पालीथिन मुक्त होगा विद्यालय कैंपस
सलेमपुर -कल राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर परिसर में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
सर्वप्रथम इस अवसर पर कैम्पस की झाडू द्वारा सफाई राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं द्वारा किया गया। फिर समापन अवसर पर लगभग 3 किलोग्राम पालीथीन को जलाया गया। कैम्पस को पालीथीन मुक्त करने का प्रयास किया गया।
सफाई अभियान के बाद संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे। उन्होने कहा कि साफ सफाई और स्वच्छता को बढावा देने के भारत में चल रहे प्रयास सार्थक है। इससे बीमारियां दूर भाग जायेगी। समाज हमारा साफ सुथरा हो जायेगा।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि स्वच्छता हमारे देश एवं समाज की आवश्यकता है। इसे हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनाना चाहिए। इससे लक्ष्य की पवित्रता भी साबित होगी। स्वच्छता कोशिश कर स्वयं ही करना चाहिए।
उपरोक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह के देख रेख में संपादित हुआ। इस अवसर पर छात्रायें उपस्थित रही ।