संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वच्छता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान को मनाया गया। जिसमें आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत शपथ भी दिलाया गया। इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।  जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे । उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाद्यान में किया गया। आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर चर्चा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि यह एक दूरदर्शी दर्शन है जिसके साकार होने से भारत वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में अवतरित होकर अपनी छवि को निखार सकेगा । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत देश की अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढाँचा, प्रोद्यौगिकी, जनसांख्यिकी एवं उद्योगो का जीणोद्वार होगा। डॉ० कमला यादव ने कहा कि स्वच्छता इसी का एक अंग है। देश के लोग संकल्प और प्रतिबद्वता से इस अभियान में जुडेगें तो देश का विकास होगा । डॉ० अभिषेक कुमार ने उक्त अवसर पर कहा कि हमें इस अभियान से जुड़ना चाहिए । डॉ० जर्नादन झा ने कहा कि स्वच्छता हमारे ...

महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय कुशीनगर के लिए रुपए 45 करोड़ जारी

चित्र
लखनऊ : कुशीनगर में बनाए जा रहे महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना एवं वृहद निर्माण कार्यों के लिए शासन द्वारा 45 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।  इस संबंध में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान से उत्तर प्रदेश के कृषकों की आय को दुगनी करने तथा कृषि को धारणीय बनाने में दूरगामी सफलता प्रदान करेगा।  इसके साथ ही मृदा एवं जल संरक्षण अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के अंतर्गत नमामि गंगे योजना तथा अन्य के लिए रुपए 3.51 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

आंधी और बिजली गिरने पर क्या करें और क्या न करें

चित्र
क्या करें  • तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना को देखते हुए, बागों को यांत्रिक सहायता प्रदान करें । • अगर किसान खेत में हैं और उन्हें कोई आश्रय नहीं मिल रहा है, तो क्षेत्र में सबसे ऊंची वस्तु से बचें। अगर आस-पास केवल अलग-थलग पेड़ हैं, तो सबसे अच्छा बचाव खुले में छिपना है। • जानवरों को खुले पानी, तालाब या नदी से दूर रखें। • पशुओं को ट्रैक्टर और अन्य धातु के कृषि उपकरणों से दूर रखें।  • खड़ी फसलों से अतिरिक्त पानी निकाल दें। • कटी हुई फसल को (अगर खेत में हो) पॉलीथीन शीट से ढक दें। क्या न करें • बिजली के उपकरणों या तारों के संपर्क से बचें। • धातु से बनी किसी भी चीज़ से दूर रखें - ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और साइकिल। धातु या अन्य सतह जो बिजली का संचालन करती हैं। • अपने पशुओं को पेड़ों के नीचे इकट्ठा न होने दें। अपने पशुओं पर कड़ी नज़र रखें और उन्हें अपने सीधे नियंत्रण में रखने की कोशिश करें। अपने खेत में बिजली गिरने की पूर्व सूचना के लिए गूगल प्ले स्टोर से दामिनी ऐप इंस्टॉल करें। यह ऐप भारतीय मौसम विभाग दिल्ली द्वारा आई.आई.टी.एम पुणे के सहयोग से विशेष रूप से किसानों के लिए बनाया गया...

निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चित्र
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय स्वच्छता ही सेवा रखा गया था। जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया और उनके निबंध का मुख्य विषय स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता के द्वारा किस प्रकार से अपने समाज में गंदगी और बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है । हमें प्रयास करना है कि इस तरह के आयोजन से महाविद्यालय में स्वच्छता के समझ  को कायम रखा जा सकता है। निर्णायक मंडल द्वारा ज्योति गुप्ता को प्रथम श्वेता गुप्ता को द्वितीय तथा कुमारी निशा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक निर्णायक मंडल की भूमिका में उपस्थित रहे ।                              

अवैध/ अपंजीकृत संचालित अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेंटर्स को कराया गया बंद

चित्र
कुशीनगर -जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में अवैध/अपंजीकृत संचालित अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्यवाही करते हुए विशेष अभियान के अंतर्गत उन्हे सील करते हुए बंद कराया गया ।  इसी क्रम में तहसील हाटा ,तमकुही राज एवं पडरौना में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर्स और पैथोलॉजी लैब की जांच की गई । जांच के क्रम में अवैध और अपंजीकृत, मानक के विपरीत पाए गए संचालित केंद्रों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारीगण के निर्देशन में सील किया गया।  तहसील हाटा में एसडीएम प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में नोडल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हाटा की संयुक्त टीम ने अवैध संचालित देव अल्ट्रासाउंड सेंटर व बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया। संचालक द्वारा टीम पर  अभद्रता एवं राजकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली हाटा में तहरीर भी दी गई।  तहसील पडरौना में उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा कुबेरनाथ में अवैध / अपंजीकृत संचालित अल्ट्रासाउंड पूर्वांचल अल्ट्रासाउंड कुब...

