सुबह 09.00 बजे से 07:00 बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी

देवरिया -कल उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 kv रामलीला मैदान उपकेंद्र पर जर्जर पैनल को बदलने का कार्य कराने के लिए सुबह 09.00 बजे से 07:00 बजे तक रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद से निकलने वाले रेलवे, भुजौली , विकास भवन, सुरज टॉकीज,हनुमान मंदिर ,टाउन फीडर का शट डाउन ( सप्लाई बंद रहेगी ) रहेगा |

संबंधित फीडर के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने  सभी जरूरी कार्य पानी भरना आदि समय से कर लें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य