संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी ने दिवंगत व्यापारी की पत्नी को सौंपा दस लाख रुपये का चेक

चित्र
देवरिया-जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने व्यापारियों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने स्वर्गीय सुरेश यादव, स्वामी सर्वश्री यादव ऑटो सर्विस सेंटर, सोनबरसा मोड़, सलेमपुर की पत्नी वंदना देवी को दस लाख रुपये का चेक सौंपा। यह सहायता राशि मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत दी गई है। राज्य कर विभाग में पंजीकृत प्रत्येक व्यापारी को प्रदेश सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना से निःशुल्क कवरेज प्रदान की जाती है।  जिलाधिकारी ने जनपद के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपना पंजीकरण राज्य कर विभाग में करा लें। इससे आकस्मिक स्थिति में उनके परिजनों को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी। इस सहायता राशि के लिए व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बैठक में व्यापार मंडल द्वारा जनपद के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों में साप्ताहिक बंदी लागू करने की मांग की गई। व्यापारी नेताओं द्व...

स्कूली वाहनों के विरूद्ध चलाया गया संघन चेकिंग अभियान

चित्र
सुलतानपुर -शासन के निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर में ओवरलोड वाहनों, स्कूली वाहनों एवं अनाधिकृत संचालन वाहनों को रोकने हेतु आज विश्वजीत प्रताप सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अयोध्या के नेतृत्व में जनपद सुलतानपुर में नन्द कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुलतानपुर, द्वारा स्कूली वाहनों के विरूद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के तहत 42 स्कूली वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 05 वाहनों को अनफिट पाते हुए उस पर चालान/निरूद्ध की कार्यवाही भी की गयी।  साथ ही सभी वाहन स्वामियों से बिना फिटनेस, बिना परमिट बिना इन्शारेन्स के वाहन को मार्ग पर संचालित न करने की हिदायत दी गयी साथ ही जनपद वासियों से अपील की गयी कि वे अपने वाहन का फिटनेस कराने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें।

कूट रचित अभिलेखों के आधार पर बैनामा करने व बैनामा कराने वालों सहित गवाहों पर FIR

संत कबीर नगर - जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश ने बताया है कि जिलाधिकारी के जनता दर्शन में कार्यालय, उप निबन्धक, मेहदावल एवं कार्यालय उप निबन्धक, धनघटा में कूटरचित अभिलेख तैयार कर बैनामा करने का एक-एक प्रकरण आया, जिसकी जांच जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) से करायी गयी। जांच में स्पष्ट हुआ कि कूटरचित अभिलेख तैयार कर बैनामा किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यालय, उप निबन्धक, मेहदावल में विक्रेता तुलसीराम उर्फ नाथूराम बनकर कोई अन्य व्यक्ति द्वारा बैनामा किया गया है, जिसमे अभिलेख (आधार कार्ड) में कूटरचना कर अपना नाम अंकित करके फर्जी बैनामा किया गया है। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी द्वारा जांच में पाया गया कि कार्यालय, उप निबन्धक, धनघटा में निर्मला देवी द्वारा अभिलेख (खतौनी) में कूट रचना कर अपना नाम अंकित कराके फर्जी बैनामा किया गया है।  उक्त के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा उप निबन्धक कार्यालय मेहदावल एवं धनघटा में कूटरचित अभिलेख प्रस्तुत करने एवं सम्पत्ति हडपने के सम्बन्ध में  प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) द...