सब्जी मटर की वैज्ञानिक खेती कैसे करे किसान भाई

चित्र
सब्जी मटर की खेती के लिए सबसे अच्छा मौसम शरद ऋतु और बसंत ऋतु होता है, जब तापमान 10-20 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। अधिक तापमान रहने पर पौधों की बढ़वार रूक जाती है।   प्रो. रवि प्रकाश मौर्य निदेशक प्रसार्ड ट्रस्ट मल्हनी देवरिया ने बताया कि  सब्जी मटर की खेती कर किसान भाई अधिक आय प्राप्त कर सकते है।     मिट्टी- सब्जी मटर की खेती के लिए उपजाऊ और जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है। दूरी -पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेमी. पौधे से पौधे की दूरी 10 से.मी. पर ,3-4 सेमी. की गहराई पर बुआई करनी चाहिए। प्रमुख प्रजातियां - काशी अगैती, काशी उदय, काशी नन्दिनी, पूसा श्री, पूसा प्रगति, पूसा आर्किल,पूसा प्रबल है।।    बुआई का समय- 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक  समान्य तापमान पर बुआई करनी चाहिए। बीज की मात्रा -35-40 किग्रा प्रति एकड़ के लिए बीज पर्याप्त होता है।  फसल तैयार होने का समय- प्रजाति के अनुसार नवम्बर से जनवरी  के मध्य फली तैयार हो जाती है। सिंचाई:- मटर की पहली सिंचाई फूल आते समय तथा दूसरी सिंचाई फलियां बनते समय करनी चाहिए। अधिक पानी न द...

मरीज के परिजनों से पैसे मांगने पर आयुक्त हुये सख्त

गोण्डा - जिला अस्पताल गोण्डा में इलाज के दौरान मरीज की मौत और रिश्वतखोरी की शिकायत पर आयुक्त ने कड़ा संज्ञान लिया है। मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा को निर्देश दिए हैं कि वे प्रकरण की जांच एडीएम से कराएं।  दरअसल शिकायतकर्ता महेश निषाद ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी भाभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन कोई डॉक्टर इलाज के लिए उपस्थित नहीं हुआ। केवल स्टाफ नर्स ही दवा देती थी और हर बार दवा या इंजेक्शन के लिए पैसों की मांग करती रहती थी। दवाएं भी अस्पताल से न देकर बाहर से मंगवानी पड़ती थीं। सबसे गंभीर बात तब हुई जब 15 सितम्बर 2024 को मरीज की मौत हो गई और मृतक के भाई ने जब अस्पताल से मृत्यु प्रमाण-पत्र मांगा, तो स्टाफ नर्स ने 700 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर नर्स ने बाहरी लोगों को बुलाकर परिजनों के साथ मारपीट करवाई। मंडलायुक्त ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीर माना है और  जिलाधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया है कि अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मामले की जांच कराएं।  उन्होंने जांच पूरा करने के लिए 30 सित...

राष्ट्रीय समानता दल का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन

चित्र
आगरा -रविवार को मैरी गोल्ड मैरिज होम रोहता चौराहा आगरा में राष्ट्रीय समानता दल का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन हुआ।  संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नरेश पाल कुशवाहा तथा संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाहा के नाम का प्रस्ताव पास किया गया।  राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री ने कहा कि राष्ट्रीय समानता दल देश मे आर्थिक स्वराज चाहता है, वंचित व शोषित समाज को शक्ति के स्रोतों में भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए । मतदाताओं को सामाजिक सुरक्षा भत्ता की माँग की लड़ाई लड़ रहा है, ब्यवस्था परिवर्तन से ही अंतिम व्यक्ति को न्याय मिलेगा। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अगम स्वरूप ने कहा कि अमर शहीद लेनिन जगदेव बाबू के सपनों का भारत बनाने के लिए राष्ट्रीय समानता दल कृत संकल्पित है ।10 का शासन 90 प्रतिशत शोषित वर्ग  को स्वीकार नही है।  कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश पाल कुशवाहा ने कहा कि वंचित व शोषित समाज के उत्थान तथा देश को विकसित और मजबूत बनाने के लिए जातिगत जनगणना होना चाहिए। संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि देश में सम्पूर्ण शिक्षा मुफ्त और...

