सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया
सलेमपुर - कल राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में किया गया।
जिसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह रहे।
उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति को चोट लगने या मृत्यु का जोखिम होता है। लेकिन इसका बचाव नियमों को जानकर किया जा सकता जागरूक होने की जरूरत है। आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है।
डॉ० कमला यादव ने कहा कि सड़क पार करने में नियमों की जानकारी आवश्यक है। हमें रूकना, देखना और आगे बढना है।
डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण कारक में व्यक्ति को सड़क पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। नियमों का पालन करना चाहिए
डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि सड़क पर चलने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आवश्यक है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही।