संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत का विस्तार 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। उन्हें 'आयुष्मान वय वंदना' कार्ड दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक बुज़ुर्ग व्यक्ति के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होना चाहिए।  हालांकि, प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली और बंगाल के बुज़ुर्ग आयुष्मान भारत से लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योंकि उनकी सरकारें राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफ़ी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता। मैं आपके दुख-दर्द के बारे में जानना चाहता हूं, लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का श...

प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनांतर्गत पात्र प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कराया गया

चित्र
  देवरिया- निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनांतर्गत पात्र प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कराया गया । जिसमें जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह  और लीड बैंक प्रबंधक अरुणेश कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों का समुचित उत्तर देकर उन्हें  संतुष्ट किया ।  अरुणेश ने केसीसी और सीसी खाता प्रबंधन संबंधित जानकारी के साथ -साथ यह भी बताया कि किसी उद्योग को चलाने के लिए वित्त प्रबंधन कैसे करे ?  उक्त अवसर पर शिवम् कुशवाहा , मालती , मुंशी निषाद , सतेंद्र गुप्ता , अशोक सिंह , ऊषा देवी , सोनी कुमारी ,राजेश सहित 20 अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे । 

सरदार पटेल-एकीकरण के शिल्पी विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन) द्वारा स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के उपलक्ष्य में आज मध्यान्ह 12.00 बजे राजकीय बौद्ध संग्रहालय परिसर में ‘‘सरदार पटेल-एकीकरण के शिल्पी विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी‘‘ एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।  प्रदर्शनी का उद्घाटन डाॅ0 हितेश सिंह, असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, दर्शन शास्त्र विभाग, सी0सी0एस0 विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि के साथ किया गया।  उक्त अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि  सुभाष चन्द्र चौधरी, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर एवं के0 के0 पाण्डेय, इतिहासकार, गोरखपुर ने भी सरदार पटेल के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।  उक्त प्रदर्शनी के अवलोकन करने के उपरान्त मुख्य अतिथि डाॅ0 हितेश सिंह ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल बहुत ही दूरदर्शी थे, जिन्होंने जाति-सम्प्रदाय से हटकर सर्वप्रथम हम सबको भारतीय होने का सन्देश दिया और कहा कि ...

11वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 सम्पन्न

चित्र
गोरखपुर -आज  पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ की मेज़बानी में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक: 24.10.2024 से 27.10.2024 तक आयोजित चार दिवसीय 11वीं उत्तर प्रदेश पुलिस  मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक पी०टी०एस० गोरखपुर संजय सिंह आई0पी0एस0 द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के सभी टीमों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनकर उ०प्र० पुलिस टीम के रूप में तैयार कर मुख्य अतिथि महोदय के सामने मलखंभ डेमन्स्ट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की 11 टीमों से कुल लगभग 321 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनके नाम व प्रतियोगिता में प्राप्त अंक निम्नलिखित हैं- 1- पीएसी मध्य जोन।      41.10 अंक 2- पीएसी पूर्वी जोन।       34.96 अंक 3- पीएसी पश्चिमी जोन   29.06 अंक 4- लखनऊ जोन             19.40 अंक 5- वारणसी जोन            19.00 अंक 6- कानपुर जोन          ...

मेरठ में विद्या विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रदान किया गया प्राधिकार पत्र

चित्र
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मेरठ में नए विद्या विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया है। यह प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सरकार का एक और अहम कदम है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विस्तार हो रहा है, जो प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक अहम कदम है।  प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, एम0पी0 अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विद्या विश्वविद्यालय, मेरठ को संचालन की अनुमति देते हुए विश्वविद्यालय के सुचारु संचालन हेतु नियमों और शर्तों के अनुपालन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय युवाओं को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा। विद्या विश्वविद्यालय, मेरठ को हाल ही में उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (आठवाँ संशोधन) ...