सिगरेट निर्माता फर्म पर की गई कार्यवाही ,फर्म द्वारा जाँच के दौरान जमा की गई रुपए 10 करोड़ के धनराशि

  लखनऊः  उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में करापवंचन पर प्रहार किए जाने के उद्देश्य से आयुक्त राज्य कर के नेतृत्व में एसटीएफ़ मुख्यालय द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर एक सिगरेट निर्माता फर्म की डेटा एनालिसिस पर पाया कि फर्म द्वारा सिगरेट तथा तंबाकू ख़रीद कर पुनः सिगरेट का अवैध रूप से निर्माण करते हुए अन्य फ़र्मों के माध्यम से एक्सपोर्ट कर रही है । फर्म द्वारा आगरा में पंजीयन प्राप्त किया गया था , बाद में नोएडा में अपना मुख्य व्यापार स्थल घोषित किया गया था ।  जॉइंट कमिश्नर वाणिज्य कर  अभिषेक श्रवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जाँच के समय फर्म के द्वारा पंजीयन के समय घोषित व्यापार स्थल आगरा में कोई काम किया जाना नहीं पाया गया । नोएडा में फर्म के व्यापार स्थल पर स्टॉक अकाउंट बुक्स में घोषित स्टॉक से अधिक पाया गया । इसके अतिरिक्त व्यापारी का टर्नओवर रिटर्न में घोषित टर्नओवर के अपेक्षा अकाउंट बुक्स तथा बैंक स्टेटमेंट के अनुसार अधिक था जिसे स्वीकार करते हुए फर्म द्वारा जाँच के दौरान 10 करोड़ के धनराशि जमा की गई ।फर्म की आगे जाँच अभी प्रचलि...

नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया

चित्र
देवरिया - राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में "नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह रहे।  उन्होने कहा कि नशीले पदार्थो से मुक्ति हेतु नशामुक्ति अभियान का कियान्वन का निर्णय लिया गया है। नशा एक ऐसी स्थिति है जो तब होती है जब प्रभावित व्यक्ति ने अपने मूड और क्षमताओं को बदलने के लिए पर्याप्त शराब या ड्रग्स का सेवन करता है। इसके दुष्प्रभाव भी होते है। अस्पष्ट भाषण, चलने में कठिनाई, और भटकाव शामिल है। इसमें सड़को पर दुर्घटना आदि हो जाती है इस अवसर पर डॉ० जनार्दन झा, कमला यादव, डॉ० अभिषेक कुमार एवं छात्राऐं उपस्थित रही।

रिक्त अध्यक्षों के पदों हेतु योग्य अभ्यर्थी करें आवेदन

चित्र
कुशीनगर -अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने समस्त जनपद वासियों को अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 19 जनपदों में कानपुर नगर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, बस्ती,  कानपुर देहात, सहारनपुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, इलाहाबाद, गोरखपुर, बागपथ , प्रतापगढ़, अलीगढ़ , हमीरपुर , जीबी नगर, हरदोई बिजनौर , महाराजगंज, बुलंदशहर जनपदों में स्थायी लोक अदालतों में रिक्त अध्यक्षों के पदों पर नियुक्ति की प्रकिया दिनांक 27 जुलाई से प्रारम्भ की गयी है।  उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक  है।  आवेदन का फार्म तथा योग्यता के संदर्भ अधिक जानकारी हेतु अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ कार्यालय पडरौना कुशीनगर से संपर्क किसी भी कार्य दिवस में आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व संपर्क किया जा सकता है।

एशिया के सबसे बड़े एवं प्राचीन जीवाश्म पार्क को यूनेस्को की सूची में शामिल करने हेतु आईयूसीएन के डायरेक्टर से विचार मंथन -जयवीर सिंह

चित्र
लखनऊ:   उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि सोनभद्र में स्थित सलखन जीवाश्म पार्क को यूनेस्कों की सूची में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आईयूसीएन के डायरेक्टर टिम बैडमैन के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया जा रहा है। उनके सुझावों को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। सोनभद्र स्थित सलखन जीवाश्म पार्क 1400 मिलियन वर्ष पुराना है। अमेरिका के एलोस्टोन पार्क को अब तक विश्व का सबसे बड़ा जीवाश्म पार्क माना जाता है।  टिम इस समय दिल्ली में चल रही 46वीं विश्व धरोहर समिति की बैठक में हिस्सा लेने भारत आए हैं। यह जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री ने बताया कि इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो प्रकृति संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के क्षेत्र में काम करता है।  1948 में स्थापित आईयूसीएन प्राकृतिक दुनिया की स्थिति और इसे सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपायों पर वैश्विक प्राधिकरण बन गया है। आईयूसीएन अब दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे विविध पर्यावरण नेटवर्क है, जो...

