संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभियुक्तों को कारावास की सजा सुनाई गई

चित्र
कन्नौज /छिबरामऊ - कल 30 अगस्त 2024 को न्यायायिक मजिस्ट्रेट अनूप द्वारा मु संख्या 235/98 धारा 324,452, 504,506 भारतीय दण्ड वि थाना सौरिख में दो अभियुक्तों शिवमंगल सिंह को सहायक अभियोजन अधिकारी दानिश जमाल के पैरवी के द्वारा अभियुक्त नीरज को एक वर्ष के साधारण कारावास और एक हजार रुपया अर्थदंड की दोषसिद्धि की गई । और शिवमंगल को एक वर्ष के परिवीक्षा पर दोष सिद्ध किया गया ।  एक अन्य मामले में ए सी जे एम सलोनी रस्तोगी द्वारा 5 साल की सजा तीन लोगो को सुनाई गई । 

गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित

चित्र
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित 43वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को संबोधित किया। समारोह की शुरुआत में राज्यपाल ने कुलाधिपति वाटिका में पौधरोपण किया।  इस अवसर पर दीक्षांत समारोह की स्मारिका, महिला अध्ययन केंद्र की रिपोर्ट बुकलेट का विमोचन और विश्वविद्यालय के 75वें स्थापना दिवस का लोगो भी अनावरण किया गया।  समारोह में राज्यपाल ने 61 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक और 166 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। उन्होंने बेटियों की विशेष उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके माता-पिता के परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को स्वयं निर्धारित करने की प्रेरणा दी। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समारोह में छात्रों को अपनी कोशिशों को निरंतर जारी रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें वही सीखने का प्रयास करना चाहिए जो हम नहीं जानते। आज उत्तर प्रदेश में शिक्षा ने एक नया मुकाम हासिल किया है, जिसमें राज्यपाल का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा है।  उन्होंने छात्रों को समाज मे...

डायबिटीज की अधूरी जांच, खाने का तेल और दूध बन रहा है लोगों के लिए जहर

चित्र
नई दिल्ली -देशभर में मांग और आपूर्ति में दूध के मामले में भारी अंतर होने के चलते खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दूध लोगों के लिए जहर बनती जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर मधुमेह बिमारी में आधुनिक जांच उपलब्ध होने के बावजूद भी डायबिटीज के रोगियों के लिए आधी अधूरी जांच के कारण लगातार मधुमेह रोगियों की संख्या पूरे देश भर में बढ़ती जा रही है। उपरोक्त बातें देश के जाने-माने वैज्ञानिक और एप्रोपीरीएट डायट थेरेपी सेंटर के फाउंडर सीएमडी डॉ एस कुमार और डॉक्टर भाग्यश्री ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में उनके 50 से ज्यादा सेंटरों पर सालों से मधुमेह रोगियों के आने के बाद ज्यादातर मरीजों के जांच के दौरान यह पाया कि उसे तो डायबिटीज था ही नहीं फिर वह दवा और इंसुलिन क्यों ले रहे हैं? डॉ कुमार ने बताया कि मेडिकल साइंस में जिन बातों का जिक्र है उस पर ज्यादातर चिकित्सक ध्यान नहीं देकर वही घिसा पिटा महज तीन टेस्ट फास्टिंग शुगर, पोस्ट मील और HbA1c करवाकर मरीजों को सीधे दवा और इंसुलिन शुरू कर रहे ...