आरजेडी में शामिल हुई शहाबुद्दीन की पत्नी हिना

चित्र
पटना -दिवगंत आरजेडी नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब और बेटे ओसामा रविवार को राजद में शामिल हो गए हैं। दोनों के राजद में शामिल होने पर पार्टी को सिवान क्षेत्र में राजनीतिक लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें, हिना साहब और ओसामा ने राजद प्रमुख लालू यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता हासिल की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। ये कार्यक्रम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पर आयोजित किया गया था। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'आज आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं। कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। मेरा विश्वास है कि इससे सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी। हम लोगों की जो धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा है इस माध्यम से इसे हम जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।' शहाबुद्दीन परिवार का सिवान क्षेत्र में व्यापक प्रभाव माना जाता है। ऐसे में हिना साहब और ओसामा में पार्टी में शामिल होने क...

नगर पालिका परिषद देवरिया की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई

चित्र
देवरिया -कल पूर्वान्ह 11:00 बजे नगर पालिका परिषद, देवरिया के पं0 दीन दयाल उपाध्याय सभागार में पालिकाध्यक्ष  अलका सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, देवरिया की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सचिव के तौर पर अधिशासी अधिकारी  संजय कुमार तिवारी उपस्थित रहें । अध्यक्ष  के अनुमति से एजेण्डा बिन्दुओं का प्रस्तुतिकरण बोर्ड लिपिक मनोज कुमार द्वारा किया गया । सर्वप्रथम विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त गत बोर्ड बैठक दिनांक 13.08.2024 की कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी । पालिका के राजस्वहित में नगर क्षेत्र में मोबाइल टावर के स्थापना एवं विनियमन (Regulation) सम्बन्धी उपविधि बनाने व जनहित में अमृत 2.0 योजनान्तर्गत नगर वासियों के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराये जाने हेतु प्रस्तावित परियोजना हेतु मु० रामनाथ देवरिया, सोमनाथ नगर एवं पिड़रा में भूमि उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव के सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी है।  साथ ही जनहित में देवरिया - कसया ओवर ब्रिज के वायरिंग, लाइटिंग एवं सुन्दरीकरण कार्य, को-आपरेटिव चौराहे से नगर पालिका होते हुए स्टेशन रोड तक डेकोरेट...

एक मंडल, एक विश्वविद्यालय’ के बाद अब ‘एक जिला, एक विश्वविद्यालय’ के लक्ष्य पर है योगी सरकार का फोकस

चित्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश को भविष्य की जरूरतों के अनुसार मॉडर्न व एडवांस्ड एजुकेशन हब के तौर पर विकसित करने की दिशा में योगी सरकार लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लखनऊ समेत प्रदेश के छह जिलों में ‘स्पेशल एजुकेशन जोन’ विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  इसमें लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, आगरा, गौतम बुद्ध नगर व बुंदेलखंड शामिल हैं। खास बात यह है कि इन स्पेशल एजुकेशन जोन (एसईजेड) में विभिन्न एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस की स्थापना के जरिए जीरो से लेकर यूनिवर्सिटी तक की शिक्षा दी जाएगी।   उल्लेखनीय है कि प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की इकॉनमी बनाने के सीएम योगी के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एजुकेशन सेक्टर का भी बड़ा योगदान होगा। इसी कारण एजुकेशन सेक्टर को बाकायदा इंडस्ट्री के तौर पर वर्गीकृत किया गया है।  इस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 को भी कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है। ऐसे में प्रदेश को वर्ल्ड क्लास क्वॉलिटी एजुकेशन का हब बनाने और ‘एक मंडल एक विश्वविद्यालय’ के बाद अब ‘एक जिला एक विश्वविद्यालय’ के लक्ष्य ...

साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा विषय पर छात्राओं को जागरूक किया गया

चित्र
सलेमपुर -राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत साइबर सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा विषय पर छात्राओं को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मनीषी प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार थे उन्होने अपने उद्बोधन में सबसे पहले सलेमपुर कोतवाली से आये हुए पुलिस कर्मी तथा मझौलीराज चौकी से आये हुए पुलिस कर्मियो का स्वागत किया ।  अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि कैसे छात्राएं अपने डर को दूर को, अपनी स्वयं की रक्षा कैसे करें तथा टेक्नोफ्रेंडली होकर साइबर अपराध, अश्लीलता, ठगी से बचे।  कोतवाली इंस्पेक्टर रामचन्द्र सिंह यादव व महिला सुरक्षाकर्मी मंजू सिंह ने छात्राओं को मोटिवेट करते हुए बताया कि आप किस प्रकार अपने आत्मविश्वास को बढाये। अपनी बात को कैसे कहे, साइबर अपराध को कैसे रोके। आगे इन्होने बताया कि आज हम जिस फोन का इस्तेमाल करते है यदि वह खराब हो जाये तो उसे तोड़कर फेक दें न कि कुछ पैसो के लिए बेंच दे। यदि आप ऐसा करते है तो आपके साथ धोखाधड़ी / फाड़ हो सकता है और आप बेगुनाह होते हुए भी गुनहगार साबित हो जायेगे। आगे महिला पुलिसकर्मी ने ...