हर अन्याय को पता है, एक दिन न्याय उसे परास्त करेगा - एडीजे

चित्र
संतकबीरनगर - जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आज पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय, खलीलाबाद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हर अन्याय को पता है कि एक दिन न्याय उसे परास्त करेगा।  उन्होंने कहा कि नए कानून में सामुदायिक दंड का प्रावधान किया गया है। पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले, इसका पूरा प्रबंध हुआ है। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न पर बने कानून का विस्तार से बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने विधि छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी भविष्य में उन्हें न्यायालय में उपस्थित होकर न्याय दिलाने की कड़ी में शामिल होना है। ऐसे में कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी उन्हे होना चाहिए।  उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय ने लीगल एड डिफेंस का...

स्लज का निस्तारण करे - अजय कुमार

चित्र
देवरिया -कल दिन शनिवार को सायंकाल देवरिया के नोडल अधिकारी / सचिव, नगर विकास विभाग उoप्रo शासन  अजय कुमार शुक्ला और अपर निदेशक नगर विकास मो० असलम अंसारी ने पालिका फिकल स्लेज ट्रीटमेंट प्लांट और गौशाला का निरीक्षण किया।  फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी / सचिव, नगर विकास विभाग उoप्रo शासन अजय कुमार शुक्ला  के द्वारा फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के कुशल संचालन हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, देवरिया को निर्देशित किया गया कि जनपद के नगर क्षेत्र से निकलने वाले स्लज निस्तारण हेतु लगे प्राइवेट गाडीयों को आरटीओ से चिन्हांकन कर एवं पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए 50 कि०मी० के अन्दर स्थापित निकायों के समस्त नगर पालिका / नगर पंचायतो एवं प्राइवेट आपेरटरो के गाडीयों के माध्यम से जो स्लज का निस्तारण हेतु पगरा परसिया में स्थापित प्लांट पर भेजवाये जाने हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से आप लोग प्रयास करें।  जिससे की प्लांट का कुशल संचालन होने पाये और आवश्यक मात्रा में आपको फिकल स्लज मिल पायें और कही भी नाले नालियों में फिकल स्लज ना फेका जाय...

रुद्राक्ष एक संस्कृत यौगिक शब्द है -डा मनोज

चित्र
झांसी -आज 21 जुलाई, 2024 को 16-22 जुलाई 2024 को भू-जल सप्ताह के अर्न्तगत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर संग्रहालय के उप निदेशक डॉ0 मनोज गौतम ने रूद्राक्ष के बारे बताते हुए कहा कि रुद्राक्ष विशेष रूप से  जीनस के सूखे पत्थरों या बीजों को संदर्भित करता है। ये रुद्राक्ष हिंदुओं (विशेषकर शैव), बौद्धों और सिखों के लिए प्रार्थना माला के रूप में काम करते हैं। जब वे पक जाते हैं, तो रुद्राक्ष के फल एक अखाद्य नीले बाहरी फल से ढक जाते हैं, इसलिए उन्हें कभी-कभी ब्लूबेरी मोती भी कहा जाता है। रुद्राक्ष हिंदू देवता शिव से जुड़े हैं और आमतौर पर सुरक्षा के लिए और ओम नमः शिवाय (संस्कृत ॐ नमः शिवाय; ओम नमः शिवाय) जैसे मंत्रों का जाप करने के लिए पहने जाते हैं। इन्हें मुख्य रूप से आभूषणों और मालाओं के लिए भारत, इंडोनेशिया और नेपाल से प्राप्त किया जाता है और इनका मूल्य अर्ध-कीमती पत्थरों के समान ही होता है। रुद्राक्ष में अधिकतम इक्कीस चेहरे (संस्कृत मुख, रोमानीरू मुख, शाब्दिक रूप से चेहरा) या लोक्यूल्स हो सकते हैं - प्राकृतिक रूप से अंतर्निहित अनुदैर्ध्य रेखाएं जो पत्थर को खंडों ...

