मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को, पंजीकरण प्रारंभ


उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 19वां दीक्षांत समारोह आगामी 11 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा। 

दीक्षांत समारोह में दिसंबर 2023 तथा जून 2024 सत्र में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी । राज्यपाल तथा कुलाधिपति की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की गतिविधियां तेज हो गई हैं।  

दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने 17 समितियों का गठन किया है। कुलपति ने सभी समितियों के समन्वयकों के साथ बैठक करके समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। 

पंजीयन एवं वेबसाइट समिति की  समन्वयक प्रोफेसर श्रुति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 


उक्त सूचना डॉ0 प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक, क्षेत्रीय केन्द्र, गोरखपुर ने  दिया। क्षेत्रीय समन्वयक ने उ0 प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज गोरखपुर क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले सभी अध्ययन केन्द्र समन्वयकों/प्रचार्यों से अनुरोध किया है कि अपने अध्ययन केन्द्र से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच 19 वां दीक्षांत समारोह आयोजन की सूचना का प्रचार-प्रसार करायें और अधिक से अधिक संख्या में अपने अध्ययन केन्द्र से दीक्षांत समारोह में प्रतिभागिता करायें।

 दीक्षान्त समारोह में प्रतिभाग करने हेतु छात्र-छात्राओं को आनलाइन पंजीकरण दिनांक 9 सितम्बर 2024 तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य