देवी गीत “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गोरखपुर -मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित “देवी गीत “ का आयोजन किया गया ।
इसी क्रम में जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर स्थित ओपन थियेटर में “देवी गीत” की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वारा की गई । कार्यक्रम के पूर्व गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमल नाथ एवं मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने कलाकारों को चुनरी ओढ़ा कर सम्मान किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात् देवी गीतों की शृंखला में कई पारंपरिक देवी गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भजन गंगा में गोता लगवाया , राकेश ने प्रस्तुत किया “ मईया लागल बा नवरात्र ….. “मेरे अंगने में आना मईया झूम झूम के …..” उसके बाद “जो हम जनती शीतल अइहें अंगना …” अगली प्रस्तुति में उन्होंने गाया “ मेरा हर दुख दर्द मिटा देना मेरी नईया पार लगा देना ओ माँ अम्बे….”इनके साथ उभरती गायिका एकता शुक्ला ने भी कई देवी गीत प्रस्तुत किया , वाद्य यंत्रों पर पंडित त्रिपुरारी मिश्रा , मो शकील , रवींद्र कुमार , जलज उपाध्याय , अरमान , शोभित एवं अरुण पांडेय ने संगत किया ।
कार्यक्रम में मंदिर के वीरेंद्र सिंह, दिव्य सिंह , अंजना राजपाल , अवधेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।