गोंडा ट्रेन हादसा: जिला प्रशासन और राहत टीमों की तत्परता और संयुक्त प्रयासों से राहत कार्यों को मिली बड़ी सफलता

चित्र
गोण्डा। जनपद के मोतीगंज- झिलाही स्टेशनों के बीच गुरुवार को हुई ट्रेन दुर्घटना एक गंभीर और दुखद घटना थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों त्वरित और सक्रिय प्रतिक्रिया ने इसे एक बड़ी त्रासदी बनने से रोका।  मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील की देखरेख और जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्यों की कुशलता ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशासनिक अधिकारी तत्पर और समर्पित होते हैं, तो किसी भी आपदा का सामना कुशलतापूर्वक किया जा सकता है। प्रशासन और राहत टीमों की संयुक्त प्रयासों से बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई जा सकी और उन्हें समय पर मदद उपलब्ध कराई जा सकी। इस पूरे राहत और बचाव कार्यों को सफल बनाने में ग्रामीणों की भूमिका भी काफी अहम रही।  गोण्डा के मोतीगंज- झिलाही स्टेशनों के बीच पिकौरा गांव में यह हादसा हुआ। गुरुवार दोपहर के करीब 2.40 बजे इसकी सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन द्वारा तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। करीब 14 मिनट यानी 2.54 बजे तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों की कमान संभाली।  उन्हो...

भवन स्वामियों को स्वरोजगार तथा आमदनी के स्रोत बढ़ेगे-जयवीर सिंह

चित्र
लखनऊ: प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर प्रयागराज में बड़ी संख्या में पेइंग गेस्ट बनाने की तैयारी है। योजना से एक तरफ जहां पर्यटकों को उचित दर पर ठहरने के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था उपलब्ध होगी, वहीं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार सृजित होंगे। वह भवन स्वामी जिनके पास अतिरिक्त कमरे हैं योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि होम-स्टे से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को एक नया परिवेश मिलेगा। साथ ही प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति को नजदीक से देखने और समझने का अवसर प्राप्त होगा। यह जानकारी पर्यटन मंत्री ने देते हुए बताया कि प्रयागराज में छह माह बाद भव्य और दिव्य महाकुंभ के आयोजन की तैयारी चल रही हैं। इस बार 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने के संभावना है। अयोध्या की तरह प्रयागराज में भी बड़ी संख्या में ठहराव स्थल की आवश्यकता होगी। इसी पूर्ति के लिए होटल आदि के साथ-साथ पेइंग गेस्ट पर अधिक फोकस किया जा रहा है। अयोध्या की तरह प्रयागराज में भी होम स्टे योजना भवन स्वामियों के लिए आय के बड़े अवसर के रूप सामने आई है। जिस किसी मकान मालिक के पास पर्यटकों को ...

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गए कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमान सिंह

चित्र
देवरिया- ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज कीर्ति चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पैतृक गांव बरडीहा दलपत में उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।  इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ने कहा कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का जीवन चरित्र युवाओं को राष्ट्र के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान करने के लिए प्रेरित करेगा। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कैप्टन अंशुमान सिंह की वीरता को नमन किया एवं शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रवि प्रताप सिंह को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।  श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत बरडीहा दलपत पीएचसी में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में पौधारोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर स्थित सैन्य कैम्प में लगी आग से साथी जवानो को बचाने के दौरान कैप्टन अंशुमान सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए।  अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को उनके अदम्य शौ...

