वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का उपयोग न करे - डा योगेंद्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन के अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हरीश कुमार रहे।
उन्होंने कहा कि जो शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ हैं उसमें मुख्य रूप से सड़क पर चलने के नियमों के प्रति संकल्पित किया गया। दुर्घटना में पीड़ित आदमी को तत्काल मेडिकल सुविधा मुहैया कराया जाना चाहिए। और सड़क सुरक्षा संस्कृति को विकसित करना हैं।
डॉ योगेन्द्र सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय आपको कभी भी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना हैं। सीटबेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करना हैं। गति सीमा का ध्यान रखना हैं।
डा . कमला यादव ने कहा कि वाहन की गति हमेशा सामान्य होनी चाहिए।
इस अवसर पर सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित
रहे।