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चित्र
देवरिया- आज वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के पांचवे दिन की शुरुआत "ह्यूमन चैन" के साथ किया गया । इसके साथ ही जन मानस को जागृत करते हुए "स्वच्छता रैली "का आयोजन किया गया और "एक पेड़ मां के नाम पर लगाया गया । जिसमे रेलवे कर्मचारी भाग लिए और सेल्फी प्वाइंट में यात्रियों और रेलवे कर्मचारी द्वारा सेल्फी फ़ोटो लिया गया और कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए बताया गया । उन्हें जागरूक किया गया गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा ब्लू कलर के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड  वेस्ट को येलो कलर के डस्टबिन में डालें और हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए इससे बढ़ाते हुए तापमान एवं जलवायु परिवर्तन को रोकने में हम लोग अपना योगदान दे पाएंगे। अपने घर के आस-पास सड़क के किनारे ,खाली जगह में एक  पेड़ अपने मां के नाम जरूर लगाए l साथ ही सामूहिक मेगा श्रमदान का आयोजन किया गया ।  इस कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर , डॉ डी वी शाही, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश कुमार, टी आई मोनू मिश्रा , गाड़ी लिपिक सत्य प्रकाश भारती एवं अन्य रे...

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

चित्र
अमेठी। आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने तहसील मुसाफिरखाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम रंजीतपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया तथा शिकायत का निस्तारण कराया गया।  बतातें चले की गत संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जियालाल पुत्र गजाधर निवासी ग्राम पुरे पांडा मजरे रंजीतपुर द्वारा घर के पीछे आने-जाने वाले रास्ते पर पिंटू पुत्र अमरनाथ, अमरनाथ पुत्र गयादीन, श्रीराम पुत्र गजाधर द्वारा जबरन छप्पर रखकर अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत की गई थी । इसके उपरांत तहसील प्रशासन द्वारा मौके का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को 15 दिन के अंदर सरकारी भूमि से कब्जा खाली करने के निर्देश दिए गए थे। किंतु अतिक्रमणकारियों द्वारा आज 15 दिन बीत जाने के उपरांत भी सरकारी भूमि को खाली नहीं किया गया, जिसको लेकर  मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त क...

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी आज शपथ लेंगी

राष्ट्रपति दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर कर चुके हैं। इसके बाद अब दिल्ली को एक नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। आम आदमी पार्टी आतिशी के नाम पर मोहर लगा चुकी है जिसके बाद 21 सितंबर की शाम को आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।  राष्ट्रपति पांच मंत्रियों की नियुक्ति की भी मंजूरी दे चुके हैं। राज भवन में सभी का शपथ ग्रहण 21 सितंबर की शाम को किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक शपथ समारोह शाम 4.30 बजे हो सकता है।

एकीकृत कृषि प्रणाली से आय अर्जन विषय पर प्रशिक्षण शुरू

चित्र
भाटपार रानी -कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना देवरिया पर दिनांक 17 सितंबर से ग्रामीण युवक एवम युवतियों के लिए "एकीकृत कृषि प्रणाली से आय अर्जन" विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम अध्यक्ष डा मांधाता सिंह ने बताया कि आज के समय में  जनसंख्या में वृद्धि होने से किसानों की जोत में लगातार कमी होती जा रही है।  अतः किसानों को लिए प्रति इकाई क्षेत्रफल से ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाना चाहिए। जिससे किसान भाई मृदा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा के साथ स्थायित्व कृषि करके अपेक्षाकृत ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि  एकीकृत कृषि प्रणाली के अंतर्गत किसान अपने क्षेत्र पर फसल उगाने के साथ-साथ कृषि से जुड़े अन्य विधाओं जैसे फल एवं सब्जी उगाना, पशु पालन, बकरी पालन,मछ्ली पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, बायो गैस, जैविक खाद बनाना आदि को समेकित करके ज्यादा आय प्राप्त करके अपने जीवन यापन में सुधार करने के साथ पर्यावरण का सरंक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उद्यान विशेषज्ञ डॉ रज...

