सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया अतिक्रमण मुक्त


अमेठी। आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने तहसील मुसाफिरखाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम रंजीतपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया तथा शिकायत का निस्तारण कराया गया।

 बतातें चले की गत संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जियालाल पुत्र गजाधर निवासी ग्राम पुरे पांडा मजरे रंजीतपुर द्वारा घर के पीछे आने-जाने वाले रास्ते पर पिंटू पुत्र अमरनाथ, अमरनाथ पुत्र गयादीन, श्रीराम पुत्र गजाधर द्वारा जबरन छप्पर रखकर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत की गई थी ।

इसके उपरांत तहसील प्रशासन द्वारा मौके का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को 15 दिन के अंदर सरकारी भूमि से कब्जा खाली करने के निर्देश दिए गए थे।

किंतु अतिक्रमणकारियों द्वारा आज 15 दिन बीत जाने के उपरांत भी सरकारी भूमि को खाली नहीं किया गया, जिसको लेकर  मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया तथा शिकायत का निस्तारण कराया गया एवं अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई कि यदि पुनः उनके द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य