रोटी में थूक लगाकर खिलाता था,वीडियो वायरल

बाराबंकी। रोटी में थूक मिलाकर लोगों को खिलाने वाले व्यक्ति का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की शाम को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ की रामनगर थाना सुढ़ियामऊ क्षेत्र में स्थित एक होटल पर एक व्यक्ति तंदूरी रोटी के आटे में अपना थूक मिलाकर गूँध रहा था। वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि आरोपी को तुरंत पुलिस ने अरेस्ट किया। एडिशनल एसपी सीएल सिन्हा ने बताया रामनगर कोतवाली क्षेत्र के सुढ़ियामऊ चौकी अंतर्गत एक ढाबे पर रोटी में थूक मिलाकर बनाने का मामला प्रकाश में आते ही बाराबंकी खाद्य विभाग फ्रूट टीम ने ढाबे पर छापा मार कर रोटी में थूक मिलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद इरशाद पता नवीगंज फतेहपुर बाराबंकी है। जिस ढाबे में यह काम चल रहा था पुलिस ने ढाबे को सील कर दिया है।तथा पकड़े गए आरोपी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

जनपद न्यायालय में दीपावली के पर्व पर 31 अक्टूबर को अतिरिक्त अवकाश घोषित

चित्र
देवरिया- सचिव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, सिविल कोर्ट, देवरिया के प्रस्ताव द्वारा यह सूचित किया गया है कि पूरे भारत में दीपावली का त्योहार  31 अक्टूबर को मनाया जायेगा।  04 नवंबर को घोषित अवकाश के स्थान पर 31 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया जाय। उक्त के दृष्टिगत जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह-I ने 04 नवंबर की घोषित अतिरिक्त अवकाश निरस्त करते हुए दीपावली के पर्व पर 31 अक्टूबर को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया है। जनपद न्यायालय देवरिया के समस्त न्यायालय व कार्यालय उक्त तिथि को बन्द रहेंगे।

273 आशाओं की सेवाएं हो सकती हैं समाप्त, आभा पहचान पत्र बनाने में लापरवाही पर जिलाधिकारी का सख्त रुख

गोंडा -जिले में कार्यरत विभिन्न सीएचसी की 273 आशा कार्यकर्ता की नौकरी पर खतरा मँडरा गया है। इन आशा कार्यकर्ता ने लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा आभा कार्ड बनाने में घोर लापरवाही बरती है। आभा आईडी निर्माण के मामले में लापरवाही पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। अप्रैल 2021 से लेकर 21 अक्टूबर 2024 तक जिले में 273 आशा कार्यकर्ता ने 100 से भी कम आभा आईडी बनाए हैं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को आशा कार्यकर्ता की सूची सौंपा है। आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) का निर्माण स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटाइज करने की एक अहम पहल है, जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी जारी की जाती है। इसके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का डेटा आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है। लेकिन जिले के कई क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता की ओर से इस योजना में अपेक्षित कार्य न किए जाने की शिकायतें सामने आई हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर को आयोजित एक समीक्षा बैठक में यह गंभीरता से उठाया गया कि जिले के 273 आशा कार्यकर्ता ने अब तक 100 से कम आभा आईडी कार्ड बनाया...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक-20-10-2024 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 32.0 (सामान्य) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 19.0 (सामान्य) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 78 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 56 प्रतिशत हवा की गति : 1.2 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी   पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं हवा के सामान्य गति से आगे भी पश्चिमी चलने के आसार हैं।

मंत्री नन्दी ने हरियाणा पीसीएस (जे) में 14वीं रैंक प्राप्त कर जज बनने वाली समृद्धि को किया सम्मानित