एक पेड़ मां के नाम Plant4Mother

भारत के प्रधान मंत्री ने 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैश्विक अभियान एक पेड़ मां के नाम प्लांट4मदर लॉन्च किया। वैश्विक अभियान के हिस्से के रूप में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया कि प्रयास किए जा रहे हैं यह सुनिश्चित करने के लिए कि सितंबर 2024 तक देश भर में 80 करोड़ पौधे और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधे लगाए जाएं। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 20 जून, 2024 को असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में वृक्षारोपण गतिविधि शुरू की, जिसमें व्यक्तियों ने पेड़ लगाए। अपनी माताओं के सम्मान में अभियान के एक भाग के रूप में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 29 अगस्त 2024 को कृषि मंत्री, भारत सरकार की गरिमामय उपस्थिति में एक पेड़ माँ के नाम प्लांट4मदर अभियान का आयोजन कर रहा है।  इस कार्यक्रम के तहत, मंत्रालय आईएआरआई परिसर में लगभग 1 एकड़ भूमि में "मातृ वन" स्थापित करेगा जहां कृषि मंत्री और मंत्रालय के अधिकारी/कर्मचारी पौधे लगाएंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम 29 अगस्त 2024 को सुबह 10:00 बजे IARI परिसर, पूसा, नई दिल्ली में शुरू होगा।  देश में डीए एंड एफडब्ल्यू,...

बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी-एडीजे

चित्र
संतकबीर नगर- जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में बाल विद्यालय प्रसादपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते परिवेश में यह बेहद आवश्यक है कि बच्चे की सुरक्षा को लेकर हम अलर्ट रहें। बच्चे को पहले से ही गुड टच और बैड टच के प्रति सावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं में मासूम कुछ समझ नही पाते कि उनके साथ क्या हो रहा है। बच्चे की दिनचर्या का भी अभिभावक को जरुर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विस्तार से बताते हुए मोबाइल का कम से कम उपयोग करने की बात कही। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य जन-जन तक विधिक सेवा मुहैया कराना है। उन्होंने मेडियेशन, लोक अदालत के विषय में जानकारी दिया। डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय ने असहाय व निर्धन व्यक्तियों को न्याय से संबंधित मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के प्रबंधक प्रद...

अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 हेतु उत्तर प्रदेश राज्य के खिलाडी का चयन हुआ

चित्र
केन्द्रीय सिविल सर्विसेज सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली, ( Department of Personal and Training) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 हेतु उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए अयोध्या संभाग के सुलतानपुर जनपद के अनूप कुमार गुप्ता एवं अयोध्या जनपद के अमितोष विश्वास का चयन हुआ।  यह सेलेक्शन ट्रायल 22-23 अगस्त को स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित किया गया  जिसमें प्रदेश भर के संभागों के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अयोध्या मंडल की तरफ से सुलतानपुर के जिलाधिकारी कार्यालय के अनूप कुमार गुप्ता एवं अयोध्या जनपद के लोक निर्माण विभाग के अमितोष का चयन किया गया ।  सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। अनूप कुमार गुप्ता ने पुरुष ओपेन वर्ग में में  स्थान हासिल कर प्रदेश में सुलतानपुर का गौरव बढ़ाया।

मछली हट्टा, स्टेशन रोड़ देवरिया को अतिक्रमण मुक्त कराया गया

चित्र
देवरिया -आज अपरान्ह् में अपर जिलाधिकारी (प्र०) / प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय देवरिया के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं नगर पालिका परिषद, देवरिया द्वारा मछली हट्टा, स्टेशन रोड़ देवरिया को अतिक्रमण मुक्त करने व अवैध मांस विक्री को रोकने की कार्यवाही की गयी। पूर्व में भी अवैध मांस विक्री को रोकने हेतु इनके साथ उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर के साथ संयुक्त रूप से बैठके की गयी थी और दुकानों को नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराये गये नवीन स्थल पर ले जाने हेतु आदेशित किया गया था । मांस बिक्री हेतु जगह मुक्ति धाम के पास  दिया गया है । परन्तु इनके द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया गया जिसके कारण आज की कार्यवाही को संपादित किया गया । इस कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार सदर  नवीन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  राजीव मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकरी  प्रेमचन्द्र व राजू पाल, नगर पालिका परिषद, देवरिया के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी व नगर पालिका के सफाई निरीक्षक श्रद्धानन्द, राज प्रताप सिंह, व पालिका के सफाईनायकगण  जय प्रकाश यादव, मृत्युन्जय पाण्ड...

मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को, पंजीकरण प्रारंभ

चित्र
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 19वां दीक्षांत समारोह आगामी 11 सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा।  दीक्षांत समारोह में दिसंबर 2023 तथा जून 2024 सत्र में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी । राज्यपाल तथा कुलाधिपति की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की गतिविधियां तेज हो गई हैं।   दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने 17 समितियों का गठन किया है। कुलपति ने सभी समितियों के समन्वयकों के साथ बैठक करके समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।  पंजीयन एवं वेबसाइट समिति की  समन्वयक प्रोफेसर श्रुति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।  उक्त सूचना डॉ0 प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक, क्षेत्रीय केन्द्र, गोरखपुर ने  दिया। क्षेत्रीय समन्वयक ने उ0 प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज गोरखपुर क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले स...

जरूरतमंद व गरीब बच्चों को निशुल्क किताबें उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा पुस्तक संग्रह अभियान

चित्र
अमेठी -जरूरतमंद व ज्ञानार्जन करने वाले गरीब बच्चों को निशुल्क किताबें उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक संग्रह अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर पुस्तक संग्रहालय कक्ष की स्थापना की गई है जिसका जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा बीते स्वतंत्रता दिवस को शुभारंभ किया जा चुका है।  पुस्तक संग्रहालय में किताबें दान करने वाले 6 लोगों को आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  जिसमें श्याम सुंदर लेखपाल द्वारा 175 किताबें, डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार एनबीटी अमेठी द्वारा 25 किताबें, पुनीत द्विवेदी रीडर डीएम अमेठी द्वारा 75 किताबें, शीतला गुप्ता राजस्व निरीक्षक द्वारा 38 किताबें, पूनम सक्सेना सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अमेठी द्वारा 60 किताबें तथा सरफराज अहमद कनिष्क सहायक, जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 20 किताबें दान में दी गई जिसके लिए आज जिलाधिकारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों तथा जनसामान्य...

युवा रचनाकार कहानी, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता हेतु करें आवेदन

चित्र
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान निदेशक आर.पी. सिंह, (आई.ए.एस) ने अवगत कराया है कि युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी/कविता/ निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं।  उन्होंने बताया कि कहानी/कविता/निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। निबन्ध 'पर्यावरण और हमारा दायित्व' विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा।  कहानी कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिए। कहानी/कविता/निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता / निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है है। पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जायेगी।  प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर, 2024 है। प्रविष्टियाँ निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्...

तिरंगे की शान

चित्र
हमारे देश का झण्डा मुबारक़ हो, मुबारक़ हो। हमारा शान- ए तिरंगा मुबारक़ हो, मुबारक़ हो।। अमन हो , चैन हो, हिन्दोस्ताँ के कोने- कोने में, हमें खुशियों भरा सेहरा मुबारक़ हो, मुबारक़ हो ।। पचहत्तर  साल में  हमने जो अमरित घूँट पीये   हैं, सब की खुश- किस्मती में अपने ही परवान देखे हैं। सबके दिल में बहती हैं वो गंगा जी मुबारक़ हो, मुबारक़ हो।। हम हिन्दुस्तान को मिल-जुल कर रखेंगे क़रीने से,  इसे आगे बढ़ाएँगे , हम अपने ही पसीने से। वतन के वास्ते कन्धा से हर कन्धा मुबारक़ हो, मुबारक़ हो।। हर एक मर्द, हर औरत, हर एक धर्म के साथी, हर मजदूर, हर किसान , हर जवान कमकाजी। इन्हें इस मुल्क़ में बढ़ने का हर जज़्बा मुबारक़ हो, मुबारक़ हो  हमारी फसलें लहराएँ, हमारे सपने पूरे हों, नई तकनीक़ औ तरक़ीब में  हम ना अधूरे हों। किशन की, राम की  धरती का हर ज़र्रा मुबारक़ हो, मुबारक़ हो  हर एक ज़बान को बढ़ने का मौक़ा हो, तरीक़ा हो, अपनी तहजीब को दुनिया में ले जाने का सलीक़ा हो। हमारे भाईचारे का हर एक धागा मुबारक़ हो, मुबारक़ हो।। होली हो, दिवाली हो, बड़ा दिन, ईद खुशी वाली हो, विरासत पे गुरूर औ ज़िंदगी आगे...

