नगर पालिका परिषद देवरिया की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई
देवरिया -कल पूर्वान्ह 11:00 बजे नगर पालिका परिषद, देवरिया के पं0 दीन दयाल उपाध्याय सभागार में पालिकाध्यक्ष अलका सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, देवरिया की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सचिव के तौर पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी उपस्थित रहें ।
अध्यक्ष के अनुमति से एजेण्डा बिन्दुओं का प्रस्तुतिकरण बोर्ड लिपिक मनोज कुमार द्वारा किया गया ।
सर्वप्रथम विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त गत बोर्ड बैठक दिनांक 13.08.2024 की कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी । पालिका के राजस्वहित में नगर क्षेत्र में मोबाइल टावर के स्थापना एवं विनियमन (Regulation) सम्बन्धी उपविधि बनाने व जनहित में अमृत 2.0 योजनान्तर्गत नगर वासियों के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराये जाने हेतु प्रस्तावित परियोजना हेतु मु० रामनाथ देवरिया, सोमनाथ नगर एवं पिड़रा में भूमि उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव के सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी है।
साथ ही जनहित में देवरिया - कसया ओवर ब्रिज के वायरिंग, लाइटिंग एवं सुन्दरीकरण कार्य, को-आपरेटिव चौराहे से नगर पालिका होते हुए स्टेशन रोड तक डेकोरेटिव पोल सहित स्ट्रीट लाइट आपूर्ति एवं अधिष्ठापन कार्य, वार्ड नं0 05 दानोपुर भटवलिया में राणा प्रताप हास्पिटल से राधे लान होते हुए संजय सिंह के मकान तक पोल सहित स्ट्रीट लाइट आपूर्ति एवं अधिष्ठापन कार्य, वार्ड नं0 05 दानोपुर भवलिया से काली मन्दिर के पास 10 मी0 एल०ई०डी० हाईमास्ट लाइट आपूर्ति एवं अधिष्ठापन कार्य, वार्ड नं0 05 दोनोपुर भटवलिया में बद्री पाण्डेय के मकान के पास एल0ई0डी0 हाईमास्ट आपूर्ति एवं अधिष्ठापन कार्य, देवरिया - गोरखपुर ओवर ब्रिज पर नमस्ते लाइट एवं एल०ई०डी० स्ट्रीट लाइट आपूर्ति एवं अधिष्ठापन कार्य की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी ।
पालिका द्वारा संचालित इन्दिरा गाधी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज के पुराने भवन ( टाऊन हाल ) के प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय एवं शैक्षणिक कक्षों के मरम्मत एव विद्यालय के नये भवन के ऊपर शैक्षणिक कक्षों के निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव के साथ ही साथ उक्त विद्यालय की छात्राओं को बैठने हेतु फोर सीटर 100 अदद् फर्नीचर क्रय करने एवं उस पर पड़ने वाले व्ययभार की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।
शासनादेशानुसार पालिका के राजस्वहित में तम्बाकू उत्पाद के विक्रय पर लाईसेंसिंग प्रणाली लागू करने एवं ठेला टोकन का वर्तमान लाइसेंस शुल्क 200.00 रू० करने की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी ।
जनहित में छठ के पावन पर्व के अवसर पर नगर क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर होने वाले व्ययभार के साथ - 2 शीतलहर में निर्धन, निराश्रित एवं वृद्ध व्यक्तियों को ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल, जलौनी लकड़ी क्रय करने एवं रैन बसेरों के स्थापना पर होने वाले व्ययभार की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही चर्चोपरान्त जनहित के दृष्टिगत अतिमहत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के प्रस्तुत आगणनों की व्ययभार सहित स्वीकृति प्रदान की गयी ।
बैठक में पालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों के साथ-साथ निम्न सदस्यगण वंदना देवी, पुष्पा देवी, अजय कुमार, निर्मला, रूपा शुक्ला, संजय गुप्ता माया देवी, अनिता, प्रवीण यादव, प्रियंका वर्मा, अमित मिश्रा, ऋषि कुमार यादव, शिवानन्द, सौरभ तिवारी, बृजेश यादव. धर्मेन्द्र सिंह, जयप्रकाश शर्मा, पवन कुमार जायसवाल, जावेद आलम, इन्दू देवी, उषा मिश्रा, सत्यप्रकाश सिंह उर्फ पिन्टू रमेश मल्ल, मनोज गोयल, संजय मिश्रा , उर्मिला देवी , गौहर अली ,नादरा तबस्सुम , तस्लीम मलिक,अभय कुमार मल्ल , नृपेन्द्र त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।