लेखपाल निलंबित

संत कबीर नगर - जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर"लेखपाल ने फीड कर दी गलत रिपोर्ट"के संबंध में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे द्वारा जांच की गई। 

मामले की जांच के उपरांत पाया गया कि सम्बन्धित लेखपाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर लंबित जांच आख्या सन्दर्भ सं0-40018624011559 के द्वारा आवेदक नन्दकिशोर व बीरेन्द्र कुमार, नि0 ग्राम-बरी, तप्पा दखिन हवेली, परगना मगहर पूरब, तहसील - खलीलाबाद, जनपद-संत कबीर नगर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था।

जिसमें संबंधित लेखपाल द्वारा पूर्व की रिपोर्ट में उच्चाधिकारियों के हस्ताक्षर व दिनांक की ओवरराइटिंग करके दिनांक 22.10.2024 लिखकर व बिना आवेदक से मिले व हल्के में गये जांच आख्या प्रेषित कर दी गयी है।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत प्रकरण की जांच की गयी जिसमें लेखपाल द्वारा उक्त कृत्य किये जाने के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से निलम्बन की कार्यवाही कर दी गयी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य