कल नव चयनित लेखपालों को वितरित किया जायेगा नियुक्ति पत्र, लखनऊ से दिखाया जायेगा सीधा प्रसारण
कुशीनगर -अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वैभव मिश्रा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा अयोजित लेखपाल चयन परीक्षा-2022 के आधार पर लेखपाल पद पर चयनित एवं संस्तुत लेखपालों को दिनांक 10.07.2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है।
उक्त कार्यक्रम की भाँति जनपद के नवचयनित लेखपालों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर, उक्त कार्यक्रम में लोक भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का पूर्वान्ह 11:00 बजे से 12:00 बजे एक Live Telecast कराया जायेगा।