सुबह 09.00 बजे से 07:00 बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी
देवरिया -कल उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 kv रामलीला मैदान उपकेंद्र पर जर्जर पैनल को बदलने का कार्य कराने के लिए सुबह 09.00 बजे से 07:00 बजे तक रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद से निकलने वाले रेलवे, भुजौली , विकास भवन, सुरज टॉकीज,हनुमान मंदिर ,टाउन फीडर का शट डाउन ( सप्लाई बंद रहेगी ) रहेगा |
संबंधित फीडर के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने सभी जरूरी कार्य पानी भरना आदि समय से कर लें।