फिटनेस समाप्त हो चुके पंजीकृत 273 वाहनों का पंजीयन 03 माह के लिए निलम्बित
देवरिया- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला ने बताया है कि जनपद में विद्यालयों के नाम से कुल 1218 वाहन पंजीकृत है, जिसमें से 273 स्कूली वाहनों का फिटनेस समाप्त हो गया है। उक्त समस्त स्कूली वाहनों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबन्धकों को नोटिस भेजी जा चुकी है तथा दूरभाष से सूचित भी किया गया है।
04 तथा 07 अगस्त को फिटनेस हेतु शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यालय द्वारा नोटिस प्रेषित करने तथा दूरभाष पर अवगत कराने के पश्चात भी ऐसे कुल 273 स्कूली वाहनों के सार्वजनिक मार्ग पर संचालित होने के कारण आम जनमानस को खतरा उत्पन्न हो सकता है।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा-53 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय वाहनों के रूप में पंजीकृत 273 वाहनों का पंजीयन 03 माह के लिए निलम्बित किया है।
यदि निलम्बन की अवधि में वाहन स्वामी द्वारा अपने वाहन का फिटनेस करा लिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में वाहन का निलम्बन समाप्त कर दिया जायेगा।