चित्र
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को जनपद सुल्तानपुर के दुबेपुर बिकना गांव निवासी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राजेंद्र बहादुर सिंह व बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी में शिक्षिका सुधा सिंह की पुत्री सुश्री समृद्धि प्रताप सिंह को हरियाणा पीसीएस (जे) में 14वीं रैंक प्राप्त कर जज बनने पर उनके घर जाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री ने समृद्धि प्रताप सिंह को बुके देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ ही 25 हजार रूपए नगद देकर सम्मानित किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि भरोसा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आप अपनी प्रतिभा के माध्यम से आम जनमानस तक न्याय को प्रभावी तरीके से पहुंचाएंगी।  मंत्री नन्दी ने कहा कि घर की, परिवार की और समाज ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियां जब आगे बढ़ती हैं, नाम कमाती हैं तो हर किसी को उन पर नाज होता है। मंत्री नन्दी ने समृद्धि प्रताप सिंह के घर पर पौैधरोपण किया। इस दौरान परिवार के लोगों ने मंत्री नन्दी का स्वागत किया।

लेखपाल निलंबित

संत कबीर नगर - जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर"लेखपाल ने फीड कर दी गलत रिपोर्ट"के संबंध में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे द्वारा जांच की गई।  मामले की जांच के उपरांत पाया गया कि सम्बन्धित लेखपाल द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर लंबित जांच आख्या सन्दर्भ सं0-40018624011559 के द्वारा आवेदक नन्दकिशोर व बीरेन्द्र कुमार, नि0 ग्राम-बरी, तप्पा दखिन हवेली, परगना मगहर पूरब, तहसील - खलीलाबाद, जनपद-संत कबीर नगर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें संबंधित लेखपाल द्वारा पूर्व की रिपोर्ट में उच्चाधिकारियों के हस्ताक्षर व दिनांक की ओवरराइटिंग करके दिनांक 22.10.2024 लिखकर व बिना आवेदक से मिले व हल्के में गये जांच आख्या प्रेषित कर दी गयी है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत प्रकरण की जांच की गयी जिसमें लेखपाल द्वारा उक्त कृत्य किये जाने के क्रम में तात्कालिक प्रभाव से निलम्बन की कार्यवाही कर दी गयी है।

आलू की खेती कैसे करें किसान भाई- प्रो. रवि प्रकाश

चित्र
आलू दैनिक आहार का एक अभिन्न हिस्सा है। पूरे वर्ष भर आलू की उपलब्धता रहती है। आलू से सब्जी, पकौड़े, समोसे, चिप्स, तथा ब्रत में फलाहार के रूप में भी  प्रयोग किया जाता है।। प्रति व्यक्ति आलू की उपलब्धता 16 किग्रा. प्रति वर्ष है जो निश्चित रूप से कम है। आलू की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये इसके तकनीकि को समझना होगा। प्रसार्ड ट्रस्ट मल्हनी देवरिया के निदेशक प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य का कहना है, कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान काटने के बाद किसान दिसंबर तक आलू  लगाते है। जिससे कीट ,बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है, उपज पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।यदि आलू 25 अक्टूबर तक लगा दिया जाय तो कीट/ बीमारियों का प्रकोप कम होता है, तथा उत्पादन भी अच्छा होता है। आलू की प्रमुख किस्मों में  कुफरी अशोका, कुफरी चन्द्रमुखी, कु.सूर्या, 70-80 दिनों में तैयार हो जाती है। उत्पादन क्षमता 250 से309 कुन्टल प्रति हैक्टेयर है।  कु.बहार, कु.पुखराज, कु.लालिमा,कु.अरुण, कु.गिरीराज, कु.कंचन, कु.पुष्कर ,कु. ज्योति 90-100 दिनों में तैयार, उत्पादन क्षमता 250-300 कु.प्रति हैक्टेयर, कु.सतलुज, कु.आनंद,कु.सिन्दूरी,कु.च...

