जरूरतमंद व गरीब बच्चों को निशुल्क किताबें उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा पुस्तक संग्रह अभियान


अमेठी -जरूरतमंद व ज्ञानार्जन करने वाले गरीब बच्चों को निशुल्क किताबें उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक संग्रह अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर पुस्तक संग्रहालय कक्ष की स्थापना की गई है जिसका जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा बीते स्वतंत्रता दिवस को शुभारंभ किया जा चुका है। 

पुस्तक संग्रहालय में किताबें दान करने वाले 6 लोगों को आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

जिसमें श्याम सुंदर लेखपाल द्वारा 175 किताबें, डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार एनबीटी अमेठी द्वारा 25 किताबें, पुनीत द्विवेदी रीडर डीएम अमेठी द्वारा 75 किताबें, शीतला गुप्ता राजस्व निरीक्षक द्वारा 38 किताबें, पूनम सक्सेना सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अमेठी द्वारा 60 किताबें तथा सरफराज अहमद कनिष्क सहायक, जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 20 किताबें दान में दी गई जिसके लिए आज जिलाधिकारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों तथा जनसामान्य से पुस्तक संग्रहालय में किताबें दान देने की अपील की तथा कहा कि इस मुहिम से जरूरतमंद व ज्ञानार्जन करने वाले बच्चों को निशुल्क किताबें दी जाएंगे आप लोगों के पास हिंदी, अंग्रेजी माध्यम तथा अन्य सर्विसेज एक्जाम की तैयारियों से संबंधित किताबें दान दें। 

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की सभी पंचायत भवनों में एक रैक रखने के निर्देश दिए जिसमें सभी प्रकार की किताबें उपलब्ध रहें। 

इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, उपकृषि निदेशक सत्येंद्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य