नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया
देवरिया - राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में "नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह रहे।
उन्होने कहा कि नशीले पदार्थो से मुक्ति हेतु नशामुक्ति अभियान का कियान्वन का निर्णय लिया गया है। नशा एक ऐसी स्थिति है जो तब होती है जब प्रभावित व्यक्ति ने अपने मूड और क्षमताओं को बदलने के लिए पर्याप्त शराब या ड्रग्स का सेवन करता है। इसके दुष्प्रभाव भी होते है। अस्पष्ट भाषण, चलने में कठिनाई, और भटकाव शामिल है। इसमें सड़को पर दुर्घटना आदि हो जाती है
इस अवसर पर डॉ० जनार्दन झा, कमला यादव, डॉ० अभिषेक कुमार एवं छात्राऐं उपस्थित रही।