जिलाधिकारी ने दिवंगत व्यापारी की पत्नी को सौंपा दस लाख रुपये का चेक

देवरिया-जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने व्यापारियों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने स्वर्गीय सुरेश यादव, स्वामी सर्वश्री यादव ऑटो सर्विस सेंटर, सोनबरसा मोड़, सलेमपुर की पत्नी वंदना देवी को दस लाख रुपये का चेक सौंपा। यह सहायता राशि मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत दी गई है। राज्य कर विभाग में पंजीकृत प्रत्येक व्यापारी को प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना से निःशुल्क कवरेज प्रदान की जाती है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपना पंजीकरण राज्य कर विभाग में करा लें। इससे आकस्मिक स्थिति में उनके परिजनों को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी। इस सहायता राशि के लिए व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बैठक में व्यापार मंडल द्वारा जनपद के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों में साप्ताहिक बंदी लागू करने की मांग की गई। व्यापारी नेताओं द्व...