साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा विषय पर छात्राओं को जागरूक किया गया


सलेमपुर -राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा विषय पर छात्राओं को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मनीषी प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार थे उन्होने अपने उद्बोधन में सबसे पहले सलेमपुर कोतवाली से आये हुए पुलिस कर्मी तथा मझौलीराज चौकी से आये हुए पुलिस कर्मियो का स्वागत किया । 

अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि कैसे छात्राएं अपने डर को दूर को, अपनी स्वयं की रक्षा कैसे करें तथा टेक्नोफ्रेंडली होकर साइबर अपराध, अश्लीलता, ठगी से बचे। 

कोतवाली इंस्पेक्टर रामचन्द्र सिंह यादव व महिला सुरक्षाकर्मी मंजू सिंह ने छात्राओं को मोटिवेट करते हुए बताया कि आप किस प्रकार अपने आत्मविश्वास को बढाये। अपनी बात को कैसे कहे, साइबर अपराध को कैसे रोके। आगे इन्होने बताया कि आज हम जिस फोन का इस्तेमाल करते है यदि वह खराब हो जाये तो उसे तोड़कर फेक दें न कि कुछ पैसो के लिए बेंच दे। यदि आप ऐसा करते है तो आपके साथ धोखाधड़ी / फाड़ हो सकता है और आप बेगुनाह होते हुए भी गुनहगार साबित हो जायेगे। आगे महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि महिलाएं लड़किया किस प्रकार अपनी सुरक्षा करे।

महाविद्यालय के असि0प्रो० डॉ० कमला यादव ने कहा कि आपकी जानकारी ही आपकों सुरक्षित कर सकती है। जानकारी के अभाव में आपके साथ गलत हो सकता है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि जबतक हम अपने झिझक को दूर नही करेगें अपने अन्दर आत्मविश्वास नही लायेगे। तब तक हमारे साथ अन्याय होगा। इसको दूर करने का सबसे आसान उपाय है खुद को मजबूत बनाये तन, मन से। ताकि हम अपने खिलाफ हो रहे अन्याय का डट कर सामना करे। 

90 दिन के तहत महिला और बच्चो की सुरक्षा के लिए नौ (9) जो विशेष अभियान चलाया जायेगा खासकर आपरेशन गहड, शिल्ड डेस्ट्राय, बचपन, खोज, मजनू, नशामुक्ति, रक्षा, आपरेशन ईगल का विस्तार से बताया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य