देवीपाटन मंडल में कौशल विकास केंद्रों में अवैध वसूली का आरोप

गोण्डा - देवीपाटन मंडल के कौशल विकास केंद्रों और आईटीआई संस्थानों में बड़े पैमाने पर अवैध वसूली के आरोपों के बाद, मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने जांच के आदेश जारी किए हैं।  अधिवक्ता दिवाकर सिंह राजपूत द्वारा किए गए एक शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण/शिशिक्षु, देवीपाटन मंडल, राजेश राम ने लिपिक परविन्दर के माध्यम से पिछले 25 वर्षों से प्रति छात्र 1000 रुपये की अवैध वसूली की है। शिकायत में कहा गया है कि इस अवैध वसूली से अब तक लगभग 4 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ अर्जित किया गया है। आयुक्त ने जिलाधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया है कि इस मामले की जांच मुख्य राजस्व अधिकारी से करवाई जाए और जल्द से जल्द तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

चकबंदी लेखपाल निलंबित, बीडीओ भाटपाररानी को प्रतिकूल प्रविष्टि

चित्र
एमडीएम निधि से अतिरिक्त पैसा निकालने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश। देवरिया - जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज भाटपाररानी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान उन्होंने जन समस्याओं को निस्तारण में कोताही बरतने पर चकबंदी लेखपाल को निलंबित, बीडीओ भाटपाररानी को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं एक प्रधानाध्यपक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। लोगों को अकारण न दौड़ाया जाए। कोताही मिलेगी तो उत्तरदायित्व तय कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम मधउर निवासी बृजनन्दन पुत्र रामप्रीत ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने चकबंदी लेखपाल अमरनाथ गुप्ता से कई बार नियमानुसार इंतखाप की दरख़्वास्त दी, किंतु, लेखपाल ने नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने चकबंदी विभाग के सीओ से शिकायत की, जिसपर उन्होंने लेखपाल को तत्काल इंतखाप देने के लिए निर्देशित किया।  इसके बाद भी लेखपाल ने तीन बार दौड़ाया और बाद में अहस्ताक्षरित इंतखाप दिया। उन्होंने जब लेखपाल से हस्ताक्ष...

प्रशांत किशोर की जन सुराज पर भड़के पप्पू यादव

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अपनी चुनावी शुरूआत करने की तैयारी में हैं। प्रशांत किशोर लगातार मेहनत कर रहे हैं। वह लालू यादव और नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इन सबके बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।  पप्पू यादव ने कहा कि जितने लुटेरे IAS, IPS हैं उनको कोर टीम बोल रहे हैं। बहुत से लोगों को सामाजिक ज्ञान नहीं है। ये समझते हैं कि सब कुछ पैसे पर होता है।  पप्पू यादव ने साफ तौर पर कहा कि बिहार के बारे में इनको कुछ पता नहीं है। रिटायर्ड लोगों को बैठा कर ये कह रहे हैं कि मैं क्रांति करूंगा। उन्होंन चुनौती देते हुए कहा कि क्रांति करना है तो भ्रष्टाचार रोक कर देखें। आधार कार्ड में नंबर बदलने के लिए 400 रुपए लगते हैं इसे बदल कर दिखाए।  उन्होंने तंज सकते हुए सवाल किया कि बाढ़ में आप कहां थे? बाढ़ के दिन पार्टी बना रहे थे और गांधी जयंती के दिन कह रहे थे कि शराब शुरू करेंगे। शर्म से मर नहीं गए। उन्होंने कहा कि पहले जहरीली शराब रोको और 51 आदमी को पैसे देकर आओ। अरबों रुपए की यात्रा करते हैं और इनके पास पैसा नही...

ज्ञानपुर ग्राम पंचायत में बैटरी चोरी करते हुए चोर गिरफ्तार

चित्र
गोंडा -जनपद में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे विकास कार्यों के दौरान बैटरी चोरी के एक मामले में चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना ज्ञानपुर ग्राम पंचायत की है, जहां चोर तरुण कुमार कोरी (35) पुत्र समयदीन कोरी, निवासी पंडित पुरवा, सरकंड थाना इटियाथोक, को चोरी करते समय स्थानीय कर्मचारियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के खिलाफ इटियाथोक थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर दर्ज कराने वालों में एल एंड टी कंपनी के अंकित कश्यप (आईआर), हिमांशु (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर), विवेक शुक्ला (साइट इंचार्ज, इटियाथोक ब्लॉक) शामिल थे। इस घटना को लेकर एल एंड टी कंपनी के औद्योगिक संबंध प्रबंधक नागेंद्र यादव ने बयान दिया कि कंपनी प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत जल जीवन मिशन पर काम कर रही है, जिसके तहत हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। बार-बार हो रही चोरी की घटनाएं इस मिशन के लिए बड़ी बाधा बन रही हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि सभी लोग इस मिशन को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि हर गरीब व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। पहले भी हुई हैं चोरी की घटनाएं एल एंड टी कंपनी ...

