,आदिवासी, सभी समाज के लोग सम्मलित है,मतदाता पेंशन से शतप्रतिशत मतदान होगा,देश में मजबूत और स्वच्छ लोकतंत्र स्थापित होगा। संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष गोपालसिंह कुशवाहा ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ हम ब्यवस्था परिवर्तन चाहते है।सत्ता पूंजीवाद के शिकार बन गया है बहुसंख्यक आबादी शक्ति के स्रोतों से वंचित होता जा रहा है।ब्यवस्था परिवर्तन देश मे नई क्रांति का आगाज होगा। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अगमस्वरूप कुशवाहा ने कहा कि आर्थिक असमानता बड़ी तेजी से बढ़ रहा है जो देश के नागरिकों में असंतोष पैदा कर रहा है,अर्थ नियंत्रण बोर्ड बनाकर आर्थिक असमानता को नियंत्रित करना राष्ट्रीय समानता दल का संकल्प है। राष्ट्रीय महासचि...