आईएएस दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68 वें डीएम के रूप में संभाला कार्यभार

चित्र
  देवरिया -2013 बैच की आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल ने रविवार को देवरिया के 68 वें डीएम के रूप में कार्यभार संभाला। कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में देर सायं पदभार ग्रहण करते समय नवागत डीएम ने कहा कि जनहित में शासन की मंशानुरूप कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। आमजन के साथ सीधा संवाद कायम कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। देवरिया जनपद में बतौर जिलाधिकारी तैनाती से पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के पद पर तैनात थी। इससे पूर्व मिर्जापुर एवं संत कबीरनगर में जिलाधिकारी के तौर पर कार्य कर चुकी हैं।  इसके अतिरिक्त बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और  मेरठ में ज्वांइट मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है। आईएएस में चयन होने से पूर्व उनका चयन 2012 बैच के आईपीएस के रूप में भी हुआ था।  उन्होंने आईआईटी, दिल्ली से बीटेक  तथा आईआईएम, बंगलौर से एमबीए की पढ़ाई की है। सिविल सेवा में आने से पूर्व वे लंदन में जेपी मॉर्गन जैसी प्रत...

झांसी का राजकीय संग्रहालय आगंतुकों एवं बच्चों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र

चित्र
लखनऊ:  बुंदेलखंड क्षेत्र ऐतिहासिक, पौराणिक और प्राकृतिक धरोहरों से संमृद्ध है। इस क्षेत्र में कई ऐसे स्थल हैं, जो पर्यटकों को इतिहास से परिचित कराते हैं। झांसी का राजकीय संग्रहालय बुंदेलखंड की ऐसी ही धरोहरों को संजोए है। संग्रहालय का पूरी तरह डिजिटलीकरण इसे औरों से अलग करता है।  म्यूजियम के भीतर का नजारा एक क्षण दर्शको को चौंकाने पर मजबूर कर देता है जैसे दर्शक किसी विदेशी सरजमीं पर खड़े हैं। डिजिटल रूप में इतिहास की जानकारी पर्यटकों खासकर युवाओं और बच्चों को खासा आकर्षित कर रहा है। यह पूरा म्यूजियम झांसी की रानी को समर्पित है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने और नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराने का हरसंभव प्रयास करता रहा है।  झांसी के राजकीय संग्रहालय की बदली तस्वीर ने उस प्रयास को मूर्त रूप दिया है। पर्यटकों के लिए यहां बहुत कुछ नया है। आधुनिक तकनीक और डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर आगंतुकों को झांसी और बुंदेलखंड के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।   जयवीर सिंह ने बताया...

भिखारी ठाकुर भोजपुरी साहित्य संस्कृति के जागरण के अग्रदूत- प्रो दीपक

चित्र
गोरखपुर - भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भाई के तत्वावधान में भोजपुरी के लोक कलाकार “भिखारी ठाकुर” के पुण्य तिथि पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन  विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में किया गया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव , क्षेत्रीय निदेशक   रूप कुमार बनर्जी , संरक्षक कनक हरि अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।  बतौर मुख्य वक्ता प्रो अनिल राय ने भिखारी ठाकुर के भूमिका एवं महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि उनके काव्य एवं नाटकों के विषय और उनके सामाजिक -सांस्कृतिक सरोकार कई दशकों बाद आज भी हमारे समय और समाज के लिए प्रेरणा के श्रोत है । लोकजीवन एवं लोक सांस्कृतिक के ज्ञान और संवेदना के बिना किसी और चरित्र शिक्षण के जो रूप भिखारी ठाकुर के रचना कर्म में जिस रूप में व्यक्त हुए हैं वह उनकी अप्रतिम प्रतिभा का प्रमाण है ।  प्रो दीपक त्यागी , दी द उ गो वि विद्यालय गोरखपुर ने कहा भिखारी ठाकुर भोजपुरी साहित्य संस्कृति के जागरण के अग्रदूत हैं। उन्होंने शेक्सपियर की तरह ही साहित्य को कल्पना ,भाव से जोड़कर साहित्य को लोक जीवन का अ...

