साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में साइबर सिक्योरिटी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय कोतवाली सलेमपुर से पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि साइबर अपराध एक सामान्य शब्द है जो कम्प्यूटर नेटवर्क या डिजिटल उपकरणों के किसी अन्य सेट का उपयोग करके की जाने वाली असंख्य गतिविधियों का वर्णन करता है।
प्राचार्य जी ने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली अवैध गतिविधियों के अर्न्तगत माना जाता है। इसमें हैकिंग, फिशिंग, पहचान की चोरी आदि शामिल है।
डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के लिए भौतिक सीमा नही होती है जिसे डिजिटल कानून के द्वारा कम किया जा सकता है। इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वच्छता पखवाड़ा पर एक निबंध आयोजित किया गया। जिसमें प्रिया गुप्ता, प्रथम तनु गुप्ता द्वितीय एवं सुनीता चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सानिया खान, शिवांगी यादव एवं अंकिता यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रही ।