स्लज का निस्तारण करे - अजय कुमार


देवरिया -कल दिन शनिवार को सायंकाल देवरिया के नोडल अधिकारी / सचिव, नगर विकास विभाग उoप्रo शासन  अजय कुमार शुक्ला और अपर निदेशक नगर विकास मो० असलम अंसारी ने पालिका फिकल स्लेज ट्रीटमेंट प्लांट और गौशाला का निरीक्षण किया। 

फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी / सचिव, नगर विकास विभाग उoप्रo शासन अजय कुमार शुक्ला  के द्वारा फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के कुशल संचालन हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, देवरिया को निर्देशित किया गया कि जनपद के नगर क्षेत्र से निकलने वाले स्लज निस्तारण हेतु लगे प्राइवेट गाडीयों को आरटीओ से चिन्हांकन कर एवं पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए 50 कि०मी० के अन्दर स्थापित निकायों के समस्त नगर पालिका / नगर पंचायतो एवं प्राइवेट आपेरटरो के गाडीयों के माध्यम से जो स्लज का निस्तारण हेतु पगरा परसिया में स्थापित प्लांट पर भेजवाये जाने हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से आप लोग प्रयास करें। 

जिससे की प्लांट का कुशल संचालन होने पाये और आवश्यक मात्रा में आपको फिकल स्लज मिल पायें और कही भी नाले नालियों में फिकल स्लज ना फेका जायें  नाले नालियों में फेके जाने वाले आपरेटरो के खिलाफ FIR कराते हुए नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाये। इसके उपरान्त इन्होने राम गुलाम टोला पूर्वी में नगर पालिका के कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण में नोडल अधिकारी द्वारा पर्याप्त में चारा मात्रा उपलब्ध कराने व गौवंशो के देख-रेख हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। 

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक श्रद्धानन्द, राजीव कुमार शुक्ला व राज प्रताप सिंह, जल निगम के जे0ई0 सहदेव कन्नौजिया, डीपीएम यादवेश कुमार यादव, स्वच्छ भारत मिशन के मनीष कुमार श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य