अवैध रुप से संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेण्टरो के विरुद्ध कार्यवाही

चित्र
देवरिया -  गौरीबाजार विकास खण्ड देवरिया में अवैध रुप से संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेण्टरो के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के क्रम में, उप जिलाधिकारी सदर देवरिया एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ नोडल अधिकारी, पी०सी०पी०एन०डी०टी देवरिया व अधीक्षक, सामु०स्वा०केन्द्र गौरीबाजार द्वारा तीन अल्ट्रासाउण्ड सेण्टरो की जाँच की गयी।  गौरीबाजार नगर पंचायत में स्थित हाटा रोड पर समृद्धि चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद संचालिका द्वारा पंजीकरण से सम्बन्धित किसी प्रकार का दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र नहीं दिखाया जा सका।  इसी क्रम में वहा से एक अल्ट्रासाउण्ड मशीन प्राप्त हुई जिसको सीज करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। समृद्धि चिकित्सालय को सील करते हुये अधीक्षक, सामु०स्वा० केन्द्र गौरीबाजार को प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त टीम द्वारा गुजराती कटरा गौरीबाजार में स्थित कार्तिकेय डायग्नोस्टिक सेण्टर का निरीक्षण किया गया, जहा पैथालाजी एवं एक्स-रे से सम्बन्धित उपकरण चालू हालत में मिले, पंजीकरण के बारे ...

फिटनेस समाप्त हो चुके पंजीकृत 273 वाहनों का पंजीयन 03 माह के लिए निलम्बित

देवरिया-  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला ने बताया है कि जनपद में विद्यालयों के नाम से कुल 1218 वाहन पंजीकृत है, जिसमें से 273 स्कूली वाहनों का फिटनेस समाप्त हो गया है। उक्त समस्त स्कूली वाहनों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबन्धकों को नोटिस भेजी जा चुकी है तथा दूरभाष से सूचित भी किया गया है।  04 तथा 07 अगस्त  को फिटनेस हेतु शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यालय द्वारा नोटिस प्रेषित करने तथा दूरभाष पर अवगत कराने के पश्चात भी ऐसे कुल 273 स्कूली वाहनों के सार्वजनिक मार्ग पर संचालित होने के कारण आम जनमानस को खतरा उत्पन्न हो सकता है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने  मोटरयान अधिनियम-1988 की धारा-53 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय वाहनों के रूप में पंजीकृत 273 वाहनों का पंजीयन 03 माह के लिए निलम्बित किया है।  यदि निलम्बन की अवधि में वाहन स्वामी द्वारा अपने वाहन का फिटनेस करा लिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में वाहन का निलम्बन समाप्त कर दिया जायेगा।

फूड प्वाइजनिंग की घटना में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में चिकित्सारत एक छात्र की आज सुबह मृत्यु- सी एम ओ

देवरिया - सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मेहरौना में गत 5 अगस्त 2024 को हुई फूड प्वाइजनिंग की घटना में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में चिकित्सारत एक छात्र की आज सुबह मृत्यु हुई है।  मृतक छात्र शिवम यादव पुत्र सदानन्द यादव, उम्र 15 वर्ष निवासी भैसहिया रामनगर, तहसील फरेंदा, जनपद महराजगंज के निवासी थे। गत पांच अगस्त को फ़ूड प्वाइजनिंग की घटना के उपरांत उनकी तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया था। प्रारंभ में स्वास्थ्य स्थिर था।  किंतु,  6 अगस्त की दोपहर में उनकी तबियत बिगड़ी और बीपी अप्रत्याशित रूप से गिरने लगा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। किंतु स्वास्थ्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। इसके पश्चात बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा शाम लगभग 4 बजे एडवांस लाइफ सेविंग एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहाँ शिवम यादव को वेंटिलेटर पर रख कर ईलाज किया गया।  जिला प्रशासन ने एडिशनल सीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी को बीआरडी मेडिकल ...

