कारागार से पेशी पर आये बन्दियों को एलएडीसी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में किया गया जागरुक

कुशीनगर -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के नेतृत्व में आज चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल नरेन्द्र कुमार मिश्र, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल राकेश कुमार मिश्र, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल कमर जहाँ ने जनपद कारागार से न्यायालय में तारीख पर आये बन्दियों से मुलाकात किया।

इस दौरान बन्दियों से उनके मामले / मुकदमें से सम्बन्धित समस्त जानकारी ली गई तथा उन्हें जेल में मिलने वाली सुविधाओं तथा उन्हे अपने मुकदमें की पैरवी में हो रही दिक्कतों के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया।

उन्हे जानकरी देते हुए शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर एवं एलएडीसी से कोई भी बन्दी निःशुल्क विधिक सहायता व अपने मुकदमें की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है, जिसके लिए मात्र एक सामान्य प्रार्थना-पत्र देने की आवश्यकता होती है।

जेल से आये हुए बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और उन्हें एलएडीसी द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं के बारें में जानकारी दी गई तथा न्यायालय परिसर में स्थापित लॉकअप का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर बन्दी, उनके अधिवक्ता और काफी संख्या में वादकारी आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य