कल नव चयनित लेखपालों को वितरित किया जायेगा नियुक्ति पत्र, लखनऊ से दिखाया जायेगा सीधा प्रसारण

कुशीनगर -अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वैभव मिश्रा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा अयोजित लेखपाल चयन परीक्षा-2022 के आधार पर लेखपाल पद पर चयनित एवं संस्तुत लेखपालों को दिनांक 10.07.2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे के मध्य लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना है।  उक्त कार्यक्रम की भाँति जनपद के नवचयनित लेखपालों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर, उक्त कार्यक्रम में लोक भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का पूर्वान्ह 11:00 बजे से 12:00 बजे एक Live Telecast कराया जायेगा। 

खाद्यान्न का मुफ्त वितरण 20 जुलाई तक , निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी

लखनऊ :  प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह जुलाई, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण आगामी 20 जुलाई, 2024 तक किया जायेगा।  निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। राशन दुकानदार अपनी उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री सौरभ बाबू ने देते हुए बताया कि  अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा0 गेहूं एवं 21 किग्रा० चावल (कुल 35 किग्रा०) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 किग्रा० गेहूं एवं 03 किग्रा० चावल (कुल 05 किग्रा०) का वितरण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने और राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, एन0एफ0एस0ए0 में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को जनवरी, 2024 से 05 वर्ष के लिए निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।

जलस्तर बढ़ने से प्रभावित ग्रामों और फसे लोगों के रेस्क्यू कार्य जारी

चित्र
कुशीनगर में गण्डक नदी में लगभग 4 लाख क्यूसेक से ऊपर पानी नेपाल के बाल्मीकिनगर बैराज से छोड़े जाने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा, जिससे की मरचहवा, शिवपुर, बसंतपुर, नारायणपूर, हरिहरपुर, सोहगी बरवा आदि ग्रामों में जलस्तर भी बढ़ा। जलस्तर बढ़ने से प्रभावित ग्रामों और (कृषि कार्य करने गए नदी उस पार) फसे हुए लोगों हेतु किए जा रहे रेस्क्यू कार्यों का विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल संयुक्त रूप से जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जायजा लेने पहुंचे।  ग्राम वासियों तथा रेस्क्यू हुए लोगों से संवाद भी किया तथा उन्होंने अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लोग भी फंसे हुए हैं उन्हें तत्काल रेस्क्यू कर लिया जाए तथा सभी घरों को भी एक बार पुनः चेक कर लिया जाए या तलाशी ले लिया जाए जिससे कि कोई भी व्यक्ति छूट न पाए साथ ही साथ सभी बाढ़ राहत शिविर स्थल, शरणार्थी स्थल, तथा कम्युनिटी किचन को सक्रिय कर दिया जाए जिससे कि किसी प्रकार की कोई भी ग्राम वासियों को असुविधा न हो । पशुओं के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी ग्राम वा...

स्कूली वाहनों की जांच के लिए 8 जुलाई से चलेगा विशेष अभियान

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूली वाहनों की जांच अभियान 8 से 22 जुलाई तक चलाया जाएगा। उन्होंने स्कूली वाहन हेतु विनियमन के संबंध में बताया है कि स्कूली वाहन के रूप में संचालन हेतु अधिकृत होना आवश्यक है। स्कूली वाहन में अग्निशमन यंत्र एवं फर्स्ट एड बॉक्स अवश्य होना चाहिए।  सीएनजी सिंलिडर के ऊपर सीट का कोई उपबन्ध न हो, स्कूली वाहन में परिचर अवश्य हो तथा स्कूली बसों में आपातकालीन खिड़की, द्वार अवश्य होना आवश्यक है। स्कूल वाहन पीले रंग का हो एवं गति सीमा यंत्र लगा होना चाहिए, ताकि गति 40 किमी घंटा से अधिक न हो, वाहन फिटनेस के बिना स्कूली वाहनों का संचालन न किया जाए, वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए। स्कूल प्रबंधन हेतु विनियमन के लिए उन्होंने बताया है कि विद्यालय परिसर में ही बच्चे को चढ़ाने तथा उतार...

