मछली हट्टा, स्टेशन रोड़ देवरिया को अतिक्रमण मुक्त कराया गया


देवरिया -आज अपरान्ह् में अपर जिलाधिकारी (प्र०) / प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय देवरिया के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नगर पालिका परिषद, देवरिया द्वारा मछली हट्टा, स्टेशन रोड़ देवरिया को अतिक्रमण मुक्त करने व अवैध मांस विक्री को रोकने की कार्यवाही की गयी।


पूर्व में भी अवैध मांस विक्री को रोकने हेतु इनके साथ उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर के साथ संयुक्त रूप से बैठके की गयी थी और दुकानों को नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराये गये नवीन स्थल पर ले जाने हेतु आदेशित किया गया था । मांस बिक्री हेतु जगह मुक्ति धाम के पास  दिया गया है । परन्तु इनके द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया गया जिसके कारण आज की कार्यवाही को संपादित किया गया ।

इस कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार सदर  नवीन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  राजीव मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकरी  प्रेमचन्द्र व राजू पाल, नगर पालिका परिषद, देवरिया के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी व नगर पालिका के सफाई निरीक्षक श्रद्धानन्द, राज प्रताप सिंह, व पालिका के सफाईनायकगण  जय प्रकाश यादव, मृत्युन्जय पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, जावेद आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य