स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया


देवरिया- आज वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के पांचवे दिन की शुरुआत "ह्यूमन चैन" के साथ किया गया ।

इसके साथ ही जन मानस को जागृत करते हुए "स्वच्छता रैली "का आयोजन किया गया और "एक पेड़ मां के नाम पर लगाया गया ।

जिसमे रेलवे कर्मचारी भाग लिए और सेल्फी प्वाइंट में यात्रियों और रेलवे कर्मचारी द्वारा सेल्फी फ़ोटो लिया गया और कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए बताया गया ।

उन्हें जागरूक किया गया गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा ब्लू कलर के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड  वेस्ट को येलो कलर के डस्टबिन में डालें और हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए इससे बढ़ाते हुए तापमान एवं जलवायु परिवर्तन को रोकने में हम लोग अपना योगदान दे पाएंगे।

अपने घर के आस-पास सड़क के किनारे ,खाली जगह में एक  पेड़ अपने मां के नाम जरूर लगाए l साथ ही सामूहिक मेगा श्रमदान का आयोजन किया गया ।

 इस कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर , डॉ डी वी शाही, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश कुमार, टी आई मोनू मिश्रा , गाड़ी लिपिक सत्य प्रकाश भारती एवं अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य