वाल्मीकि जयंती पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया

चित्र
झांसी -आज राजकीय  संग्रहालय, संस्कृति विभाग, उ0 प्र0 द्वारा वाल्मिकी जयंती के अवसर पर श्री सिद्वेश्वर मन्दिर ग्वालियर रोड झांसी में रामायण पाठ एवं भजन का आयोजन किया गया।  आचार्य हरिओम पाठक जी द्वारा भगवान श्रीराम एवं महर्षि वाल्मिकी जी की पूजा करने के उपरान्त रामायण पाठ प्रारम्भ किया गया।  रामायण पाठ से पूर्व रामायण एवं महर्षि वाल्मििकी जी पर प्रकाश डालते हुए आचार्य हरिओम पाठक ने कहा कि  वाल्मीकि, संस्कृत रामायण के प्रसिद्ध रचयिता हैं जो आदिकवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने संस्कृत मे रामायण की रचना की। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रची रामायण वाल्मीकि रामायण कहलाई।  रामायण एक महाकाव्य है जो कि राम के जीवन के माध्यम से हमें जीवन के सत्य व कर्तव्य से, परिचित करवाता है। आदिकवि शब्द आदि और कवि के मेल से बना है। आदि का अर्थ होता है प्रथम और कवि का अर्थ होता है काव्य का रचयिता। वाल्मीकि ने संस्कृत के प्रथम महाकाव्य की रचना की थी जो रामायण के नाम से प्रसिद्ध है। प्रथम संस्कृत महाकाव्य की रचना करने के कारण वाल्मीकि आदिकवि कहलाये।  रामायण में भगवान वाल्मीकि ने 24000 श...

नव नालंदा महाविहार के हिन्दी विभाग व 'चरथ भिक्खवे' साहित्यिक-सांस्कृतिक यात्रा का संयुक्त सांस्कृतिक संवाद आयोजित किया गया

चित्र
बुद्ध के विचारों पर आधारित साहित्यिक सांस्कृतिक 'चरथ भिक्खवे यात्रा' आज 16 अक्टूबर को नालंदा में पहुंची। इस यात्रा के नालंदा-संयोजक प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव  'परिचय दास' ने इस यात्रा में शामिल सभी अतिथियों का नव नालंदा महाविहार के प्रांगण में स्वागत किया। साथ में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरेकृष्ण तिवारी और हिंदी के सहायक आचार्य डा. अनुराग शर्मा ने भी स्वागत किया।  इस अवसर पर 'सांस्कृतिक संवाद' कार्यक्रम का आयोजन नव नालंदा महाविहार के हिन्दी विभाग व 'चरथ भिक्खवे' द्वारा संयुक्त रूप से  सप्तपर्णी सभागार में  आयोजित किया गया। सर्वप्रथम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प-अर्पण किया गया। तत्पश्चात महाविहार के भिक्खुओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। इसके बाद अतिथियों को शाल और हिन्दी रचनाकार नागार्जुन रचित 'बलचनमा' उपन्यास देकर सम्मानित किया गया।  मंच पर प्रोफेसर सदानंद शाही, प्रोफेसर मृदुला सिन्हा, रणेंद्र, रमाशंकर सिंह, प्रो. हरेकृष्ण तिवारी, प्रोफेसर रवींद्रनाथ श्रीवास्तव परिचय दास', डॉ. अनुराग शर्मा व चेक गणराज्य के थॉमस पीटर गुट्टमन मौजू...