कटे बंधे का स्थलीय सत्यापन करने डीएम स्वयं उतरे 3 से 4 फीट गहरे पानी में

चित्र
कुशीनगर -आज प्रातः 8.30 बजे शुभम कुमार उपाध्याय निवासी भड़सर नारायण द्वारा दूरभाष पर जिलाधिकारी को यह अवगत कराया गया की ग्राम सभा भड़सर खास के पास स्थित मौन नाला का बंधा कट गया है, जिससे पूरा गांव और कृषकों के खेत जलमग्न हो गया है ।  दूरभाष पर मिली सूचना व शिकायतकर्ता की शिकायत का जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया। उसका स्थलीय सत्यापन व अवलोकन करने स्वयं जिलाधिकारी भड़सर खास ग्राम में पहुंचे। वहां पर अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता बाढ़खंड एवं सिंचाई खंड कुशीनगर एवं महाराजगंज से यथास्थिति की जानकारी ली,  जिस पर उनके द्वारा बताया गया की नहर कटी नहीं है ,अपितु पानी ओवरफ्लो होकर गांव में प्रवेश कर रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने लगभग 3 से 4 फीट गहरे पानी में स्वयं उतरकर कर लगभग 01 किलोमीटर पैदल चलते हुए मौन नाला के पास तक स्थलीय सत्यापन एवं निरीक्षण किया। पानी में घुसकर मौन नाला व नहर के कटे हुए बंधे के पास पहुंचे।  जहां पर पहले से ग्राम वासी नहर के कटे हुए बंधे को बांधने की कोशिश कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता के बाढ़ खंड एवं सिंचाई ख...

26.50 कुंतल सरकारी गेहूं के साथ दो को पकड़ा, डीएम नेहा शर्मा ने दिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश

गोंडा -जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की सक्रियता से 26.50 कुंतल गेहूं की कालाबाजारी करने की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस खाद्यान्न को मंडी में बेचने की कोशिश की जा रही थी।  फिलहाल खदान और उसे ले जाने में प्रयुक्त किए गए पिकअप वाहन को हिरासत में ले लिया गया है। अब, इसकी कालाबाजारी में संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।  वहीं, जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को इस मामले में  एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  मामला गुरुवार का है। इमलिया गुरुदयाल निवासी एक व्यक्ति ने जिला प्रशासन को बड़गांव पुलिस चौकी के आगे बहराइच रोड पर सार्वजनिक वितरण प्राणी के ट्रक से सरकारी खाद्यान्न उतार कर पिकप पर लादकर मंडी में बेचने के लिए ले जाने के संबंध में सूचना दी।  जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी और उनकी टीम हरकत में आई। पूर्ति निरीक्षकों की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सूचना देने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह सुबह 6: ...

भगवान बुद्ध से जुड़े पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस कर रही है राज्य सरकार -जयवीर सिंह

चित्र
लखनऊ: भगवान बुद्ध के अंतिम विश्राम स्थल के रूप में बौद्ध सर्किट के अंतर्गत कुशीनगर का महत्वपूर्ण स्थान है। कुशीनगर में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों के भ्रमण के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी श्रद्धालु कुशीनगर पहुंचते हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार कुशीनगर में प्रो-पूअर परियोजना के तहत लगभग 18 करोड़ रूपये की लागत से पर्यटक सुविधाओं का विकास किया है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं को कुशीनगर आकर्षित करना है। यह जानकारी आज यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रो-पुअर परियोजना का उद्देश्य न केवल पर्यटन के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है बल्कि रोजगार के अवसर पैदा करके स्थानीय निवासियों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को ऊपर उठाना भी है। इसी क्रम में दुनिया भर के बौद्ध तीर्थयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य होने के नाते कुशीनगर को इस विकास परियोजना में चयनित किया गया था। पर्यटन मंत्री ने बताया कि लगभग 5.62 करोड़ रुपये से राही पथिक निवास का उच्चीकरण व पर्यटक सूचना केंद्र का कार्य कराया गया। यहां पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई ...