फिटनेस टेस्ट नहीं कराने वाले स्कूली वाहनों का पंजीकरण होगा निरस्त:डीएम

चित्र
देवरिया- पंजीकृत विद्यालय वाहनों की शत प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विद्यालय प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों के प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्यों को अपने-अपने विद्यालय के वाहनों को निर्धारित मानक के अनुरूप फिट रखे जाने का निर्देश दिया गया।  उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी दशा में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विद्यालयी वाहन के तौर पर कुल 1,218 वाहन पंजीकृत है। जिसमें से 841 वाहन फिट हैं। 69 वाहनों के पंजीकरण की अवधि 15 वर्ष से अधिक हो चुकी है जिनका पंजीकरण स्वतः निरस्त हो जाएगा।  गत रविवार को आयोजित फिटनेस शिविर में 60 वाहनों का फिटनेस टेस्ट हुआ। शेष 248 वाहनों का फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। ऐसे सभी वाहनों के फिटनेस टेस्ट के लिए 7 अगस्त को एआरटीओ कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात अपना फिटनेस टेस्ट नहीं करने वा...

मित्र

चित्र
मित्र हरे बगीचे की तरह  है मिलती है जहाँ छाँह  सुकून, हरियाली जीवन की जिजीविषा प्रिय शांत-नीले समुद्र जैसा है मित्र जिसके पास बैठने का मन होता है  मित्र है एक नयी कविता- भाषा की तरह अर्थ को नई गति देता हुआ मन को सुख देता हुआ हमारी परेशानियों के विचलित अंधेरे में एक रोशनी की तरह दर्द को निष्क्रिय करता हुआ एक अच्छा दोस्त  है  : गेंदे के फूल  जैसा महँकता हुआ गर्म दिन में छाया की तरह स्वादहीन समय में जीवन को स्वादिष्ट  बनाता हुआ मित्र साथ है संतरे की मनपसंद मिठाई की तरह मित्र है एक कम्बल की तरह  सिहरन भरे शीत में गर्माहट लाते हुए शांति , आराम  गर्मजोशी और खुशी की प्रत्याशा थकावट में नींद की तरह  तनाव में ध्यान जैसा मित्र थोड़ा-थोड़ा सब कुछ  है जीवन अच्छा- मधुर बनता है जिससे मित्र है : जहाँ जीवन मध्याह्न के कुलाँचे भरता है! मित्र हर चीज़ के लिए  है चिंतामुक्ति और समझ के लिए दिल से दिल की बात सुनने के लिए मित्र है: हमारे भीतर से सर्वश्रेष्ठ को बाहर लाने के लिए मुलाकात-वार्ता की गहराई में है मित्र बातचीत  ऐसी जो मेरे मन को विवेक ...

अगस्त माह में प्रमुख कृषि कार्य ,किसान भाई क्या करें- प्रो रवि प्रकाश

चित्र
देवरिया -खरीफ में अधिकांश  फसलों, सब्जियों की बोआई/ रोपाई हो चुकी है।  इस समय खरीफ फसलों पर बहुत ही ध्यान देने की आवश्यकता है।  धान की फसल में खैरा रोग लगने की संभावना इस समय रहती है। खैरा रोग जिंक की कमी के कारण होता है। इस रोग में पत्तियाॅ पीली पड़ जाती हैं, जिस पर बाद में कत्थई रंग के धब्बे बन जाते हैं। इसके प्रबंधन के लिए 2 किग्रा जिंक सल्फेट,  8 किग्रा यूरिया को 400 लीटर में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। ज्वार,बाजरा ए्वं मक्का की 30-40 दिन की फसल में  नत्रजन की शेष मात्रा का प्रयोग करें। मक्का में तना छेदक कीट के प्रकोप होने पर  पौधे के बीच का गोभ सुख जाता है।  फाल आर्मी वर्म कीट मक्का की फसल की सभी अवस्थाओं में  हानि पहुंचाता है।यह कीट पत्तियों, गोभ  के साथ साथ बाली को भी नुकसान पहुंचाता है। तना छेदक एवं फाल आर्मी वर्म  कीट के प्रबंधन हेतु इन्डाक्साकार्ब  200 मिली को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर  से छिड़काव करें।  अरहर, उर्द, मूंग की निगरानी करते रहें। अगस्त माह में गन्ने की बढ़वार बहुत तेजी से होती ...

