मित्र
मिलती है जहाँ छाँह
सुकून, हरियाली
जीवन की जिजीविषा
प्रिय शांत-नीले समुद्र जैसा है मित्र
जिसके पास बैठने का मन होता है
मित्र है एक नयी कविता- भाषा की तरह
अर्थ को नई गति देता हुआ
मन को सुख देता हुआ
हमारी परेशानियों के विचलित अंधेरे में एक रोशनी की तरह
दर्द को निष्क्रिय करता हुआ
एक अच्छा दोस्त है : गेंदे के फूल जैसा महँकता हुआ
गर्म दिन में छाया की तरह
स्वादहीन समय में जीवन को स्वादिष्ट बनाता हुआ
मित्र साथ है
संतरे की मनपसंद मिठाई की तरह
मित्र है एक कम्बल की तरह
सिहरन भरे शीत में गर्माहट लाते हुए
शांति , आराम
गर्मजोशी और खुशी की प्रत्याशा
थकावट में नींद की तरह तनाव में ध्यान जैसा
मित्र थोड़ा-थोड़ा सब कुछ है
जीवन अच्छा- मधुर बनता है जिससे
मित्र है :
जहाँ जीवन मध्याह्न के कुलाँचे भरता है!
मित्र हर चीज़ के लिए है
चिंतामुक्ति और समझ के लिए
दिल से दिल की बात सुनने के लिए
मित्र है:
हमारे भीतर से सर्वश्रेष्ठ को बाहर लाने के लिए
मुलाकात-वार्ता की
गहराई में है मित्र
बातचीत ऐसी जो
मेरे मन को
विवेक दे ;
तब, जब शांत समय में हम जोर-जोर से हँसते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं !
मित्र है:
हमें उन चीज़ों पर दृष्टि देने के लिए जिन्हें हम कई बार नहीं समझ सकते
जैसा हमें उस समय समझना चाहिए
मित्र से मिलना है: किसी की खामियों, दोषों से परे देखना;
आपके द्वारा बिताए गए आँखों में पानी लाने वाले समय के लिए
मित्र है:
समानुभूति के लिए
हमारे भीतर हमें ही उपस्थित करने के लिए
मित्र है , जो हमारे लिए प्रसन्नता की साँस लेता है,
अच्छाई की प्रशंसा करता है
जब हमें दु:ख होता है
मित्र
घायल हृदय पर रुई लगाता है: एक सार्थक आशा की तरह
सगुण- सकारात्मक
आत्मीयता की एक कविता है मित्र
एक नयी पृथ्वी रचते हुए
जो बंधन बनाती है
कठिन समय में
जब आप अँधेरे में होंगे तो मित्र आपको लायेगा: रोशनी में आँच में ऊष्मा में
मित्र :
जीवन को असंख्य समृद्ध बनाते हुए
धूल भरी आँधी वाले दिन में ठंडी हवा की तरह
भारहीन गुब्बारों की तरह
विशाल गगन में इंद्रधनु जैसे
बुरे वक्त में सुखदायक मरहम
आत्मा की खातिर
मित्र से सीखने के लिए बहुत कुछ है;
मित्र पुरानी चीज़ों को नए ढंग से देखने में हमारी मदद करते हैं
मित्र : विश्वास की धरती के सुन्दर अंकुर
मित्र अर्थात्
शांति, ताजगी और नवीनता
आनंद , प्रेम , शांति ,
भरोसा
उससे मिलने से मन हो जाता है हल्का
जो परेशानियों को परे हटाते हुए जीवन को
और अधिक चमकीला बनाता है सूर्य से आँखें मिलाते हुए हमारी आत्मा की उजास के लिए
जीवन की राह का सामना करता
हर मोड़ पर पहुँचने में मदद करता
हर दिन को शानदार बनाता मित्र
मित्र नज़रों से ओझल हो तो उसकी याद आती है
सद्भाव
विवेक और खुशी का एक आदर्श मिश्रण
मित्र हमेशा मौजूद रहता है
अंतरतम के हरे भूभाग में
आराम और सुरक्षा की भावना में
जीवन में एक खुशनुमा चमक जोड़ते हुए
आनंद का एक पूर्वानुमानित निर्माता
मित्र तूफान में आश्रय है
जीवन की चुनौतियों परेशानियों, अनिश्चितताओं से उबरने के लिए एक गहन प्रत्याशा
मित्र है जिसके साथ साझा होते हैं
विचार, हँसी, परेशानी,
आंतरिक विचार
कोई है जो सुन रहा है
और जिसे वास्तव में परवाह है हमारी
मित्र आश्रय है
ज़िंदगी में बार-बार आने वाले तूफानों से
एक सुरक्षित परिधि की तरह
मित्र खिड़की में एक रोशनी है जिंदगी पढ़ने के लिए
जब सब कुछ अंधकारमय हो जाता है
शीत ऋतु में उज्ज्वल ऊष्मा की तरह
मित्र एक गर्माहट है
जीवन के सही अर्थ के बारे में सोचा
तो याद आया : मित्र के साथ बातचीत के दौरान एक शब्द या मुस्कुराहट के साथ हम अपने मूर्खतापूर्ण विलाप कब भूल गए थे ।
हम जीवन के खुरदरे किनारों को चिकना करते हैं
सुरक्षित ठिकानों का निर्माण
अराजकता से सार्थकता की ओर
हम उस सुरक्षा-संघर्ष से बाहर रह सकते हैं
आखिर, इतनी परवाह करता है मित्र
साथ मिलकर एक-दूसरे का प्रोत्साहन करते हुए
हमारा जीवन खाली लगता है जब कभी हमें लगता है कि कुछ कमी है
मित्र लगता है उस समय एक ठंडी मीठी भाषा देसज।
--परिचय दास