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर CBI को दिल्ली HC का नोटिस

 दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया। मामले की सुनवाई जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की अध्यक्षता वाली बेंच ने की। कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है।  केजरीवाल ने कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी को सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने ट्रायल कोर्ट के 26 जून के आदेश को भी चुनौती दी, जिसके द्वारा उन्हें तीन दिनों के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया गया था।  29 जून को, ट्रायल कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसमें कहा गया था कि उनका नाम मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में सामने आया है और चूंकि जांच अभी भी जारी है, इसलिए उनसे आगे हिरासत में पूछत...

गिरिजा कुण्ड के जीर्णाेद्धार कार्य शीघ्र संपन्न होगा

चित्र
अयोध्या -जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के साथ ही विभिन्न ग्रंथों में उल्लिखित कुंडों, भवनों, मठ-मंदिरों आदि को चरणबद्ध तरीके से संजोने-संवारने हेतु जीर्णाेद्धार एवं जन सुविधाओं का विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।  इस क्रम में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर जनौरा गांव में स्थित मंत्रेश्वर महादेव मंदिर के ठीक सामने स्थित गिरिजा कुण्ड के जीर्णाेद्धार एवं वहां पर पर्यटन सुविधाओं के विकास का 85 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। यहां पर गेट, स्तम्भ, छतरी, सीढ़ियों पर पत्थर लगाने के उपरांत वायरिंग का कार्य शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि यहां पर आगंतुकों हेतु बनाये जा रहे विश्राम गृह के साथ ही इण्टरप्रिटेशन वॉल, बाउण्ड्रीवाल, पाथ वे, फ्लोरिंग एवं लाइटिंग का कार्य अंतिम चरण में है। इस पौराणिक कुण्ड पर उक्त कार्याें के होने से कुण्ड की भव्यता पुनः परिलक्षित होने लगी है। ऐसी मान्यता है कि मन्त्रेश्वर जी के दर्शन-पूजन से पूर्व श्रद्धालु गिरिजा कुण्ड में स्नान करते हैं तथा 14 कोसी परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालु भी इस कुण्ड में...

सलमान खान को सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या करने साजिश रची

मुंबई -बिश्नोई गैंग फिल्म स्टार सलमान खान को मारने की साजिश कई महीनों से रच रहा था। नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान मामले में चार्जशीट फाइल कर दी है। 350 पन्नों की इस चार्जशीट में अनेक चैंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जैसे सलमान खान का पीछा बीते कई महीनों से किया जा रहा था। गौरतलब है कि ईद के एक दिन पहले सलमान खान के अपार्टमेंट जो गोलियां चलाई गई उसकी जिम्मेदारी लारेंस गैंग ने ले ली है। सलमान को मारने के लिए बिश्नोई का दो अलग-अलग ग्रुप एक्टिव था जिसमें एक ग्रुप मुंबई वाली फायरिंग में था। दूसरा ग्रुप नवी मुंबई का था जिसकी चार्जशीट फाइल की गई. बहरहाल नवी मुंबई के इस केस में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने ऐसी चाल चली की खुद बिश्नोई भी हैरान होगा। पुलिस ने अपने ही एक आदमी को बिश्नोई के गैंग में शामिल करवा दिया और महीनों उसे विश्वास में लेकर उस पुलिस के मुखबिर ने हर खबर पुलिस तक पहुंचाई। जब पूरा पुख्ता हो गया तो पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी शुरू की। चार्जशीट की विस्तृत जानकारी अभिनेता सलमान खान की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान से AK-47 राइफलें मंगवाई थीं। पनवेल पुलिस की चार्जश...

सुबह 09.00 बजे से 07:00 बजे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी

देवरिया -कल उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 kv रामलीला मैदान उपकेंद्र पर जर्जर पैनल को बदलने का कार्य कराने के लिए सुबह 09.00 बजे से 07:00 बजे तक रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद से निकलने वाले रेलवे, भुजौली , विकास भवन, सुरज टॉकीज,हनुमान मंदिर ,टाउन फीडर का शट डाउन ( सप्लाई बंद रहेगी ) रहेगा | संबंधित फीडर के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने  सभी जरूरी कार्य पानी भरना आदि समय से कर लें।