रोटी में थूक लगाकर खिलाता था,वीडियो वायरल
बाराबंकी। रोटी में थूक मिलाकर लोगों को खिलाने वाले व्यक्ति का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की शाम को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ की रामनगर थाना सुढ़ियामऊ क्षेत्र में स्थित एक होटल पर एक व्यक्ति तंदूरी रोटी के आटे में अपना थूक मिलाकर गूँध रहा था।
वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि आरोपी को तुरंत पुलिस ने अरेस्ट किया। एडिशनल एसपी सीएल सिन्हा ने बताया रामनगर कोतवाली क्षेत्र के सुढ़ियामऊ चौकी अंतर्गत एक ढाबे पर रोटी में थूक मिलाकर बनाने का मामला प्रकाश में आते ही बाराबंकी खाद्य विभाग फ्रूट टीम ने ढाबे पर छापा मार कर रोटी में थूक मिलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद इरशाद पता नवीगंज फतेहपुर बाराबंकी है। जिस ढाबे में यह काम चल रहा था पुलिस ने ढाबे को सील कर दिया है।तथा पकड़े गए आरोपी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।