पंचायती राज मंत्रालय 8वें भारत जल सप्ताह में भागीदार के रूप में शामिल होगा

पंचायती राज मंत्रालय 8वें भारत जल सप्ताह और प्रदर्शनी में भागीदार के रूप में शामिल हो रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के हॉल नंबर 12ए में 17 से 20 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम का विषय  “ समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए भागीदारी और सहयोग ”  है और यह विषय ग्रामीण भारत में स्थायी जल कार्यप्रणालियों को आगे बढ़ाने की पंचायती राज मंत्रालय की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। पंचायती राज मंत्रालय संसाधनों के अभिसरण के माध्यम से लक्षित पंचायत विकास योजनाओं से सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर अपने प्रयास के एक अंग के रूप में जल-पर्याप्त गांवों को प्रोत्‍साहन दे रहा है। मंत्रालय के प्रदर्शनी स्टॉल पर देश भर की ग्राम पंचायतों द्वारा जल प्रबंधन में अपनाए गए सर्वोत्तम तरीकों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, भूजल पुनर्भरण, जल वितरण, जल वितरण में राशनिंग आदि शामिल हैं। इसका एक उल्लेखनीय उदाहरण उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की कोठार ग्राम पंचायत है, जहाँ जल को एकत्रित करने के लिए पहाड़ की तलहटी में एक पानी की टंकी ...

आयुक्त निरीक्षण करने पहुंचे तो मरीजों ने बताई अस्पताल की हकीकत

गोण्डा  - आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने बहराइच जनपद पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई जिस पर मण्डलायुक्त ने काफी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि सभी कमियों को तत्काल दूर किया जाए। डॉक्टर व स्टाफ नर्स मिले मौजूद आयुक्त के औचक निरीक्षण के दौरान इमर्जेंसी डॉक्टर अब्दुल वाहिद एवं स्टाफ नर्स प्रतिमा तिवारी तथा आशा देवी एवं फार्मासिस्ट ठाकुर प्रसाद उपस्थित मिले जबकि निरीक्षण दौरान सीएचसी अधीक्षक अनुपस्थित पाए गए। आयुक्त में निर्देश दिए की सभी डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ ड्यूटी के दौरान हर हाल में मौजूद रहे। मरीजों से बातचीत में निकाल कर आई अस्पताल की अव्यवस्था निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कई मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की स्थिति को जाना। अस्पताल में भर्ती मरीज सरोज देवी ने बताया कि उनका पेट दर्द का इलाज चल रहा है और इसके लिए डॉक्टर ने सात सौ रुपये की बाहर की दवा लिखी है। उसके बाद एक अन्य मरीज  ने बताया कि वे उल्टी और पेट दर्द की समस्या से ग्रसित है परंतु ग्लूकोज की एक बोतल टांग...

कृषकों को कृषि से जुड़ी आधुनिक प्रगति से सम्बन्धित दी गई जानकारी

चित्र
देवरिया-  कृषि सूचना तंत्र योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी, मेला एवं नेशनल मिशन ऑन एडबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत एक दिवसीय खरीफ गोष्ठी/मेला का आयोजन जिला पंचायत सभागार, देवरिया में किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी थे। कृषि गोष्ठी/मेला में कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों द्वारा उपस्थित कृषकों को कृषि से सम्बन्धित जानकारी दी गई।  सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने गोष्ठी में कृषकों को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2017 में किसानों का कर्ज माफ किया गया तथा सरकार द्वारा बिचौलियों को खत्म कर दिया गया है, जिससे किसान सीधे अपना धान, गेंहू सरकार को विक्रय कर रहे हैं। इसी तरह से सर्पदंश से मरने वाले किसानों के परिवार को सरकार द्वारा 05 लाख रुपए का राहत के रूप में देने की व्यवस्था की गयी है। जनपद ने सभी कृषकों को कृषि योजनाओं की जानकारी हो सके इसके लिए उप कृषि निदेशक, देवरिया से कहा गया कि विभागीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु अलग से हेल्प डेस्क बनाने की व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि किसान कृषि के क्षेत्र में हो रहे नए प्र...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक-12-09-2024 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 30.5 (-2.8) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 24.5 (-1.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 75 प्रतिशत हवा की गति : 11.6 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी  कुमारगंज में वर्षा : 23.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने की संभावना है।

मुकुल सिंघल बने उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के नए चेयरमैन

चित्र
लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुकुल सिंघल को उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग का मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। इस पद पर सिंघल की नियुक्ति 5 वर्षों के लिए की गई है। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने मुकुल सिंघल को बधाई देते हुए कहा कि वह एक कुशल प्रशासक हैं और उनके नेतृत्व में सहकारी निर्वाचन आयोग की व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं मजबूत किया जाएगा। 1986 बैच के आईएएस अधिकारी मुकुल सिंघल ने  कानपुर से बी-टेक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने अपने करियर में कई जिलों के जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया और कुल 61 बार विभिन्न सरकारी पदों पर तैनात रहे। उनकी आखिरी पोस्टिंग राजस्व परिषद के अध्यक्ष के रूप में थी। सिंघल 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे।