पत्रकारों के हित के लिए सड़क से सदन तक लड़ेगा AISNA -राकेश मौर्या

चित्र
गोण्डा । ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज पेपर  एसोसिएशन लखनऊ के गोंडा इकाई की आवश्यक बैठक सिंचाई विभाग डाक बंगला गोंडा में संपन्न हुई । जिसमें पत्रकारों को समाचार संकलन और प्रेषण में आने वाली समस्याओं पर  बल दिया गया। ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर एसोसिएशन लखनऊ के गोंडा इकाई की बैठक में समाज में पत्रकारिता करने में आने वाली समस्याओं पर व्यापक पैमाने पर चर्चा की गई । जिसमें हिन्दी पत्रकारिता में आने वाली  चुनौती पर विचार गोष्ठी  में कई पत्रकार वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि वरिष्ठ संपादक राकेश मौर्या  ने कहा  कि पत्रकारों के हित की लड़ाई सड़क से सदन तक होगा । श्री मौर्य ने बताया कि आज कल पत्रकारिता सत्ता के गलियारों तक सिमट कर रह गई है । जो लोकतंत्र के लिए खतरा है । आप सभी एक जुट होकर एक नए भारत का निर्माण करे।  राकेश मौर्य जी ने आज गोंडा मंडल में संगठन का विस्तार किया । जिसमे मनोज मौर्या को मंडल अध्यक्ष ,प्रमोद कुमार शुक्ल को जिला अध्यक्ष, वेद प्रकाश त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष ,प्रदीप शुक्ला को  सह संयोजक व  आवेश अंसारी को म...

ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर कराने का दिया निर्देश

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सख्त तेवर अखितयार करते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर रामपुर कारखाना ब्लॉक के ग्राम विशुनपुरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा फर्म को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया है। उक्त परिसर में नवनिर्मित टाइप 2 आवास अपने निर्माण के प्रथम वर्ष में ही आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमी मिलने पर सख्त से सख्त करवाई सुनिश्चित की जाएगी।  विस्तृत जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि 189.79 लाख रुपये की लागत से विशुनपुरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आवास इत्यादि बनाने का कार्य कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस द्वारा संपादित किया गया है।  कुछ दिन पूर्व नया स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित टाइप-2 आवास का छज्जा टूटने की घटना हुई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग (निर्माण खंड) मनोज कुमार पांडेय की अगुवाई में चार सदस्यीय जा...

मेडिकल कॉलेज में छापा, चार दलाल पकड़े गए

देवरिया-आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर जनपद के विभिन्न कार्यालयों में निजी मुंशियों/प्राइवेट स्टाफ की जांच के लिए सघन अभियान चलाया गया।  इसी क्रम में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी एवं सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउण्टर का औचक निरीक्षण किया गया तो वहाँ पाया गया कि कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े थे जो ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे मरीजों से बातचीत कर रहे थे। उसी बातचीत के क्रम में मरीजों को अन्यत्र प्राइवेट अस्तपताल में ईलाज कराने हेतु बहला-फुसला रहे थे और कह रहे थे कि हम आपका प्राइवेट अस्पताल में अच्छा ईलाज करा देंगे और पैसा भी कम लगेगा। ऐसे 04 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाये गये। उनको पकडकर उनसे पूछताछ किया गया तो अपना नाम पता बताने से अनाकानी करने लगे तथा कडाई से पूछ-ताछ करने पर चारो व्यक्तियों ने अपना नाम व पता क्रमशः 1. विनोद सिंह पुत्र स्व० बुद्ध सिंह पता गरुडपार बडी कालोनी थाना कोतवाली, जनपद देवरिया। 2. भोला सिंह प...