व्यापारी संतराम के हत्यारोपियों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाईः नन्दी

जनपद सुल्तानपुर के गौशेसिंहपुर गांव निवासी व्यापारी संतराम अग्रहरि की पिछले दिनों गोली मार कर हुई हत्या के मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने हत्यारोपियों के खिलाफ कठोर से कठोरतम कार्रवाई की बात कही है। मंत्री नन्दी ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी। मंत्री नन्दी ने मृतक संतराम के पुत्र सचिन के प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर हत्यारोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए जाने एवं पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद दिलाए जाने की मांग की है। जनपद सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गौशेसिंहपुर बाजार में अंडे का ठेला लगाकर परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले व्यापारी संतराम अग्रहरि की आठ अक्टूबर को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना पर दुख जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने हत्यारोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए ...

निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर, 2024 को जारी की जायेगी

लखनऊ :  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16-मीरापुर (जनपद-मुजफ्फरनगर), 29-कुन्दरकी (जनपद-मुरादाबाद), 56-गाजियाबाद जनपद-गाजियाबाद), 71-खैर (अ0जा0) (जनपद-अलीगढ़), 110-करहल(जनपद-मैनपुरी), 213-सीसामऊ (जनपद-कानपुरनगर), 256-फूलपुर (जनपद-प्रयागराज), 277-कटेहरी (जनपद-अम्बेडकर नगर) एवं 397-मझवां (जनपद-मिर्जापुर) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 चन्द्रशेखर ने बताया कि नियत कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर, 2024 (शुक्रवार) को जारी की जायेगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2024 (शुक्रवार) को, नाम निर्देशनों की जांच 28 अक्टूबर, 2024 (सोमवार) को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2024 (बुधवार) को, मतदान 13 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को तथा मतगणना 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को की जायेगी। 25 नवम्बर, 2024 के पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा। उप निर्वाचन के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध जनपद मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर एवं म...

BJP को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

आज चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। दोनों ही राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को आ जाएंगे। इन सब के बीच भाजपा में भी संगठन चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। दरअसल, भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का चुनाव कराने जा रही है। इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होगा।  आपको बता दें कि वर्तमान में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पहले ही पूरा हो गया है। वह मोदी सरकार में मंत्री भी है। भाजपा हमेशा एक व्यक्ति एक पद पर फोकस करती है। ऐसे में संगठन का चुनाव करना उसके लिए जरूरी हो गया है। यही कारण है कि भाजपा ने संगठन के चुनाव कराने के लिए अधिकारियों की घोषणा कर दी है। इसके लिए बकायदा भाजपा की ओर से प्रेस रिलीज जारी किया गया है।  भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसले के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉक्टर के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी की नियुक्त किया है। उनके साथ नरेश बंसल, रेखा वर्मा और संबित पात्रा राष्ट्रीय सह चुनाव अधिकारी होंगे। इसे तत्काल लागू कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा को बहुत जल्द ही नय...

देवी गीत “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर -मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित “देवी गीत “ का आयोजन किया गया । इसी क्रम में जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर स्थित ओपन थियेटर में “देवी गीत” की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वारा की गई । कार्यक्रम के पूर्व गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमल नाथ एवं मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने कलाकारों को चुनरी ओढ़ा कर सम्मान किया । कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात् देवी गीतों की शृंखला में कई पारंपरिक देवी गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भजन गंगा में गोता लगवाया , राकेश ने प्रस्तुत किया “ मईया लागल बा नवरात्र ….. “मेरे अंगने में आना मईया झूम झूम के …..” उसके बाद “जो हम जनती शीतल अइहें अंगना …” अगली प्रस्तुति में उन्होंने गाया “ मेरा हर दुख दर्द मिटा देना मेरी नईया पार लगा देना ओ माँ अम्बे….”इनके साथ उभरती गायिका एकता शुक्ला ने भी कई देवी गीत प्रस्तुत किया , वाद्य यंत्रों पर पंडित त्रिपुरारी मिश्रा , मो शकील , रवींद्र कुमार , जलज उपाध्याय , अरमान , शोभित एवं अरुण पांडेय ने ...