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने की मांग

चित्र
राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान को लेकर चौतरफा हमला शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल विदेश जाकर देश को बदनाम करते हैं। ऐसे लोग देश विरोध का काम कर रहे हैं। इनकी संसद की सदस्यता रद्द की जाए। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल की संसद सदस्यता इस तरह के बयान देने पर रद्द कर दिया जाना चाहिए।  जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता। राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। रही बात आरक्षण की तो नरेंद्र मोदी जी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दे। लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला अमेरिकी दौरा है। राहुल जब भी विदेश जाते हैं तो देश में विवादों की आंधी आ जाती है। इस बार भी यही हो रहा है। राहुल गांधी के जिन बयानों को लेकर देश में हंगामा हो रहा है उसके केंद्र में धर्म, चुनावी प्रक्रिया और आरक्षण है। वही आरक्षण कार्ड जिसको लेकर ...

खाद्य सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया

चित्र
सलेमपुर -राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में खाद्य सुरक्षा पर व्याख्या राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र मल्हना के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० रजनीश श्रीवास्तव रहे।  डॉ० रजनीश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि खाद्य सुरक्षा से तात्पर्य खाद्य पदार्थो की सुनिश्चित आपूर्ति एवं जनसामान्य के लिए भोज्य पदार्थो की उपलब्धता से है पूरे इतिहास में खाद्य सुरक्षा एवं गंभीर चिंता का विषय बना है। आपूर्ति का सीधा अर्थ जनसामान्य के जनसंख्या के अनुसार उपलब्धता होनी चाहिए । लेकिन हमें भोजन के पोषण का भी ध्यान रखना है। छात्राओं एवं महिलाओं में इसकी आपूर्ति आवश्यक है। गर्भवती महिलाओं एवं विकसित हो रहे बच्चों, बच्चियों में इसकी पर्याप्तता आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० जय सिंह, वैज्ञानिक के0बी0के0 ने कहा कि व्यक्तियों के पास पर्याप्त गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन है। भोजन तक पहुंच कई, भौतिक, सामाजिक और नीति संबंधी कारकों से प्रभावित होती है । मूल्य निर्धारण भी भारत जैसे देश में आवश्यक है। राष्ट्रीय सेवा यो...

गोण्डा के मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस सीटों की मिली मंजूरी

चित्र
गोण्डा: जनपद के स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गोण्डा के मेडिकल कॉलेज को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से 100 एमबीबीएस सीटों की अनुमति प्रदान की है। यह निर्णय कॉलेज की अपील और दस्तावेजों की गहन जांच के बाद लिया गया, जिससे जिले में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाओं की उम्मीद है।  स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धनंजय श्रीकान्त कोटास्थानें  ने कहा कि यह फैसला गोण्डा जिले के मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएगा।  केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) को निर्देश दिया है कि वह मेडिकल कॉलेज, गोण्डा को 100 एमबीबीएस सीटों के लिए "अनापत्ति पत्र" (Letter of Permission) जारी करे। यह आदेश कॉलेज द्वारा 7 अगस्त, 2024 को दायर की गई दूसरी अपील पर विचार के बाद जारी किया गया है।  डिप्टी सेक्रेटरी (एमई) डॉ. पूनम मीना द्वारा 9 सितंबर 2024 को जारी आदेश में कहा गया है कि अपील का निपटारा कर दिया गया है। इस आदेश की ए...

दो राजस्व निरीक्षकों और तीन लेखपालों पर गिरी गाज, एक को किया निलंबित

गोण्डा।जनपद में भ्रष्टाचार में लिप्त और पद का दुरुपयोग करने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर मंगलवार को एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।  खतौनी में वरासत दर्ज करने के लिए पैसे लेने के आरोपों के चलते यह कार्यवाही की गई है। वहीं, वरासत संबंधी दो अन्य मामलों में पद का दुरुपयोग करने, लापरवाही बरतने के चलते दो लेखपालों और दो राजस्व निरीक्षकों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने साफ किया है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को जनपद में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जिला प्रशासन गोण्डा प्रतिबद्ध है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जाएगी। डीएम को ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजकर की गई शिकायत ग्राम पंचायत रायपुर ब्रह्मचारी, तहसील सदर के निवासी विजय पाण्डेय ने स्थानीय लेखपाल दिनेश सरोज पर वरासत दर्ज करने के लिए पैसे लेने के आरोप लगाए थे। विजय के मुताबिक, उनके पिता सत्य नारायण पाण्डेय की मृत्यु के बाद खतौनी में वरासत के लिए आवेदन किया था। इ...