राष्ट्रीय समानता दल का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन
आगरा -रविवार को मैरी गोल्ड मैरिज होम रोहता चौराहा आगरा में राष्ट्रीय समानता दल का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन हुआ।
संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नरेश पाल कुशवाहा तथा संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाहा के नाम का प्रस्ताव पास किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री ने कहा कि राष्ट्रीय समानता दल देश मे आर्थिक स्वराज चाहता है, वंचित व शोषित समाज को शक्ति के स्रोतों में भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए ।
मतदाताओं को सामाजिक सुरक्षा भत्ता की माँग की लड़ाई लड़ रहा है, ब्यवस्था परिवर्तन से ही अंतिम व्यक्ति को न्याय मिलेगा।
राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अगम स्वरूप ने कहा कि अमर शहीद लेनिन जगदेव बाबू के सपनों का भारत बनाने के लिए राष्ट्रीय समानता दल कृत संकल्पित है ।10 का शासन 90 प्रतिशत शोषित वर्ग को स्वीकार नही है।
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश पाल कुशवाहा ने कहा कि वंचित व शोषित समाज के उत्थान तथा देश को विकसित और मजबूत बनाने के लिए जातिगत जनगणना होना चाहिए।
संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि देश में सम्पूर्ण शिक्षा मुफ्त और समान होना चाहिए, तभी गरीब व वंचित परिवार के बच्चों को विकास का अवसर मिलेगा ।
संजयदीप प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने कहा कि सरकारी शिक्षण संस्थानों की हत्या किया जा रहा यह सामाजिक न्याय की अवधारणा की हत्या है, परिषदीय स्कूलों को आवासीय बनाना होगा ।