ऊर्जा मंत्री ने 3 अधिकारियों को निलंबित किया

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने उन्नाव जनपद के कुशलपुर, बेतहर निवासी शुभम पुत्र महादेव द्वारा बिजली बिल प्रकरण को लेकर आत्महत्या किये जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और ईश्वर से प्रार्थना की है मृतक की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनो को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता द्वारा आत्महत्या किये जाने संबंधी समाचार का संज्ञान लेकर संबंधित विद्युत कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने 33/11 केवी उपकेन्द्र अचलगंज के अवर अभियंता आशीष सिंह तथा विद्युत वितरण उपखण्ड बंथरा के उपखंड अधिकारी रवि यादव को तत्काल निलंबित करने और उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। वहीं विद्युत वितरण खंड द्वितीय, उन्नाव के अधिशासी अभियंता सूर्याेदय कुमार वर्मा को तत्काल निलंबित करने के निर्देश एमडी मध्यांचल को दिये हैं।  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उपभोक्ता के मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है। लेकिन विद्युत विभाग के संबंधित कार्मिक प्रथम दृष्टया इस घटना के मुख्य कारण होने के दृष्टिगत इनके खिलाफ कार्यवाही की ग...

वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का उपयोग न करे - डा योगेंद्र

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के आयोजन के अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हरीश कुमार रहे।  उन्होंने कहा कि जो शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ हैं उसमें मुख्य रूप से सड़क पर चलने के नियमों के प्रति संकल्पित किया गया। दुर्घटना में पीड़ित आदमी को तत्काल मेडिकल सुविधा मुहैया कराया जाना चाहिए। और सड़क सुरक्षा संस्कृति को विकसित करना हैं। डॉ योगेन्द्र सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय आपको कभी भी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना हैं। सीटबेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करना हैं। गति सीमा का ध्यान रखना हैं। डा . कमला यादव ने कहा कि वाहन की गति हमेशा सामान्य होनी चाहिए। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया

चित्र
सलेमपुर - कल राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में किया गया।  जिसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह रहे।  उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति को चोट लगने या मृत्यु का जोखिम होता है। लेकिन इसका बचाव नियमों को जानकर किया जा सकता जागरूक होने की जरूरत है। आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। डॉ० कमला यादव ने कहा कि सड़क पार करने में नियमों की जानकारी आवश्यक है। हमें रूकना, देखना और आगे बढना है। डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण कारक में व्यक्ति को सड़क पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। नियमों का पालन करना चाहिए डॉ० अभिषेक कुमार ने कहा कि सड़क पर चलने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आवश्यक है।  इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही।

साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में साइबर सिक्योरिटी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय कोतवाली सलेमपुर से पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि साइबर अपराध एक सामान्य शब्द है जो कम्प्यूटर नेटवर्क या डिजिटल उपकरणों के किसी अन्य सेट का उपयोग करके की जाने वाली असंख्य गतिविधियों का वर्णन करता है।  प्राचार्य जी ने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली अवैध गतिविधियों के अर्न्तगत माना जाता है। इसमें हैकिंग, फिशिंग, पहचान की चोरी आदि शामिल है।  डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के लिए भौतिक सीमा नही होती है जिसे डिजिटल कानून के द्वारा कम किया जा सकता है। इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वच्छता पखवाड़ा पर एक निबंध आयोजित किया गया। जिसमें प्रिया गुप्ता, प्रथम तनु गुप्ता द्वितीय एवं सुनीता चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।  स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सानिया खान, शिवांगी यादव एवं अंकिता यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थ...

पालीथिन मुक्त होगा विद्यालय कैंपस

चित्र
सलेमपुर -कल राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर परिसर में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम इस अवसर पर कैम्पस की झाडू द्वारा सफाई राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं द्वारा किया गया। फिर समापन अवसर पर लगभग 3 किलोग्राम पालीथीन को जलाया गया। कैम्पस को पालीथीन मुक्त करने का प्रयास किया गया।  सफाई अभियान के बाद संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे। उन्होने कहा कि साफ सफाई और स्वच्छता को बढावा देने के भारत में चल रहे प्रयास सार्थक है। इससे बीमारियां दूर भाग जायेगी। समाज हमारा साफ सुथरा हो जायेगा।  मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि स्वच्छता हमारे देश एवं समाज की आवश्यकता है। इसे हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनाना चाहिए। इससे लक्ष्य की पवित्रता भी साबित होगी। स्वच्छता कोशिश कर स्वयं ही करना चाहिए।  उपरोक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह के देख रेख में संपादित हुआ। इस अवसर पर छात्रायें उपस्थित रही ।